Monday, September 9, 2024
Homeदेश-समाजAAP नेता और कॉमेडियन ख्याली पर जयपुर में रेप का केस, पीड़िता ने कहा-...

AAP नेता और कॉमेडियन ख्याली पर जयपुर में रेप का केस, पीड़िता ने कहा- काम दिलाने के बहाने बुलाकर की जबर्दस्ती

ख्याली ने ​आरोप लगाने वाली महिला और उसकी सहेली को ब्लैकमेलर बताया है। कहा है कि ब्लैकमेलिंग गिरोह के खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है।

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और कॉमेडियन ख्याली पर राजस्थान के जयपुर में रेप का केस दर्ज किया गया है। 28 साल की पीड़ित महिला के मुताबिक ख्याली ने उसे और उसकी सहेली को काम दिलाने के बहाने होटल में मिलने बुलाया था। यहाँ पहले उसके साथ छेड़खानी की गई और सहेली के कमरे से निकलने के बाद आप नेता ने जबरदस्ती की। इस संबंध में जयपुर के मानसरोवर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है। वह नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी सिलसिले में महिला 9 मार्च 2023 को जयपुर के शास्त्री नगर अपनी सहेली के घर पहुँची। सहेली ने उसे ख्याली के 12 मार्च को होने वाले एक शो की जानकारी दी। सहेली ने उसे बताया कि वह आप नेता से मिलने जाने वाली है। यदि वह चाहे तो साथ चल सकती है हो सकता है कि नौकरी की बात भी बन जाए।

पीड़िता को बताया गया कि ख्याली एक शो के लिए राजस्थानी बोलने वाली लड़कियों की तलाश कर रहा है। साथ ही करण जौहर की फिल्म ‘रोला’ में भी काम दिला सकता है। पीड़िता सहेली के साथ ख्याली से मिलने के लिए तैयार हो गई। पीड़िता के अनुसार 11 मार्च को काम की बात करने के लिए दोनों को मानसरोवर स्थित होटल कृष्णा प्राइड बुलाया गया था। होटल में उनके नाम पर कमरा भी बुक किया गया था। होटल पहुँचने के बाद ख्याली ने कहा कि वह अपने दोस्त की शादी में जा रहा है लौटने के बाद बात होगी।

रिपोर्टों के मुताबिक ख्याली अपने दोस्त की शादी में चला गया। इधर होटल के कमरे में दोनों ख्याली का इंतजार करते रहे। पीड़िता के अनुसार कुछ घंटों बाद ख्याली नशे की हालत में होटल पहुँचा। उसने दोनों को जबरन बीयर पिलाने की कोशिश की। दोनों ने इनकार कर दिया। रात के खाने के बाद पीड़िता की सहेली अपने पति से फोन पर बात करने के लिए कमरे से बाहर चली गई।

आरोपों के अनुसार सहेली के बाहर जाते ही ख्याली ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता कमरे से बाहर निकली और अपनी सहेली से मिली। दोनों की ख्याली के साथ कहासुनी भी हुई। आरोप है कि ख्याली ने पीड़िता और उसकी सहेली को जान से मरवाने की भी धमकी दी। वहीं ख्याली ने दोनों महिलाओं को ब्लैकमेलर बताया है। कहा है कि ब्लैकमेलिंग गिरोह के खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सबकी हो भागीदारी, विदेशी पैसे पर लगे रोक… इन 9 सुझावों पर गौर कर वक्फ बिल को प्रभावी बना सकती है JPC, इसके बिना...

नए वक्फ बिल में व्यवस्था की जानी चाहिए कि कोई भी सम्पत्ति ऐसे ही वक्फ ना घोषित कर दी जाए, इसके लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाए।

कोलकाता के अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद कर दी हत्या, पर बंगाल पुलिस सबूत दबाने में लगी रही: पीड़ित परिजनों का दावा,...

पिता ने प्रदर्शनकारियों से कहा, "कृपया मेरे साथ तब तक रहें जब तक कोई सॉल्यूशन न निकले। आपकी आवाजें हमें मजबूत करती हैं। आप घटना के बाद बिखर गए थे।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -