Thursday, July 10, 2025
Homeदेश-समाजकहीं चले लाठी-डंडे तो कहीं गाड़ियों में तोड़फोड़… BJP नेता को भी मारा: मुहर्रम...

कहीं चले लाठी-डंडे तो कहीं गाड़ियों में तोड़फोड़… BJP नेता को भी मारा: मुहर्रम में जुलूस के नाम पर कुंभलगढ़ से लेकर कोलकाता तक हिंसा

राजस्थान के राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ किले में मुहर्रम जुलूस की अनुमति के लिए मुस्लिम अड़े हुए हैं। वहीं, हिंदू संगठन और व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं। रायबरेली में मुहर्रम जुलूस में जमकर विवाद हुआ।

देशभर में मुहर्रम के जुलूस निकाले जा रहे हैं। इन जुलूसों को लेकर अब विवाद सामने आ रहे हैं। कई जगहों पर मारपीट की घटनाएँ हुई हैं। कुछ जगहों पर मनमानी अनुमति माँगने और गाली-गलौच की शिकायतें मिली हैं। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

राजस्थान के राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ किले में मुहर्रम के जुलूस की अनुमति को लेकर पाँच दिनों से विवाद चल रहा है। मुस्लिम संगठन मुहर्रम का जुलूस निकालने पर अड़े हैं, वहीं हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं।

हिंदू संगठनों का कहना है कि अगर हनुमान जयंती और महाराणा प्रताप जयंती पर किले में जाने की अनुमति नहीं मिलती तो मुहर्रम पर भी ताजियों को अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

05 जुलाई 2025 को हिंदू संगठनों और व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात है।

यूपी के रायबरेली में हिंसा

यूपी के रायबरेली के कुढ़ा गाँव में शुक्रवार (04 जुलाई 2025) रात बिना अनुमति से निकाले गए मुहर्रम के जुलूस के दौरान जमकर विवाद हुआ था। घरों के बाहर से जुलूस निकाला जा रहा था। इसमें शामिल लोगों ने आपत्तिजनक नारेबाजी भी की। लोगों ने विरोध किया तो मुस्लिम लोग उग्र हो गए और हिंसा शुरू कर दी।

उन्होंने लाठी-डंडों और हथियारों से हमला किया। उपद्रवियों ने 4 बाइक, एक ऑटो और एक ट्रैक्टर तोड़ डाले। पुलिस ने पूरे फाजिल गाँव निवासी साजिद अली, सोनू, फूलबाबू, अट्टू, अमरोज, शब्बीर समेत 150 लोगों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

कुंडा में राजा भैया के पिता नजरबंद

मुहर्रम से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी के कुंडा में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह समते 13 लोगों को नजरबंद किया गया।

उन्हें शनिवार (05 जुलाई 2025) सुबह 5 बजे से लेकर रविवार (06 जुलाई 2025) रात 9 बजे तक हाउस अरेस्ट किया गया है। कुंडा प्रशासन साल 2016 से यह कार्रवाई कर रहा है।

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा जाँच

मुहर्रम के मद्देनजर RPF, GRP और LIU की टीमों ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच की। आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर डेमू ट्रेन नंबर 75117 में यात्रियों के सामान और संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली गई।

सुरक्षाबलों ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की और यात्रियों से किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत देने की अपील की है।

महाराजगंज में बीजेपी नेता से मारपीट

यूपी के महाराजगंज में मुहर्रम के जुलूस के दौरान बीजेपी नेता शिवभूषण चौबे से मारपीट की गई। घर लौटते समय जुलूस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज कर हाथापाई की।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने बीजेपी नेता को सुरक्षित निकाला और तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

फिलीस्तीन की टीशर्ट पहने दिखे इस्लामी कट्टरपंथी

इसके अलावा पहले श्रीनगर से मामला सामने आया था कि मोहर्रम जुलूस के नाम पर फिलीस्तीन के झंडे लेकर घूमते लोग देखे गए हैं लेकिन अब खबर है कि देवरिया में भी जुलूस के नाम पर एक कट्टरपंथी जुलूस में फिलीस्तीन की टीशर्ट पहने नजर आया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

आजमगढ़ में जुलूस में आपस में भिड़े मुस्लिम

आजमगढ़ के भुजी गाँव में मुहर्रम जुलूस के दौरान मुस्लिम युवक आपस में भिड़ गए। एक तरफ शहाबुद्दीन और दूसरी तरफ साहिल, समीर उर्फ सद्दाम, महबूब, साजिद, सोनू उर्फ शेर अली, अफजल और अज्ञात लोगों के बीच लाठी-डंडे चले और धारदार हथियारों से वार किया गया। इसमें 7 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस का कहना है कि एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी के बाद विवाद शुरू हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर विवाद शांत कराया। शहाबुद्दीन की शिकायत के बाद मामले में दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिंसा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कोलकाता में सियालदह रेलवे स्टेशन पर खूनी संघर्ष

कोलकाता के सियालदह रेलवे स्टेशन पर कई मुस्लिम युवक तलवारों से लैस होकर लोकल ट्रेन में चढ़ गए। उन्होंने हथियार लहराते हुए एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के वीडियो में व्यक्ति को खून से लथपथ देखा जा सकता है। वहीं, रेलवे स्टेशन पर भी जगह-जगह खून पड़ा दिखा।

यह घटना मुहर्रम से पहले हुई, जिसमें शिया मुसलमान कर्बला की लड़ाई की याद में तलवारें और अन्य घातक हथियार लहराते हैं।

यह पहली बार नहीं है जब ऐसी स्थिति देखी गई हो। मुहर्रम में हर साल खून-खराबा और पथराव की खबरें सामने आती हैं। हिंदू त्योहार को भी मुस्लिमों की उग्र भीड़ निशाना बनाती है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

पूजा राणा
पूजा राणाhttps://hindi.opindia.com/
एक मामूली लड़की! असलियत से वाकिफ होने की खोज में

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

BRICS में घुसने का तुर्की का सपना भारत-चीन ने तोड़ा, ‘खलीफा’ बनने के सपने हुए चूर: पाकिस्तान से गलबहियाँ-उइगर का समर्थन बना कारण

भारत और चीन के विरोध के चलते तुर्की को BRICS में जगह नहीं मिली। इसके पीछे कश्मीर, उइगर और पाकिस्तान से जुड़े विवाद प्रमुख कारण हैं।

किशनगंज में 1 महीने में आते थे 25 हजार आवेदन, अब 1 सप्ताह में ही आए 1.27 लाख: क्या घुसपैठियों को बचाने के लिए...

बिहार में जबसे वोटर लिस्ट वेरीफिकेशन चालू हुआ है तब से किशनगंज में निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की संख्या 5-6 गुना बढ़ गई है।
- विज्ञापन -