इंडियाज गॉट लैटेंट शो चलाने वाले कॉमेडियन समय रैना पर सुप्रीम कोर्ट भड़क गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि समय रैना ‘ओवरस्मार्ट’ बन रहे हैं। कोर्ट ने यह टिप्पणियाँ समय रैना के शो पर हुए विवाद के बारे में चल रहे केस में की हैं। समय रैना ने शो पर हुए विवाद और अश्लील टिप्पणियों के बाद कनाडा में कुछ टिप्पणियाँ की थी।
सुप्रीम कोर्ट में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुनवाई सोमवार (3 मार्च, 2025) को हुई। इस दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “ये युवा और ओवरस्मार्ट लोग सोचते हैं कि वे इस मामले में बहुत कुछ जानते हैं…इनमें से एक कनाडा गया और इस सुनवाई के बारे में बात की।”
जस्टिस सूर्यकांत विवाद के बाद समय रैना द्वारा कनाडा में की गई टिप्पणियों को लेकर बोल रहे थे। दरअसल समय रैना ने कनाडा में कहा था, “मेरा समय जरूर खराब है लेकिन याद रखना कि मैं खुद समय हूँ।” उन्होंने कनाडा में उनका शो देखने आई जनता को मजाकिया अंदाज में वकील की फीस का इंतजाम करने के लिए धन्यवाद भी दिया था।
जस्टिस सूर्यकांत ने चेतावनी देते हुए कहा, “ये लोग नहीं जानते कि सुप्रीम कोर्ट का क्षेत्राधिकार कहाँ तक है… सुधर जाओ वरना हम जानते हैं कि आपसे कैसे निपटना है।” कोर्ट ने कहा कि ये लोग युवा हैं इसलिए कोई एक्शन नहीं ले रहे।
इसी सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को उनका पॉडकास्ट चलाने की इजाजत दे दी। इससे पहले इस पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस काम पर 280 लोग निर्भर हैं ऐसे में इसे दोबारा चालू करने की अनुमति दी जाती है।
सुप्रीम कोर्ट ने इलाहबादिया से कहा है कि वह अपने शो में शुचिता बनाए रखें और ऐसा कंटेंट रखें जिसे सभी आयुवर्ग के लोग देख सकें। गौरतलब है कि समय के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में रणवीर ने एक अश्लील कमेंट किया था जिसके बाद इसकी क्लिप वायरल हो गई थी।
इसके बाद मुंबई और असम में समय तथा रणवीर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी। हालाँकि, उनकी गिरफ्तारी पर रोक लग गई थी। उनके खिलाफ कई जगह प्रदर्शन भी हुए थे। समय रैना ने यह शो यूट्यूब से भी हटा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी पहली सुनवाई में उनको काफी लताड़ा था।