Friday, May 3, 2024
Homeदेश-समाजमेरा शाकिब ऐसा नहीं है… अब फंदे पर लटकी मिली पिंकी: जिम में मुलाकात,...

मेरा शाकिब ऐसा नहीं है… अब फंदे पर लटकी मिली पिंकी: जिम में मुलाकात, फिर लिव-इन रिलेशन, परिजन बोले- अब्बा ने सुसाइड के लिए किया मजबूर

शाकिब का मूल काम दिल्ली के गाजीपुर में डेयरी का है। दर्ज FIR पर राजू गुप्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर चोटें आईं तो वो उस हिसाब से शाकिब कर कार्रवाई करवाएँगे। दूसरा आरोपित शाकिब का अब्बा मुस्तफा खान फिलहाल अभी नहीं पकड़ा गया है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में गुरुवार (31 अगस्त 2023) को पिंकी गुप्ता नाम की एक लड़की की फाँसी पर लटकती लाश मिली है। मृतका पिंकी के परिजनों का कहना है कि वह शाकिब नाम के लड़के के साथ लगभग 4 वर्षों से लिव-इन रिलेशन में रहती थी। मृतका और आरोपित की पहचान एक जिम में हुई थी। पिंकी के परिवार वालों ने शाकिब पर अपनी बेटी की हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला गाजियाबद के कौशाम्बी थाने का है। यहाँ वैशाली इलाके में रहने वाले राजू गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी 23 वर्षीया बहन पिंकी वैशाली सेक्टर 3 में रहती थी। पिंकी लगभग 4 वर्षों से गाजीपुर निवासी शाकिब से लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि शाकिब उनकी बहन को आए दिन न सिर्फ प्रताड़ना देता था, बल्कि आत्महत्या के लिए भी उकसाता था।

कुछ दिन पहले ही पिंकी ने अपने घर वालों को बताया था कि शाकिब और उसके अब्बा मुस्तफा खान उशे आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं। मुस्तफा पर आरोप है कि उसने पिंकी पर अपने बेटे को छोड़ने का दबाव बनाया था। राजू गुप्ता का कहा कि उनकी बहन ने 31 अगस्त की रात लगभग 10:30 बजे पँखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।

पुलिस ने राजू गुप्ता की तहरीर पर शाकिब और मुस्तफा खान के खिलाफ इंडियन पीनल कोड- IPC की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत FIR दर्ज कर ली है। इस मामले पर जानकारी देते हुए ACP इंदिरापुरम ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना 31 अगस्त को रात 11 से 11:30 के बीच मिली।

उन्होंने कहा कि सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे की तलाशी के तौर पुलिस को मृतका की एक डायरी मिली है। पिंकी साल 2021 से इस डायरी को मेंटेन कर रही थी। डायरी में कई पन्ने लिखे हुए हैं, जिसे पुलिस पढ़ कर जाँच कर रही है। वहीं, मुख्य आरोपित शाकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऑपइंडिया ने शिकायतकर्ता राजू गुप्ता से इस मामले में बात की। राजू गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन कौशाम्बी के शॉप्रिक्स मॉल स्थित जिस रेड रॉक्स जिम में नौकरी करती थी, वहाँ शाकिब एक्सरसाइज करने आता था। यही पर दोनों की जान-पहचान हुई थी, जो बाद में लिव इन रिलेशनशिप तक पहुँच गई।

शाकिब का मूल काम दिल्ली के गाजीपुर में डेयरी का है। दर्ज FIR पर राजू गुप्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर चोटें आईं तो वो उस हिसाब से शाकिब कर कार्रवाई करवाएँगे। दूसरा आरोपित शाकिब का अब्बा मुस्तफा खान फिलहाल अभी नहीं पकड़ा गया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CAA विरोधी प्रदर्शन में हिंसा भड़काने के लिए NewsClick ने चीन के पैसे का किया इस्तेमाल, अमेरिका के रास्ते तीस्ता सीतलवाड़ को मिला पैसा:...

गवाहों ने बताया है कि दिल्ली के हिंदू-विरोधी दंगों में इस्तेमाल किए गए हथियारों को खरीदने के लिए न्यूजक्लिक के माध्यम से चीनी पैसों का इस्तेमाल किया गया।

TV पर प्रोपेगेंडा लेकर बैठे थे राजदीप सरदेसाई, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने निकाल दी हवा: कहा- ये आपकी कल्पना, विपक्ष की मदद की...

राजदीप सरदेसाई बिना फैक्ट्स जाने सिर्फ विपक्ष के सवालों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछे जा रहे थे। ऐसे में पूर्व सीईसी ने उनकी सारी बात सुनी और ऑऩ टीवी उन्हें लताड़ा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -