Monday, June 9, 2025
Homeदेश-समाजपुजारी की प्लेट में दक्षिणा वाले सिक्के भी सरकार के, मंदिर में आया एक-एक...

पुजारी की प्लेट में दक्षिणा वाले सिक्के भी सरकार के, मंदिर में आया एक-एक रुपया सरकारी खजाने में जमा करवाओ: तमिलनाडु सरकार, बवाल के बाद आदेश वापस

तमिलनाडु सरकार के आदेश में कहा गया कि पुजारी सरकार से सैलरी पाते हैं इसलिए मंदिर के भीतर आया हर दान सरकारी खजाने में जमा करवाया जाना चाहिए। इस आदेश में पुजारियों की गतिवधियों पर नजर रखने का निर्देश भी मंदिर के गार्ड को दिया गया था।

तमिलनाडु सरकार ने एक आदेश में कहा है कि मंदिर के पुजारी अपनी प्लेट में आने वाले सिक्कों को भी सरकारी खजाने में जमा करवाएँ। सरकारी आदेश में मंदिर के सुरक्षाकर्मियों को पुजारियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध किया है। बवाल के बाद सरकार ने आदेश वापस लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ प्रबन्धन विभाग (HR&CE) ने 7 फरवरी, 2025 को एक आदेश जारी किया। आदेश विभाग की मदुरई शाखा ने धन्दायुथापानी मंदिर को जारी किया। इस आदेश में लिखा गया कि पुजारियों को उनकी प्लेट पे चढ़ाया गया एक भी रुपया नहीं लेना चाहिए।

आदेश में कहा गया कि पुजारी सरकार से सैलरी पाते हैं इसलिए मंदिर के भीतर आया हर दान सरकारी खजाने में जमा करवाया जाना चाहिए। इस आदेश में पुजारियों की गतिवधियों पर नजर रखने का निर्देश मंदिर के गार्ड को दिया गया था। अब इसको लेकर हिन्दू संगठन, हिन्दू तमिलार काची (HTK) ने विरोध जताया है। उन्होंने इसे बेहूदा करार दिया है।

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में HTK के एक पदाधिकारी ने कहा, “यह नोटिस बेतुका और निंदनीय है। मंदिर के पुजारियों की थाली में आमतौर पर भक्त ₹1 या ₹5 तक के सिक्के चढ़ाते हैं, यह उस इलाके और वहाँ के स्थानीय रीति रिवाजों के अनुसार चढ़ाए जाते हैं।”

HTK ने कहा कि सिक्के भगवान के प्रति श्रद्धा और आभार प्रकट करने के लिए चढ़ाए जाते हैं और HR&CE का इस छोटे चढ़ावे के पीछे पड़ना गलत है, वह इस मामले का विरोध करेंगे। उन्होंने इस मामले में लड़ाई को कोर्ट तक ले जाने का ऐलान किया है।

वहीं भारी विरोध के चलते HR&CE विभाग ने यह नोटिस वापस ले लिया है। विभाग ने कहा है कि मंदिर के ट्रस्टी से बातचीत किए बिना ही यह नोटिस जारी कर दिया गया था। अब विभाग ने कहा है कि नया आदेश जारी करने की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि पुजारी लगातार पैसा जमा करते आए हैं ।

पुजारियों के खिलाफ कार्रवाई का ऐसा कोई यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले अप्रैल, 2024 में मंदिर के भीतर आए कुछ रूपए लेने के आरोप में 4 पुजारियों को तमिलनाडु की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था। इन पर भी थाली में चढ़ाए गए पैसे लेने का आरोप लगा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हड़प्पा से भी 5000 साल पहले बस चुका था कच्छ, रहने वाले समुद्र से जुटाते थे खाना: शंख-सीप पर हुई नई रिसर्च से आया...

एक रिसर्च में सामने आया है कि गुजरात के कच्छ में इंसानों की मौजूदगी हड़प्पा सभ्यता से लगभग 5,000 साल पहले भी थी।

50 का बनाया टारगेट, 23 लड़कियों को फँसाया… इमरान ने वीडियो भी वायरल किए: हिन्दू नाम रख बनाता था निशाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में इमरान ने 23 हिंदू लड़कियों को फँसाया और उनके अश्लील वीडियो बनाए। उसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- विज्ञापन -