Thursday, June 5, 2025
Homeदेश-समाजलग्जरी गाड़ियाँ, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट-बार, कोठी-जमीन… UP से लेकर देहरादून तक फैला है एक...

लग्जरी गाड़ियाँ, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट-बार, कोठी-जमीन… UP से लेकर देहरादून तक फैला है एक MY जोड़े का करप्शन: जानिए कौन हैं इंस्पेक्टर नरगिस खान, क्या है सपा से कनेक्शन

एंटी करप्शन विभाग के मुताबिक, नरगिस खान को महँगी गाड़ियों का बहुत शौक है। नरगिस के पास BMW, मर्सिडीज, रेंज रोवर और थार जैसी गाड़ियाँ मौजूद हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ₹3 करोड़ बताई जा रही है। नरगिस के पति के पास भी 3 पेट्रोल और डीजल टैंकर के साथ 7 मोबाइल टैंकर हैं, जिनकी कीमत भी करीब ₹3 करोड़ बताई जा रही है।

यूपी पुलिस की एक इंस्पेक्टर नरगिस खान जो कभी मेरठ में महिला थाना प्रभारी थीं, आजकल अपनी ढेर सारी संपत्ति और पुराने विवादों को लेकर खूब चर्चा में हैं। एंटी करप्शन विभाग की जाँच में पता चला है कि उनकी और पति सुरेश कुमार यादव की संपत्ति उनकी कमाई से दोगुनी है, और ये सब करोड़ों में है। नरगिस खान का नाम पहले भी कई बड़े विवादों से जुड़ा रहा है। नरगिस को एक नाबालिग बच्ची को गलत तरीके से सौंपने के मामले में निलंबित भी किया जा चुका है।

‘सपा’ से कनेक्शन

नरगिस खान का पुलिस महकमे में हमेशा से अच्छा-खासा दबदबा रहा है। मेरठ में 10 साल पहले जब वो महिला थाना प्रभारी थीं, तब की बातें आज भी पुलिसकर्मी बताते हैं। नरगिस ने एक बार नाबालिग बच्ची को गलत तरीके से किसी को सौंपा था, जिसके बाद DIG लक्ष्मी सिंह ने नरगिस को सस्पेंड कर दिया था।

यूपी में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी, उस दौरान इंस्पेक्टर नरगिस खान की तूती बोलती थी। नरगिस ने कई बार अपने पति सुरेश कुमार यादव को सपा नेता शिवपाल यादव का OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) बताकर भी अफसरों और नेताओं पर रौब जमाया है।

नरगिस खान के घर शिवपाल यादव आया-जाया करते है, जिसके बाद उनका रुतबा और अधिक बढ़ गया था। नरगिस के पति सुरेश कुमार यादव खुद एक शराब कारोबारी हैं और मेरठ में उनका एक ‘नंदिनी बार’ भी है।

सपा सरकार के कार्यकाल में नरगिस खान कई मुख्य थानों की प्रभारी भी रही हैं। नरगिस ने मेरठ और आसपास के जिलों में करीब 23 सालों तक काम किया। नरगिस की तैनाती और काम करने का तरीका पहले भी सवालों के घेरे में रहा है।

महँगी गाड़ियों का शौक

एंटी करप्शन विभाग के मुताबिक, नरगिस खान को महँगी गाड़ियों का बहुत शौक है। नरगिस के पास BMW, मर्सिडीज, रेंज रोवर और थार जैसी गाड़ियाँ मौजूद हैं, जिनकी कुल कीमत करीब ₹3 करोड़ बताई जा रही है।

नरगिस के पति के पास भी 3 पेट्रोल और डीजल टैंकर के साथ 7 मोबाइल टैंकर हैं, जिनकी कीमत भी करीब ₹3 करोड़ बताई जा रही है।

पति की हालिया गिरफ्तारी

नरगिस खान और उनके पति सुरेश पहले भी विवादों में रहे हैं। साल 2021 में उन्हें लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था। उन पर गाजियाबाद के कविनगर थाने में डिप्टी लेबर कमिश्नर कार्यालय से करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप था। इसके अलावा भी पति-पत्नी पर कई आरोप लगे और पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए।

हाल ही में, नरगिस के पति सुरेश को एक भाई की हत्या के मामले में कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसकी पैरवी खुद नरगिस खान कर रही थीं। शिकायतकर्ता उमा ने बताया है कि नरगिस खान 1990 बैच की दरोगा रही हैं और 1994-95 में बुलंदशहर में पोस्टिंग के दौरान वे सुरेश के संपर्क में आई थीं, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

करोड़ों की संपत्ति का भंड़ाफोड़

जाँच एजेंसियों ने इंस्पेक्टर नरगिस के बैंक खातों और लेन-देन की जाँच की है। इसमें नरगिस की संपत्ति उनकी आय से दोगुनी मिली है। नरगिस ने अपने पति के नाम पर कई अचल संपत्तियाँ भी खरीदी हैं, जिनमें मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, बरेली, लखनऊ, कानपुर देहात और देहरादून में बेशकीमती कोठियाँ, प्लॉट, दुकानें, बार, रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप शामिल हैं। इन सभी संपत्तियों की अनुमानित कीमत करोड़ों में है।

अकेले मेरठ में करीब ₹20 करोड़, अमरोहा में ₹10 करोड़ का एक प्लॉट है। इसके अलावा, कानपुर देहात में ₹9 करोड़ की एक और संपत्ति है, जो अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के नाम पर ‘अवैधानिक’ तरीके से खरीदी गई बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, नरगिस खान ने ₹7 करोड़ की जमीन अपने बेटे वेदांत और पति के नाम पर खरीदी है, और करोड़ों की बेनामी संपत्ति भी उनके पति के नाम पर होने का शक जताया जा रहा है।

यह मामला अब पुलिस विभाग में बड़े सवाल खड़े कर रहा है कि एक इंस्पेक्टर के पास इतनी संपत्ति कैसे आई और उनके विवादित अतीत के बावजूद उन्हें लगातार अहम पदों पर क्यों रखा गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘घर लाकर 12 साल की बच्ची का चंद्रशेखर ने किया शोषण’: वाल्मीकि समाज की लड़की ने ‘भीम आर्मी’ संस्थापक की खोली पोल, कहा- मुझे...

रोहिणी ने ‘रावण’ को छल-कपट-षड्यंत्र वाला व्यक्ति करार देते हुए आरोप लगाया कि वो कभी दलित समाज का नेता नहीं बन सकता।

पहले सोशल मीडिया पर बने ‘वोक-लिबरल’, किया फिलिस्तीन का समर्थन: अब अमेरिकी वीजा लेने को पोस्ट डिलीट कर रहे भारतीय छात्र, ट्रंप ने किया...

अमेरिकी वीज़ा अप्लाई करने के लिए भारतीय छात्र अपने सोशल मीडिया से ऐसे पोस्ट हटा रहे हैं, जो उनके वीज़ा रद्द होने का कारण बन सकता है।
- विज्ञापन -