Friday, May 3, 2024
Homeदेश-समाजनिकाह से इनकार करने पर हुसैन ने छात्रा को मार डाला, सूटकेस में लाश...

निकाह से इनकार करने पर हुसैन ने छात्रा को मार डाला, सूटकेस में लाश डाल गंग नहर में जा रहा था फेंकने: Video वायरल

मृतका का नाम रमसा है। वह हरिद्वार जिले के ही मंगलौर की रहने वाली थी तथा बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी। आरोपित और मृतका दूर के रिश्तेदार बताए जाते हैं।

उत्तराखंड में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो एक लड़की की हत्या के बाद उसकी लाश सूटकेस में डालकर गंग नहर में फेंकने जा रहा था। घटना रुड़की के कलियर की है। गुरुवार (24 मार्च 2022) को जब गुलजेब हुसैन होटल से सूटकेस लेकर निकला तो कर्मचारियों को उस पर शक हुआ। सूटकेस खोलने पर उस लड़की की लाश मिली, जिसके साथ वह होटल में आया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

पुलिस ने एक बयान में बताया है कि 24 मार्च को गुलजेब मृतक लड़की के साथ साबरी होटल में आया था। लड़की उसकी गर्लफ्रेंड थी। गुलजेब उससे निकाह करना चाहता था। लेकिन लड़की के घर वाले इसके लिए राजी नहीं थे। लड़की ने भी गुलजेब को अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर निकाह करने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्से में आकर गुलजेब ने उसकी हत्या कर दी।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के दिन शाम लगभग 5 बजे गुलजेब और युवती होटल में आए थे। लगभग 3 घंटे बाद गुलजेब होटल से एक भारी सूटकेस उठाकर जाने लगा। सूटकेस उठाने में उसे दिक्कत हो रही थी, जिससे होटल स्टाफ को शक हुआ। थोड़ी ही देर में आसपास के लोग जमा हो गए। सूटकेस खुलवाया गया तो अंदर लड़की की लाश मिली। इसके बाद उसे पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लोगों ने आरोपित को जमीन पर बिठा रखा है। वो बार-बार उठने की कोशिश करता है तो उसको पुलिस आने की बात कहकर डाँटा जा रहा। लोगों को वह अपना नाम अयान और मेवड़ गाँव का रहने वाला बताता है। सूटकेस में बंद मृतका को लाल रंग के कपड़ों में वीडियो में देखा जा सकता है।

हिरासत में लिए जाने के बाद उसकी पहचान गुलजेब के तौर पर हुई। वह हरिद्वार के ज्वालापुर का रहने वाला है। मृतका का नाम रमसा है। वह हरिद्वार जिले के ही मंगलौर की रहने वाली थी तथा बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी। मृतका के पिता राशिद के अनुसार उनके घर में शादी समारोह था। फिर भी आरोपित उनकी बेटी को आपने साथ ले गया। आरोपित और मृतका दूर के रिश्तेदार बताए जाते हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने अपनी फर्जी ID कार्ड होटल में जमा किया था। उसमें उसका नाम काजल दर्ज था। पुलिस को होटल के बाहर एक स्कूटी भी मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों इसी स्कूटी से आए थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CAA विरोधी प्रदर्शन में हिंसा भड़काने के लिए NewsClick ने चीन के पैसे का किया इस्तेमाल, अमेरिका के रास्ते तीस्ता सीतलवाड़ को मिला पैसा:...

गवाहों ने बताया है कि दिल्ली के हिंदू-विरोधी दंगों में इस्तेमाल किए गए हथियारों को खरीदने के लिए न्यूजक्लिक के माध्यम से चीनी पैसों का इस्तेमाल किया गया।

TV पर प्रोपेगेंडा लेकर बैठे थे राजदीप सरदेसाई, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने निकाल दी हवा: कहा- ये आपकी कल्पना, विपक्ष की मदद की...

राजदीप सरदेसाई बिना फैक्ट्स जाने सिर्फ विपक्ष के सवालों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछे जा रहे थे। ऐसे में पूर्व सीईसी ने उनकी सारी बात सुनी और ऑऩ टीवी उन्हें लताड़ा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -