Saturday, June 21, 2025
Homeराजनीतिअब उद्धव गुट के 12 सांसदों ने किया बगावत, लोकसभा अध्यक्ष से होगी मुलाकात:...

अब उद्धव गुट के 12 सांसदों ने किया बगावत, लोकसभा अध्यक्ष से होगी मुलाकात: उधर CM शिंदे ने बनाई नई कार्यकारिणी

"हमने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में भाग लिया। हमने राहुल शेवाले (मुंबई से एक सांसद) के नेतृत्व में एक अलग समूह बनाने का फैसला किया है। वह हमारे समूह के नेता होंगे।"

महाराष्ट्र में कुर्सी छिनने के बाद भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला अभी भी बना हुआ है। अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष और मंत्री रहे रामदास कदम ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दावा किया है कि 19 में से कम से कम 12 सांसद लोकसभा में एक अलग गुट बनाएँगे और औपचारिक पत्र सौंपने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उनके बेटे और विधायक योगेश कदम भी शिंदे खेमे में शामिल हो गए थे।

शिवसेना सांसद ने इस्तीफे के बाद अपने बयान में कहा, “हमने आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन बैठक में भाग लिया। हमने राहुल शेवाले (मुंबई से एक सांसद) के नेतृत्व में एक अलग समूह बनाने का फैसला किया है। वह हमारे समूह के नेता होंगे।”

उन्होंने कहा कि शिवसेना सांसद विनायक राउत, अरविंद सावंत, गजानन किरीटकर, संजय जाधव, ओम राजे निंबालकर और राजन विचारे सोमवार को शिंदे द्वारा बुलाई गई ऑनलाइन बैठक में शामिल नहीं हुए, जबकि महाराष्ट्र के बाकी 12 सांसदों ने भाग लिया। बता दें कि लोकसभा में शिवसेना के 19 सांसद हैं, जिनमें 18 महाराष्ट्र से हैं।

यह फैसला ऐसे समय में सामने आया है जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में से करीब 40 विधायकों ने बगावत कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाले धड़े को अपना समर्थन दे दिया था।

बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने ‘पार्टी-विरोधी गतिविधियों’ के आरोप में पूर्व मंत्री विजय शिवतरे को निष्कासित कर दिया था। वहीं शिवतरे ने पार्टी से निष्कासन के बाद पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला धड़ा ‘असली’ शिवसेना है और वह शिंदे के साथ जाएँगे। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदास कदम और पूर्व सांसद आनंदराव अदसुल को भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में आज सोमवार (18 जुलाई, 2022) को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जिसपर आज कदम ने अपना इस्तीफा पार्टी को सौंप दिया।

एकनाथ शिंदे ने भंग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना की पुरानी राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बर्खास्त करते हुए नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है। और शिवसेना के मुख्य नेता के तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुना गया है।

हालाँकि, शिवसेना पक्ष प्रमुख पद को यूँ ही अभी खाली छोड़ दिया गया है। विधायक दीपक केसरकर की प्रवक्ता के तौर पर नियुक्ति की गई है। शिवसेना नेता के तौर पर रामदास कदम और आनंदराओ अडसूल को नियुक्त किया गया। शिवसेना के उप नेता के तौर पर यशवंत यादव गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, शरद पोंक्षे, तानाजी सावंत, विनय नाहटा, शिवाजीराव पाटिल को चुना गया है।

पार्टी में बचाने में जुटे उद्धव ठाकरे

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के सामने शिवसेना के अस्तित्व को बचाने का सवाल उठने लगा है। इसी के तहत जहाँ एक तरफ लगातार बगावत जारी है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना को नए सिरे से सँभालने में जुट गए हैं। इसके तहत उद्धव ने सोमवार को कुछ बड़े कदम उठाए। सोमवार को दिन में ही उद्धव ठाकरे ने 100 नई नियुक्तियाँ की हैं। उद्धव ने मुंबई, पालघर, यवतमाल, अमरावती समेत कई अन्य जिलों में 100 से ज्यादा पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में इसकी घोषणा की गई है।

फिलहाल, उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती बीएमसी के चुनाव हैं। इसके बाद 2024 में होने वाले आम चुनावों पर भी उद्धव की नजर होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘जंगलराज’ के कुकर्मों का सच उजागर करने की सजा? साधु यादव ने लेखक मृत्युंजय शर्मा को भेजा 5 करोड़ का मानहानि नोटिस: शिल्पी-गौतम मर्डर...

साधू यादव के नोटिस के जवाब में मृत्युंजय शर्मा ने ऑपइंडिया से बातचीत में कहा, “मैं सच बोलने से न डरूँगा, न माफी माँगूँगा।”

दिल्ली हाई कोर्ट ने फर्जी यूट्यूब चैनल को हटाने का दिया आदेश, गूगल से हुई कमाई की जानकारी भी माँगी: पत्रकार अंजना ओम कश्यप...

अंजना ओम कश्यप का एआइ से बना फर्जी वीडियो वायरल हुआ, कोर्ट ने फर्जी यूट्यूब चैनल हटाने और असली दोषी की पहचान के आदेश दिए।
- विज्ञापन -