Monday, March 24, 2025
Homeराजनीतिजब CM थे तब ₹350 करोड़ का घोटाला, अब चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार: बेटा नारा...

जब CM थे तब ₹350 करोड़ का घोटाला, अब चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार: बेटा नारा लोकेश भी हिरासत में

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू गिरफ्तार। युवाओं के कौशल का विकास करने के लिए एक योजना शुरू की थी इनकी सरकार ने। आरोप है कि फर्जी कंपनियों को करोड़ों ट्रांसफर किए और दस्तावेज भी नष्ट कर दिए।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार (Chandrababu Naidu arrested) किया गया है। उन पर 350 करोड़ रुपए के कौशल विकास घोटाले का आरोप लगाया गया है। उनके बेटे नारा लोकेश को भी हिरासत में लिया गया है। आंध्र प्रदेश की आपराधिक जाँच विभाग (CID) ने यह गिरफ्तारी की है।

चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार करने आंध्र प्रदेश CID की टीम शनिवार (9 सितंबर 2023) की भोर में 3 बजे नंदयाल जिले पहुँची। इस समय तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया। पूर्व मुख्यमंत्री के सुरक्षा गार्डों ने भी उस समय गिरफ्तारी का विरोध किया। आखिरकार सुबह 6 बजे उन्हें गिरफ्तार किया गया।

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के वकील ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले उन्हें मेडिकल जाँच के लिए ले जाया गया क्योंकि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और शुगर है। न्यायिक प्रक्रिया को लेकर वकील ने कहा:

“चंद्रबाबू नायडू की जमानत के लिए हम उच्च न्यायालय जा रहे हैं।”

नंयदाल रेंज के डीआईजी रघुरामी रेड्डी के अनुसार चंद्रबाबू नायडू को एपी स्किल डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन घोटाले (Andhra Pradesh Skill Development Corporation scam) में गिरफ्तार किया गया है। इस घोटाले में वो अभियुक्त नंबर वन हैं।

चंद्रबाबू नायडू नहीं करेंगे कानून का सहयोग?

तेलुगु देशम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो उनके अध्यक्ष को बिना किसी आरोप और बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में यहाँ तक छपा है कि खुद चंद्रबाबू ने भी कहा है कि वो सबूत पेश किए जाने पर ही कानून का सहयोग करेंगे।

क्या है कौशल विकास घोटाला?

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को कौशल विकास घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में उनके खिलाफ साल 2021 में एफआईआर दर्ज की गई थी। तो आखिर क्या है कौशल विकास घोटाला?

जब आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की सरकार थी तो युवाओं के कौशल का विकास करने के लिए एक योजना शुरू की गई थी। इस योजना पर कुल 3300 करोड़ रुपए खर्च होने थे। इसमें राज्य सरकार के बजट के अलावे प्राइवेट कंपनी सीमेंस भी शामिल थी। आरोप है कि घोटाला राज्य सरकार के बजट में किया गया। पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों को पैसे ट्रांसफर किए और दस्तावेज भी नष्ट कर दिए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के DyCM एकनाथ शिंदे को कहा ‘गद्दार’, गाना गाकर उड़ाया मजाक: शिवसैनिक भड़के, बोले-11 बजे होगी धुलाई, माफी नहीं माँगी...

कुणाल कामरा ने लाइव शो के दौरान एक कविता गाई, इसमें उन्होंने एकनाथ शिंदे को रिक्शावाला बताया और कहा कि शिंदे 'गद्दार' नजर आएँगे।

जस्टिस यशवंत वर्मा का फोन रिकॉर्ड सुरक्षित रखने के निर्देश, कचरे में मिले जले हुए नोटों के टुकड़े: रिपोर्ट में दावा- पुलिस ने बनाए...

जस्टिस वर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के CJ उपाध्याय से कहा, "कर्मचारियों में से किसी को भी मौके पर मौजूद नकदी या मुद्रा के अवशेष नहीं दिखाए गए।"
- विज्ञापन -