Friday, March 21, 2025
Homeराजनीतिशुरू होते ही खत्म हो गया 'I.N.D.I.A.': कॉन्ग्रेस ने दिल्ली की सातों सीटों पर...

शुरू होते ही खत्म हो गया ‘I.N.D.I.A.’: कॉन्ग्रेस ने दिल्ली की सातों सीटों पर लड़ने का किया ऐलान, कहा – AAP के 2 बड़े नेता भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में

लांबा ने यह भी कहा है, "लोकसभा की तैयारियों को लेकर दिल्ली से पहले 18 राज्यों की बैठक हो चुकी है। दिल्ली 19वाँ राज्य था जिसे लेकर चर्चा की गई है।"

लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए बनाया गया गठबंधन खटाई में पड़ता दिख रहा है। दरअसल, कॉन्ग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी हाईकमान की बैठक के बाद कॉन्ग्रेस नेता अलका लांबा ने इसकी जानकारी दी।

मीडिया से बात करते हुए अलका लांबा ने कहा है, ”तीन घंटे तक चली बैठक में राहुल गाँधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल और दीपक बाबरिया मौजूद थे। हमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी करने को कहा गया है। यह निर्णय लिया गया है कि हम सभी सात सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 7 महीने बचे हैं और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सभी सात सीटों के लिए तैयारी करने को कहा गया है।”

अलका लांबा ने यह भी कहा है, “आंदोलन की शुरुआत से लेकर बाद तक केजरीवाल कॉन्ग्रेस को ही कोसते रहे। हमारा ही वोट आम आदमी पार्टी की तरफ गया है। आम आदमी के दो बड़े नेता इस वक्त भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। मुख्यमंत्री पर भी शिकंजा कस सकता है। इस बात की भी चिंता जाहिर की गई है।” लांबा ने यह भी कहा है, “लोकसभा की तैयारियों को लेकर दिल्ली से पहले 18 राज्यों की बैठक हो चुकी है। दिल्ली 19वाँ राज्य था जिसे लेकर चर्चा की गई है। यह आदेश हुआ है कि हमें सभी सातों सीटों पर मजबूत संगठन के साथ हर नेता को आज से और अभी से निकलना है।”

कॉन्ग्रेस के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज का भी बयान आया। उन्होंने कहा है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर फैसला लेगा। पार्टी की राजनीतिक समिति I.N.D.I.A. गठबंधन के साथ बैठक करेगी। इसके बाद इस पर चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि सत्ताधारी पार्टी भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के लिए कॉन्ग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कॉन्ग्रेस, जदयू, राजद समेत कई विपक्षी पार्टियों ने I.N.D.I.A. गठबंधन तैयार किया है। हालाँकि गठबंधन में शामिल कुछ पार्टियों के अब तक के रुख को देखें तो पार्टियों में एकता की अपेक्षा गठबंधन में फूट के आसार अधिक नजर आ रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पैसे लेकर वोट देना ‘कदाचार’, कंडक्टर का टिकट न देना ‘भ्रष्टाचार’… लेकिन जज के घर ‘करोड़ों’ मिलना ‘चिंताजनक’: कभी SC ने MP-MLA पर केस...

जस्टिस वर्मा के घर भारी नकदी मिलने को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चिंताजनक बताया और सजा के रूप में उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट भेज दिया।

तुलसी पर अब्दुल हकीम ने काटकर डाले गुप्तांग के बाल, पुलिस ने नहीं लिया एक्शन: केरल HC ने फटकारा, कार्रवाई के निर्देश दिए

केरल हाई कोर्ट ने कहा कि अब्दुल हकीम की ये हरकत हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली है। उसके खिलाफ पुलिस ने अब तक एक्शन क्यों नहीं लिया।
- विज्ञापन -