Thursday, May 2, 2024
Homeराजनीतिदिल्ली की चुनावी पिच पर एक्जिट पोल फेल, MCD चुनावों में AAP का बता...

दिल्ली की चुनावी पिच पर एक्जिट पोल फेल, MCD चुनावों में AAP का बता रहे थे क्लीन स्वीप: गुजरात-हिमाचल पर भी होंगे फुस्स या फिर पास

बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों की तरह 8 दिसंबर 2022 को हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि एक्जिट पोल के आँकड़े नतीजों से कितने सटीक बैठते हैं या फिर काफी अलग होते हैं।

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election Result) की सभी 250 सीटों के नतीजे आ गए हैं। आम आदमी पार्टी को 134, बीजेपी को 104, कॉन्ग्रेस को 9 और निर्दलीय को 3 सीटें मिली हैं। वहीं वोट शेयर की बात करें तो आप को 42.05 प्रतिशत, बीजेपी को 39.09 फीसदी और कॉन्ग्रेस को महज 11.68 प्रतिशत वोट मिले हैं।

दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे इंडिया टुडे, टाईम्स नाउ, न्यूज 24, इंडिया न्यूज और टीवी 9 न्यूज के एग्जिट पोल्स में बताए गए आँकड़ों से बेहद अलग हैं। हालाँकि, इन सभी ने आम आदमी पार्टी को क्लीन स्वीप मिलने का दावा किया था, लेकिन उनके दावे नतीजों से कोसों दूर हैं।

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल (India Today Axis My India Exit poll) में दावा किया गया था कि एमसीडी की कुल 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटे मिलेंगी। वहीं, भाजपा को 69 से 91, कॉन्ग्रेस को 3 से 7 और अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें मिलते हुए दिखाया गया था।

इसी तरह दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 की मतगणना से पहले जारी किए गए टाइम्स नाउ ईटीजी एग्जिट पोल (Times Now ETG Exit poll) में आम आदमी पार्टी को 146 से 156 सीटें, बीजेपी को 84 से 94, कॉन्ग्रेस को 6 से 10 और अन्य को 0 से 4 सीटें मिलने का दावा किया गया था।

फोटो साभार: @nvkrishna26

इंडिया न्यूज जन की बात एक्जिट पोल में ‘आप’ को 150 से 175 सीटें, बीजेपी को 70 से 92 सीटें, कॉन्ग्रेस को 4 से 7 और अन्य को 1 सीट मिली। वहीं, टीवी 9 के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 140 से 150, बीजेपी को 92 से 96, कॉन्ग्रेस को 6 से 10 और अन्य को 2 से 4 सीटें मिलने का दावा किया था।

ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि जब दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों को लेकर इन सभी न्यूज चैनल का आँकड़ा असली रिजल्ट्स से काफी दूर रहा। ऐसे में गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनावों को लेकर एक्जिट पोल में किए गए दावे कितने सच साबित होते हैं, यह 8 दिसंबर 2022 को पता चल जाएगा।

बात करें हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर तो इंडिया टीवी मैट्रिज के एक्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 40, कॉन्ग्रेस को 26 से 31 सीटें मिल रही हैं। वहीं न्यूज एक्स जन की बात के एक्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 32 से 40, कॉन्ग्रेस को 27 से 34 सीटें मिली हैं। इसी तरह गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सामने आए सभी एक्जिट पोल में बीजेपी सबसे अधिक सीटें जीतकर सरकार बना रही है।

इंडिया टुडे के एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को 129 से 151, कॉन्ग्रेस को 16 से 30 और आम आदमी पार्टी को 09 से 21 सीटें दी हैं। वहीं, इंडिया न्यूज जन की बात एग्जिट पोल में बीजेपी को 117 से 140, कॉन्ग्रेस को 51 से 34 और आप को 13 सीटें दी गई हैं।

बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों की तरह 8 दिसंबर 2022 को हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि एक्जिट पोल के आँकड़े नतीजों से कितने सटीक बैठते हैं या फिर काफी अलग होते हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राम, शिव और अब कृष्ण… हिंदू देवताओं से इतनी घृणा क्यों करती है कॉन्ग्रेस

कॉन्ग्रेस सरकार में मंत्री रामप्पा तिम्मापुर ने यौन शोषण के आरोपित निलम्बित जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की तुलना श्रीकृष्ण से कर दी है।

बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु…. हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम, यूँ ही PM मोदी को नहीं कहना पड़ा- मेरे जीते जी...

पीएम मोदी ने कहा कि वे जब तक जिंदा हैं, तब तक देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे। हालाँकि, कुछ राज्यों में मुस्लिम आरक्षण है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -