Saturday, April 26, 2025
Homeराजनीतिदेश में 20 करोड़ मुस्लिम, 2014 के बाद 50% मुस्लिमों परिवारों को पहली बार...

देश में 20 करोड़ मुस्लिम, 2014 के बाद 50% मुस्लिमों परिवारों को पहली बार मिला घर: केंद्र सरकार ने संसद में बताया, पसमांदा का डाटा नहीं दिया

ईरानी ने कहा है कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) ने 2021-22 में एक सर्वे किया था।

हाल ही में भारत की बढ़ती जनसंख्या को लेकर कई लोगों ने चिंता जताई है। इस बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा है कि 2023 के अंत तक देश में मुस्लिम जनसंख्या (Muslim Population In India) करीब 20 करोड़ हो जाएगी। तृणमूल कॉन्ग्रेस सांसद माला रॉय द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में स्मृति ईरानी ने लोकसभा में यह जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति ईरानी ने लोकसभा में लिखित रूप से जानकारी देते हुए कहा है कि साल 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में मुस्लिम आबादी 17.22 करोड़ थी। यह आँकड़ा देश की कुल आबादी का 14.2% था। टेक्निकल ग्रुप टेक्निकल ग्रुप ऑन पॉपुलेशन प्रोजेक्शन ने जुलाई 2020 में एक रिपोर्ट की जारी की थी। इस रिपोर्ट में साल 2023 में देश की जनसंख्या 138.8 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया था। ऐसे में 2011 की जनगणना के अनुपात को देखते हुए साल 2023 में मुस्लिम आबादी 19.70 करोड़ होने का अनुमान है।

लोकसभा में सरकार का जवाब (फोटो साभार: sansad.in)

इसके अलावा स्मृति ईरानी ने साक्षरता दर, श्रम बल में भागीदारी, पानी, शौचालय और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी जानकारी दी। ईरानी ने कहा है कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे (PLFS) ने 2021-22 में एक सर्वे किया था। इस सर्वे के आँकड़ों के अनुसार 7 साल व उससे ज्यादा उम्र के मुस्लिमों में साक्षरता दर 77.7 प्रतिशत है। वहीं, मुस्लिमों की श्रम बल भागीदारी 35.1% है।

इसके अलावा मल्‍टीपल इंडिकेटर सर्वे 2020-2021 के अनुसार 94.9% मुस्लिमों के पास पीने के पानी का बेहतर स्रोत है। यही नहीं, 97.2% मुस्लिम आबादी के पास शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध है। मार्च 2014 के बाद से 50.2% मुस्लिम परिवारों ने नया घर, फ्लैट खरीदा या बनवाया है।

TMC सांसद ने पूछे थे 3 सवाल

तृणमूल कॉन्ग्रेस सांसद माला रॉय ने लोकसभा में अल्पसंख्यक मंत्रालय से 3 सवाल पूछे थे। रॉय का पहला, सवाल था कि क्या मुस्लिम आबादी को लेकर 30 जुलाई, 2023 तक का कोई आँकड़ा उपलब्ध है? वहीं दूसरे सवाल में पसमांदा मुस्लिमों की जनसंख्या के आँकड़ों को लेकर जानकारी माँगी गई थी। तीसरे सवाल में उन्होंने 31 जुलाई 2023 तक पसमांदा मुसलमानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को लेकर आँकड़ा माँगा था।  

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पहलगाम हमले के बाद युनूस सरकार के कानूनी सलाहकार ने लश्कर के कर्ताधर्ता हारुन इजहार से की मुलाकात, कई आतंकी हमलों में वांछित आतंकी...

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार डॉ. आसिफ नजरूल ने पहलगाम हमले के ठीक एक दिन बाद लश्कर के बड़े आतंकी हारुन इजहार से मुलाकात की।

कौन कहता है आतंकियों का नहीं होता मजहब, एक-एक कर पढ़िए ये 14 नाम: सारे कश्मीर के, सारे मुस्लिम

पहलगाम हमले में शामिल पाँच आतंकियों की पहचान पहले ही हो चुकी है, जिनमें तीन पाकिस्तानी आतंकी आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा और दो स्थानीय आतंकी आदिल गुरी और अहसन शामिल हैं।
- विज्ञापन -