Tuesday, March 19, 2024
Homeराजनीतिसुरक्षा में सेंधमारी का दावा कर राहुल गाँधी ने यात्रा रोकी, J&K पुलिस ने...

सुरक्षा में सेंधमारी का दावा कर राहुल गाँधी ने यात्रा रोकी, J&K पुलिस ने बताया- पूरी थी तैयारी, 1 किमी चलकर बिना बताए बंद कर दी

दिसंबर 2022 में जब भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में थी, तब भी कॉन्ग्रेस ने राहुल गाँधी की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया था। कॉन्ग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर कहा था कि राहुल की सुरक्षा में चूक हुई है।

राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बनिहाल में रोक दी गई। कॉन्ग्रेस का आरोप है कि यात्रा के दौरान राहुल गाँधी को सुरक्षा नहीं मिली, इस कारण यात्रा रोकनी पड़ी। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि यात्रा रोकने से पहले पुलिस से बातचीत नहीं की गई।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राहुल गाँधी की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक से इनकार किया है। पुलिस ने कहा है कि इस यात्रा में शामिल होने वाली भीड़ के बारे में उसे सूचना नहीं दी गई थी। यात्रा के शुरू होते ही बड़ी संख्या में लोग आ गए थे। इसलिए उन्हें सँभालना पड़ा।

पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “यात्रा के रूट पर सिर्फ आयोजकों द्वारा अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने के बाद ही लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी। भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाली भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया था। शुरुआती पॉइंट के पास ही बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।”

पुलिस ने इस यात्रा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की जानकारी देते हुए कहा, “सीएपीएफ की 15 कंपनियों और पुलिस की 10 कंपनियों समेत ROP और QRT को ड्यूटी में लगाया गया था। साथ ही, रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और SF को हाई-रिज और अन्य स्थानों पर तैनात किया गया था।”

एक अन्य ट्वीट में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, “आयोजकों ने एक किलोमीटर चलने के बाद यात्रा बंद की दी। यह निर्णय लेने से पहले पुलिस से किसी प्रकार की चर्चा नहीं की गई। शेष यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से जारी रही। सुरक्षा में जरा भी चूक नहीं हुई। हम फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराए।”

बता दें कि इससे पहले राहुल गाँधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है, “पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और भीड़ को सँभालने वाली पुलिस चली गई या दिखी नहीं। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने मुझसे कहा कि अब आगे नहीं चलना चाहिए। इसलिए यात्रा रोकनी पड़ी। प्रशासन का काम है कि सुरक्षा उपलब्ध कराए। मुझे मालूम नहीं क्यों हुआ, पर कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए।”

वहीं, कॉन्ग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है। सुरक्षा नहीं मिल रही है। ऐसे में राहुल गाँधी यह यात्रा जारी नहीं रख सकते। अगर राहुल गाँधी यात्रा में आगे जाना भी चाहते हैं, तब भी वे उन्हें आगे नहीं जाने देंगे। सीनियर सुरक्षा अफसरों को यहाँ आना चाहिए।

बता दें कि दिसंबर 2022 में जब भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में थी, तब भी कॉन्ग्रेस ने राहुल गाँधी की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया था। कॉन्ग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर कहा था कि राहुल की सुरक्षा में चूक हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस भीड़ को नियंत्रित नियंत्रित नहीं कर सकी। इस दौरान कॉन्ग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की सुरक्षा में कई बार सेंध लगी। उन्होंने कहा था कि स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा।

हालाँकि, केसी वेणुगोपाल के आरोप के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कहा था कि राहुल की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। साल 2020 के बाद से उन्होंने खुद 113 बार नियमों का उल्लंघन किया है। साथ ही CRPF ने कहा था कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल्ली में भी सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने भी कहा था कि सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त तैनाती की गई थी। CRPF ने कहा था कि राहुल गाँधी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कई मौकों पर देखा गया है। इस तथ्य से उन्हें समय-समय पर अवगत भी कराया गया है। केन्द्रीय बल ने यह भी बताया है कि उन्होंने दिल्ली में भी इसका उल्लंघन किया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दलित की हत्या, कहीं धारदार हथियार से हमला, किसी की दुकान फूँकी… लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में फिर TMC गुंडों के टारगेट पर...

पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमलों की संख्या बढ़ गई है। लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही राजनीतिक हिंसा की नई लहर चल पड़ी है, जिसमें टीएमसी के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यकर्ताओं, नेताओं पर जानलेवा हमले कर रहे हैं।

ऑडिटर रमेश को याद कर तमिलनाडु में भावुक हुए PM मोदी, आतंकियों ने घर में घुस कर BJP नेता को मार डाला था: 1...

54 वर्षीय ऑडिटर रमेश की जुलाई 2013 में घर में घुस कर हत्या कर दी गई थी। ये वो दौर था जब बम धमाके होते थे, हिन्दू कार्यकर्ता मार डाले जाते थे। अब तक न्याय के लिए लड़ रहीं माँ।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe