Saturday, May 4, 2024
Homeराजनीतिट्रक ड्राइवर से बना सीमाई इलाके का 'बेताज बादशाह' : जानें कौन है TMC...

ट्रक ड्राइवर से बना सीमाई इलाके का ‘बेताज बादशाह’ : जानें कौन है TMC नेता शाहजहाँ, जिसकी भीड़ ने ED पर किया हमला

पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में कल ईडी की छापेमारी के दौरान टीएमसी नेता शंकर आद्या को गिरफ्तार कर लिया गया। 17 घंटे छापेमारी के बाद 12:30 बजे उन्हें अरेस्ट किया गया। वहीं दूसरी ओर संदेशखली में टीएमसी नेता शेख शाहजहाँ के घर रेड मारने गए अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों पर भीड़ ने जानलेवा हमला किया।

पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में कल (5 जनवरी 2024) ईडी की छापेमारी के दौरान टीएमसी नेता शंकर आद्या को गिरफ्तार कर लिया गया। 17 घंटे छापेमारी के बाद 12:30 बजे उन्हें अरेस्ट किया गया। वहीं दूसरी ओर संदेशखली में टीएमसी नेता शेख शाहजहाँ के घर रेड मारने गए अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों पर भीड़ ने जानलेवा हमला किया गया। इस दौरान कुछ लोग बुरी तरह घायल भी हुए तो वहीं दूसरी ओर गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।

शुक्रवार को ईडी की एक टीम टीएमसी नेता शेख शाहजहाँ के संदेशखली के सरबेरिया स्थित घर पर रेड मारने गई थी। ये जगह बांग्लादेश की सीमा से सटी है। अधिकारियों ने देखा उसके घर ताला लगा है। जब उन्होंने लॉक तोड़ने की कोशिश की तो टीएमसी समर्थकों की भीड़ ने उनपर हमला किया।

मौजूद जानकारी के अनुसार, संदेशखली इलाके में 53 वर्षीय टीएमसी नेता शेख शाहजहाँ का रसूख है उसे लोग संदेशखली का बेताज बादशाह बताते हैं। शेख का कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है लेकिन फिर भी वह राजनीति में बड़ी तेजी से आगे बढ़ा। वह जन्मा गरीब घर में ही था, जिसके कारण शुरुआत में उसने ट्रक ड्राइवर का काम किया, तो कभी कंडक्टर का। कभी सब्जी बेची तो कभी कुछ और किया। लेकिन इन सबके साथ वो संदेशखली में बड़े नेताओं से संपर्क भी बनाता रहा।

धीरे-धीरे समय आया कि वो खुद एक रसूखदार आदमी बन गया। 2006 में वामपंथी सरकार के वक्त उसने मोस्लेम शेख के सबसे करीबी सहयोगी के रूप में पैसे उगाही जैसे काम करने की शुरूआत की। धीरे-धीरे वो रियल स्टेट में घुसा और फिर मछली पालन जैसे कामों में लग गया।

सत्ता परिवर्तन के साथ उसका पाला भी बदल गया। 2011 में वामपंथी सरकार गई तो 2013 में वो टीएमसी में आ गया। यहाँ वह खाद्य मंत्री ज्योतिप्रियो मल्लिक का खास बन गया। भाजपा के साथ टीएमसी की झड़पों में भी शेख का नाम आता रहा। 2020 में उसके ऊपर दो भाजपा नेताओं की हत्या का इल्जाम लगा, लेकिन वह उससे भी बच गया। उसकी नीति यही रही कि वो हमेशा से बड़े लोगों के ग्रुप में उठता-बैठता, जिससे जब उस पर कोई दोष लगे तो वह बच सके। यही वजह है कि उसपर कार्रवाई नहीं हुई। उसपर अपने चुनाव क्षेत्र में चुनाव के दौरान धांधली करने का आरोप भी लगता रहा है।

उसकी टीएमसी में कितनी पैठ है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश सीएम के खास लोगों ने शाहजहाँ शेख को सपोर्ट किया था। वहीं 1 जनवरी 2024 को तो शाहजहाँ ने खुले में धमकी ही दी थी। ये जानकारी भाजपा नेता अमित मालवीय के ट्वीट से मिली। इसमें शाहजहाँ ने कहा था कि सीबीआई और ईडी उसके बाल तक नहीं छू सकतीं। उसने सबसे ये दुआ करने को भी कहा था कि सब दुआ करें उसे गुस्सा न आए वरना वो भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के दाँत तोड़ देगा और उनकी खाल उतार देगा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘घर में बनता था गोमांस, इस्लाम में महिलाओं का सम्मान नहीं’: शमा परवीन ने घर-वापसी कर शिवम वर्मा को चुना जीवनसाथी, भाई से निकाह...

बिहार के औरंगाबाद की शमा परवीन नामक मुस्लिम महिला ने हिन्दू धर्म में घर-वापसी करते हुए शिवम वर्मा को अपना जीवनसाथी चुना है। शिवम वर्मा उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं।

‘मोदी के आने से देश बदल गया’: 250 पाकिस्तानी हिंदुओं ने अयोध्या में भगवान राम के किए दर्शन, बोले युधिष्ठिर- सिंध जल्दी बनेगा भारत...

पाकिस्तान में रहने वाले सिंधी समाज 250 लोगों ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन किए और भारत की जमकर तारीफ की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -