Sunday, July 13, 2025
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष से भिड़ेंगे महाराणा प्रताप के वंशज! BJP की सूची में...

कॉन्ग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष से भिड़ेंगे महाराणा प्रताप के वंशज! BJP की सूची में वसुंधरा राजे का भी नाम, कॉन्ग्रेस ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को मैदान में उतारा

भाजपा इससे पहले 1 अक्टूबर को ही 41 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। हालाँकि, भाजपा की नई सूची में किसी भी सांसद का नाम नहीं है।

राजस्थान में कॉन्ग्रेस की पहली और भाजपा की दूसरी सूची आ गई है। सबसे रोचक मुकाबला मेवाड़ के नाथद्वारा में होने वाला है, जहाँ महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह और कॉन्ग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भिड़ेंगे। विश्वराज हाल ही में भाजपा में आए हैं। जहाँ भाजपा ने 83 प्रत्याशियों की सूची जारी की है, वहीं कॉन्ग्रेस ने 33 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बताए हैं। खास बात ये है कि भाजपा की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी लड़ने वाली हैं। उन्हें झालरापाटन से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

वो 5वीं बार इस झालावाड़ जिले में स्थित इस सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं। इसे भाजपा का अभेद्य दुर्ग भी कहा जाता है। वहीं कॉन्ग्रेस की सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम भी शामिल है। जहाँ अशोक गहलोत सरदारपुरा से उतरेंगे, वहीं सचिन पायलट को उनके गृह क्षेत्र टोंक से लड़ने के लिए उतारा गया है। राजस्थान की 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होने वाला है। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

भाजपा इससे पहले 1 अक्टूबर को ही 41 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। हालाँकि, भाजपा की नई सूची में किसी भी सांसद का नाम नहीं है। मध्य प्रदेश में 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को पार्टी ने टिकट दिया है। पहली लिस्ट में राजस्थान में भी 7 सांसदों को टिकट दिया गया था, लेकिन इनमें से कइयों का विरोध भी हुआ। नई सूची में वसुंधरा राजे गुट के कई नेताओं का नाम न होने की बात भी कही जा रही है। हाल ही में स्थिति का निरीक्षण करने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान पहुँचे थे।

चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का टिकट काटा गया है। भाजपा ने नरपत सिंह राजवी को चित्तौरगढ़ से उतारा है, जो विद्याधर नगर से हैट्रिक लगा चुके हैं। वहाँ से अब जयपुर राजघराना की दीया कुमार को उतारा गया है, जो फ़िलहाल सांसद हैं। मालवीय नगर से चौथी बार कालीचरण सराफ को टिकट दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट बदल कर चूरू की जगह तारा नगर कर दिया गया है। उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियाँ फिर से आमेर से ही लड़ेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

छांगुर पीर ने सरकारी तालाब को पाट कर की 30000 स्क्वायर फीट जमीन पर अवैध प्लॉटिंग, खड़ी की महँगी प्रॉपर्टी: धर्मांतरण के सरगना के...

छांगुर ने उतरौला में कई लोगों के नाम पर पहले जमीन खरीदी और फिर सरकारी जमीनों पर कब्जा जमा लिया। इसके लिए जमीनों पर गरीबों का नाम दिखा कर कागजों में हेर-फेर भी की।

पश्चिम बंगाल में मधु मुल्ला ने भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट की शेयर, भड़के आम हिंदू: BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने की गिरफ्तारी की...

भगवान शिव पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले मधु मुल्ला के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है। बीजेपी ने सख्त कार्रवाई की माँग की है।
- विज्ञापन -