Monday, May 6, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअमेरिका में फिर मास शूटिंग: सौतेले पिता और पूर्व पत्नी सहित 6 लोगों की...

अमेरिका में फिर मास शूटिंग: सौतेले पिता और पूर्व पत्नी सहित 6 लोगों की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

अमेरिका के अलग-अलग शहरों में मास शूटिंग की घटनाएँ सामने आती रहती हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में 21-22 जनवरी 2023 की रात मास शूटिंग की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी।

अमेरिका में एक बार फिर से मास शूटिंग की घटना सामने आई है। टेनेसी राज्य के मिसिसिपी के ग्रामीण इलाके अर्काबुतला काउंटी में शुक्रवार (17 फरवरी, 2023) को एक शख्स ने लोगों पर अंधाधुन फायरिंग कर दी। फायरिंग में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हमलावर की पहचान रिचर्ड डेल क्रुम (52) के तौर पर हुई है। हमलावर ने शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 11 बजे एक स्टोर के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी। इसके बाद वह अपनी पूर्व पत्नी के घर पहुँचा और उसकी हत्या कर दी। उसने पूर्व पत्नी के घर पर मौजूद शख्स पर बंदूक से हमला किया, लेकिन गोली नहीं मारी।

पूर्व पत्नी की हत्या के बाद रिचर्ड ने अपने सौतेले पिता और उनके घर पर मौजूद एक महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि सौतेले पिता समेत 2 लोगों की हत्या के बाद रिचर्ड एक चर्च के पास पहुँचा, जहाँ उसने 2 और लोगों की हत्या की। इस तरह उसने कुल 6 लोगों की हत्या कर दी। वहीं, फायरिंग में एक शख्स के जख्मी होने की खबर है, जिसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। रिचर्ड से पूछताछ की जा रही है और हत्या की वजहों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपित के पास से कई हैंडगन और शॉटगन बरामद हुए हैं।

बता दें कि अमेरिका के अलग-अलग शहरों में मास शूटिंग की घटनाएँ सामने आती रहती हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया में 21-22 जनवरी 2023 की रात मास शूटिंग की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी। मोंटेरी पार्क इलाके में चीनी नववर्ष को लेकर जश्न मनाया जा रहा था, तभी एक हमलावर ने आंधाधुन गोलियाँ चला दीं। नवंबर 2022 में वर्जीनिया के वालमार्ट के एक स्टोर में हुई फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई थी।

इसके पहले टेक्सास में 18 साल एक युवक ने AK-47 से अपनी दादी को गोली मारी। फिर स्कूल पहुँचकर अंधाधुंध फायरिंग की। अमेरिका को हिला देने वाली यह घटना 24 मई 2022 को हुई थी। जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिका में मास शूटिंग जैसी घटनाओं के पिछे यहाँ के गन कल्चर को दोषी ठहराया जाता रहा है। जिसे बदलने के लिए खास प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -