Friday, July 11, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज में अब गैर-मुस्लिम छात्राओं को भी पहनना पड़ेगा हिजाब, हिन्दू...

बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज में अब गैर-मुस्लिम छात्राओं को भी पहनना पड़ेगा हिजाब, हिन्दू संगठनों ने जताई आपत्ति

हिन्दू अधिकार संगठन 'बांग्लादेश जातीय हिन्दू महाजोट' ने कहा कि मुल्क के किसी भी शैक्षणिक संस्थान को गैर-मुस्लिमों को इस्लामी कपड़े पहनने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए।

बांग्लादेश के जेस्सोर में स्थित ‘अद-दीन सकीना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ ने अब यहाँ पढ़ने वाली छात्राओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया है। यहाँ तक कि जो गैर-मुस्लिम छात्राएँ यहाँ पढ़ने आती हैं, उन्हें भी बिना हिजाब के कॉलेज कैम्पस में एंट्री नहीं मिलेगी। ये सब इसके बावजूद हो रहा है, जब बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने 4 अक्टूबर, 2010 को ही कह दिया था कि किसी को भी उसकी इच्छा के विरुद्ध मजहबी कपड़े पहनने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है।

हिन्दू संगठन ‘बांग्लादेश जातीय हिन्दू महाजोट’ ने कहा कि ‘अद-दीन सकीना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ के संस्थापकों में से एक शेख अफिलुद्दीन भी अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित करने में शामिल है। इससे पहले ‘Newstrack’ ने अपनी एक खबर में बताया था कि कॉलेज की प्रशासनिक अधिकारी सुब्रता बासक ने दावा किया है कि ये नियम 2011 से ही चला आ रहा है। इस कॉलेज की स्थापना भी उसी साल हुई थी। शुक्रवार (25 फरवरी, 2022) को हिन्दू संगठन ने इस फैसले के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराई।

हालाँकि, सुब्रता बासक ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या उनके कॉलेज का आदेश बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध नहीं है? एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिन्दू अधिकार संगठन ‘बांग्लादेश जातीय हिन्दू महाजोट’ ने कहा कि मुल्क के किसी भी शैक्षणिक संस्थान को गैर-मुस्लिमों को इस्लामी कपड़े पहनने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। ‘बांग्लादेश हिन्दू नेशनल ग्रैंड अलायन्स’ के प्रवक्ता पलाश कांति डे ने कहा कि ये बांग्लादेश की न्यायपालिका के फैसले के विरुद्ध है।

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थान छात्र-छात्राओं को इस्लामी टोपी, बुर्का या हिजाब पहनने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। आरोप है कि इस मामले में कॉलेज एडमिशन के पहले ही छात्र-छात्राओं की लिखित सहमति ले रहा है। जो सहमति नहीं दे रहे हैं, उन्हें एडमिशन नहीं दिया जा रहा है। वहीं एक अन्य खबर में बताया गया है कि ‘अकीज ग्रुप्स लिमिटेड’ द्वारा संचालित सभी कॉलेजों में हिजाब को अनिवार्य कर दिया गया है। हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से इस मामले में हस्तक्षेप की माँग की।

हिन्दू अलायंस ने कहा, “डॉक्टर शेख अकीजुद्दीन ASMC के संस्थापक शेख मोहिउद्दीन का अब्बा था। वो 1971 में बांग्लादेश की आज़ादी के खिलाफ भी था। वो ‘जमात-ए-इस्लामी’ के छात्र संघ ‘छात्र शिबिर’ का का सदस्य था। तब वो बरिसाल मसिकल कॉलेज में पढ़ता था। उसके परिवार पर हिन्दू शरणार्थियों से लूटपाट के आरोप हैं।” बता दें कि बांग्लादेश के कट्टरपंथी वहाँ के हिन्दुओं को पहले ही धमका चुके हैं कि भारत में मुस्लिम छात्राओं को शैक्षिक संस्थानों में हिजाब में अनुमति नहीं मिली तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अरुणाचल के CM ने चीन की कमजोर नस दबाई: जानिए क्यों कहा तिब्बत से लगती है हमारी सीमा, क्या ‘बफर स्टेट’ बना पड़ोसी बदल...

तिब्बत की अपनी अलग पहचान है और भारत का रिश्ता उसी से है, चीन से नहीं। ये बयान चीन की विस्तारवादी नीतियों पर सीधा हमला है।

‘छांगुर पीर’ भय-लालच से त्यागी को बनाता है वसीम अकरम, पंडित शंखधर के पास तीन तलाक से मुक्ति के लिए आती है शबनम: बिलबिलाओ...

छांगुर बाबा ने हिन्दुओं का इस्लाम में जबरन धर्मांतरण करवाया जबकि जबकि पंडित शंखधर ने स्वेच्छा से सनातन में आने वालों की घर वापसी करवाई।
- विज्ञापन -