बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 29 नवंबर 2024 को वहाँ चट्टोग्राम पुलिस ने एक और हिंदू पुजारी श्री श्याम दास प्रभु को गिरफ्तार किया। ये जानकारी इस्कॉन के राधारमण दास ने अने सोशल मीडिया पर साझा की। 25 नवंबर को देशद्रोह के आरोप में चिन्मॉय दास की गिरफ्तारी के बाद ये दूसरी कार्रवाई है।
बताया जा रहा है कि श्री श्याम दास प्रभु को उस वक्त पकड़ा गया जब वो चिन्मॉय दास से मिलने जेल गए थे। उन्हें बिन किसी आधिकारिक वारंट के गिरफ्तार किया गया और सफाई दी गई कि इस प्रकार किसी को भी हिरासत में लेकर बाद में छोड़ा जा सकता है।
Another Brahmachari Sri Shyam Das Prabhu was arrested by Chattogram Police today. #ISKCON #Bangladesh#SaveBangladeshiHindus pic.twitter.com/DTpytXRQeP
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) November 29, 2024
गौरतलब है कि एक तरफ जहाँ प्रशासन हिंदुओं को पकड़कर उन्हें सताने में लगा है तो वहीं सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के इस्लामी कट्टरपंथी हिंदुओं को मारने का आह्वान खुलेआम कर रहे हैं। जानकारी सामने आई है कि इस्लामी कट्टरपंथी सोशल मीडिया पर एक ऐसे हैशटैग- ‘टोटल मलाऊँ डेथ’ के साथ पोस्ट साझा कर रहे हैं जिसका मतलब है कि सारे हिंदुओं को मार डाला जाए। (मलाऊँ शब्द का इस्तेमाल गैर मुस्लिमों/काफिरों के लिए किया जाता है।)
Over 200k Facebook posts were made by Bangladeshi Muslims with the hashtag #TMD (Total Malaun D€ath) during the last 24 hours
— Vladimir Adityanath (@VladAdiReturns) November 30, 2024
Malaun is a derogatory term used against the minority Hindu population, meaning "cursed by Allah"#AllEyesOnBangladeshiHindus#SaveBangladeshiHindus pic.twitter.com/vtYRQBdh49
देख सकते हैं कि इस हैशटैग के भीतर 200000 से ज्यादा पोस्ट साझा हो चुके हैं और इसे करने वाले सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम ही हैं। उनके लिए ‘मलाऊँ’ का अर्थ काफिर जैसा होता है जहाँ वो हिंदुओं को मारने का समर्थन करते हैं।
#TMD or Total Malaun Death. Malaun is a religious slur for Hindus in Bangladesh. Insanely viral Facebook posts in the last 24 hours by Bangladeshi Facebook users. Some screenshots. pic.twitter.com/cfFxyJblvF
— Deep Halder (@deepscribble) November 30, 2024
मालूम हो कि ये हैशटैग पहली बार सोशल मीडिया पर नहीं चलाया गया। अक्सर हिंदूविरोधी मानसिकता के लोगों को लामबंद करने के लिए इस तरह के हैशटैग चलाकर नफरत फैलाने का काम होता रहा है। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है।
Over 200k Facebook posts were made by Bangladeshi Muslims with the hashtag #TMD (Total Malaun D€ath) during the last 24 hours
— Vladimir Adityanath (@VladAdiReturns) November 30, 2024
Malaun is a derogatory term used against the minority Hindu population, meaning "cursed by Allah"#AllEyesOnBangladeshiHindus#SaveBangladeshiHindus pic.twitter.com/vtYRQBdh49
हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेशी इस्लामी कट्टरपंथियों की ऐसी घृणा को देखने के बाद लोगों ने स्थिति पर चिंता जताई है और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से आग्रह किया है कि वो स्थिति को संभालने के लिए कदम उठाएँ वरना हालात हाथ से निकल जाएँगे। लेकिन, अभी तक सरकार का हिंदू विरोधी घटनाओं के बाद जो रवैया रहा है उसे देख लगता है कि उन्होंने ऐसी घटनाओं के खिलाफ अपनी आँख मूंदी हुई हैं। उन्हें न हिंदुओं के खिलाफ होती हिंसा दिख रही है और न रोते-बिलखते हिंदुओं की आवाज सुनाई पड़ रही है। इस्लामी कट्टरपंथी अब भी हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं। इस्कॉन को बंद करने की माँग कर रहे हैं। न्याय माँगने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं जो अन्याय कर रहे हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।