Tuesday, June 17, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयसलवान मोमिका को नहीं मिली थी 24x7 सुरक्षा, स्वीडन के पास पुलिस वाले कम:...

सलवान मोमिका को नहीं मिली थी 24×7 सुरक्षा, स्वीडन के पास पुलिस वाले कम: कुरान जलाने वाले Ex-Muslim की हत्या पर न्यायविद ने कहा- असुरक्षित माना जाएगा हमारा देश

स्वीडन के जाने-माने न्यायविद और प्रोफ़ेसर मार्टिन स्कुल्ट्ज ने कहा है कि अगर मोमिका की हत्या का कारण उनकी इस्लाम विरोधी होना निकलता है, तो यह स्वीडन के लिए शर्म की बात होगी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो स्वीडन एक असुरक्षित देश माना जाएगा और उनके लिए अच्छा नहीं रहेगा जो अभिव्यक्ति की आजादी चाहते हैं।

कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका को स्वीडन में 24×7 सुरक्षा प्राप्त नहीं थी। उन्हें केवल एक मुकदमे में पेशी के दौरान ही कुछ सुरक्षाकर्मी दिए जाते थे। स्वीडन की पुलिस के पास इतने संसाधन नहीं थे कि वह सलवान मोमिका को सुरक्षा दे पाए। पुलिस ने इस्लामी देशों और कट्टरपंथियों से मिली धमकियों को सलवान मोमिका के लिए गंभीर खतरा नहीं माना था।

स्वीडन के जाने-माने न्यायविद और प्रोफ़ेसर मार्टिन स्कुल्ट्ज ने कहा है कि अगर मोमिका की हत्या का कारण उनकी इस्लाम विरोधी होना निकलता है, तो यह स्वीडन के लिए शर्म की बात होगी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो स्वीडन एक असुरक्षित देश माना जाएगा और उनके लिए अच्छा नहीं रहेगा जो अभिव्यक्ति की आजादी चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “मोमिका को काफी खतरा था। जब किसी व्यक्ति की हत्या होती है तो यह हमेशा दुखद होता है, लेकिन यह तब ज्यादा परेशान करने वाला होता है जब कोई इस लिए मार दिए जाए क्योंकि क्योंकि उसने अभिव्यक्ति की आजादी के अपने अधिकार का प्रयोग किया था।”

वहीं सलवान मोमिका की वकील रहीं एना रोथ के अनुसार मोमिका को सुरक्षा दी गई थी। रोथ ने बताया है कि यह सुरक्षा सिर्फ उन मौकों के लिए थी जब मोमिका कोर्ट में पेश होते थे या फिर वह कहीं किसी सार्वजनिक कार्य्रकम में जाते थे। उन्हें बाकी समय सुरक्षा नहीं दी जाती थी।

इस बात की पुष्टि पूर्व पुलिस कमिश्नर टेज एस्ट्रोम ने भी की है। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की सुरक्षा के लिए पुलिस के पास आवेदन दे सकता है। हालाँकि, उसे अगर ज्यादा सुरक्षा चाहिए, तो इसके लिए काफी कठिन प्रक्रिया है।

उन्होंने कहा, “ज़्यादा सुरक्षा के लिए बहुत ठोस ख़तरा होना ज़रूरी है। और अगर बहुत ठोस ख़तरा हो तो व्यक्ति को उसके घर से हटाकर दूसरी जगह रखा जाएगा। आम तौर पर किसी को घर पे सुरक्षा नहीं दी जाती। पुलिस के पास इतने संसाधन नहीं होते।”

मोमिका को किस स्तर की सुरक्षा थी, इस पर पुलिस ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। सलवान मोमिका को बुधवार (30 जनवरी, 2025) को उनके अपार्टमेंट में मार दिया गया था। उनकी गोली मार कर हत्या की गई थी। सलवान मोमिका की हत्या के मामले में 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं।

उनके हत्यारों की पहचान अभी जाहिर नहीं की गई है। सलवान मोमिका की हत्या को लेकर अभी पुलिस जाँच कर रही है। सलवान मोमिका ने जून 2023 में कुरान जलाई थी। इसके बाद से ही उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रहीं थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

तेल को तरस जाएगी दुनिया, इस्लामी मुल्कों की ही कमाई हो जाएगी बंद: क्या है ‘स्ट्रेट ऑफ होर्मुज’, ईरान-इजरायल युद्ध के बीच चर्चा में...

होर्मुज जलडमरूमध्य दुनियाभर के लिए काफी महत्वपूर्ण रास्ता है। ये इतना गहरा और चौड़ा है कि दुनिया के सबसे बड़े कच्चे तेल के टैंकर्स को भी आराम से संभाल सकता है।

लड़कियों से गंदी बातें करता था खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह, पंजाब पुलिस ने टिंडर से माँगा डाटा: रिपोर्ट, शक- अश्लील चैट के कारण ही...

खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह टिंडर ऐप पर लड़कियों से अश्लील बातें करता था। यह जानकारी पंजाब पुलिस को मिली है।
- विज्ञापन -