Tuesday, July 15, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षागुजरात के पोरबंदर से 3 कश्मीरी गिरफ्तार, ISIS में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान...

गुजरात के पोरबंदर से 3 कश्मीरी गिरफ्तार, ISIS में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान भागने का था प्लान: सूरत से पकड़ी गई सुमैरा बानो लव जिहाद का भी चला रही थी रैकेट

सुमैरा बानो इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल के लिए काम करती थी। इसके अलावा, वह लव जिहाद के लिए 16 से 18 साल के मुस्लिम लड़कों को तैयार करती थी, ताकि इन्हें भी ISIS में शामिल किया जा सके। सुमैरा लव जिहाद के रैकेट में भी शामिल पाई गई है।

गुजरात पुलिस के आतंकवादी निरोधी दस्ते (Gujarat ATS) ने कुख्यात इस्लामी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ATS ने पोरबंदर से इस संगठन से जुड़े 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक महिला भी है। वहीं, एक अन्य आरोपित की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार लोगों में तीन कश्मीरी- उबैद नासिर मीर, हनान हयात शाल, मोहम्मद हाजिम शाह और एक महिला सहित 2 सूरत के रहने वाले- जुबैर अहमद मुंशी और महिला सुमैरा बानो शामिल हैं। कहा जा रहा है कि फरार संदिग्ध का नाम जुबैर अहमद मुंशी है और ATS उसे तलाश रही है।

तीनों कश्मीरी पाकिस्तान स्थित अपने हैंडलर अबू हमजा की मदद से ISIS के आतंकी विंग इस्लामिक स्टेट ऑफ खोरसान प्रांत (ISKP) में शामिल होने के लिए समुद्र के रास्ते फरार होने की फिराक में थे। भारत से निकलकर ये अफगानिस्तान जाने वाले थे। सभी सदस्य पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे।

जाँच एजेंसी का कहना है कि ये सभी ISIS के सक्रिय ग्रुप के सदस्य थे और इनके पास से कई प्रतिबंधित चीजें बरामद की गई हैं। इनके पास से चाकू भी मिला है। पूछताछ में पता चला है कि सुमैरा बानो ने तमिलनाडु में शादी की है। वह अपने अब्बू से मिलने के लिए कन्याकुमारी से सूरत आई थी। उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

सुमैरा बानो इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल के लिए काम करती थी। इसके अलावा, वह लव जिहाद के लिए 16 से 18 साल के मुस्लिम लड़कों को तैयार करती थी, ताकि इन्हें भी ISIS में शामिल किया जा सके। सुमैरा लव जिहाद के रैकेट में भी शामिल पाई गई है।

सुमैरा को सूरत के लालगेट इलाके से पकड़ा गया था और फिर पोरबंदर लाया गया था। उससे हुई पूछताछ के बाद पोरबंदर से तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है। सुमैरा बानो भी ईरान के रास्ते अफगानिस्तान जाने की योजना बना रही थी। 

ATS के DIG दीपेन भद्रन की अगुवाई में यह ऑपरेशन शुक्रवार (9 जून 2023) को शुरू किया गया। ATS की इन आरोपियों पर पिछले कुछ महीनों से नजर थी और उनकी हर गतिविधि को ट्रैक किया जा रहा था। छापेमारी के लिए ATS ने चार टीमें बनाई थीं।

दो टीमों को पोरबंदर दरिया में लगाया गया था, जबकि अन्य दो टीमों को द्वारका इलाके और पोरबंदर में छापेमारी कर रही थीं। इसके अलावा एटीएस की टीम ने गुजरात के भरूच सूरत और दिल्ली में भी अलग-अलग जगहों पर पड़ताल की है। इसके दो दिन पहले एटीएस की एक टीम ने द्वारका के समुद्र में सर्च अभियान चलाया था। फिर एटीएस की टीम ने शुक्रवार से पोरबंदर में डेरा डाल दिया।

बताते चलें कि ATS ने पिछले महीने आतंकी संगठन अलकायदा (Al Qaeda) से जुड़े एक मॉड्यूल का खुलासा किया था। 22 मई 2023 को ATS ने अहमदाबाद से 4 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। ये सभी अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे थे और मुस्लिम युवाओं को अलकायदा में भर्ती कर रहे थे।

इसी तरह, राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में मध्य प्रदेश में ISIS से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। NIA ने मध्य प्रदेश पुलिस के ATS के साथ मिलकर जबलपुर में 13 स्थानों पर छापेमारी की थी। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद के रूप में की गई थी।

इन लोगों के कब्जे से धारदार हथियार, गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए थे। NIA ने पता चला कि ISIS के इशारे पर भारत में आतंकवादी हमले करने की साजिश रची जा रही थी। यह मॉड्यूल स्थानीय मस्जिदों और घरों में बैठकें करता रहा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अहमदाबाद-मुंबई के बीच नहीं चलेगी बुलेट ट्रेन’: मीडिया रिपोर्ट्स को मोदी सरकार ने बताया झूठ, PIB ने कहा-रेल मंत्रालय ने नहीं लिया ये फैसला,...

अहमदाबाद और मुंबई के बीच जापानी बुलेट ट्रेन नहीं चलने का दावा 'फर्जी' निकला है। कुछ मीडिया संस्थानों ने इस खबर को धड़ल्ले से चलाया था।

BBC की गाजा पर डॉक्यूमेंट्री थी प्रोपेगेंडा, हमास आतंकी के लड़के को बनाया हीरो: अब खुद मानी अपनी गलती, कहा- प्रोडक्शन कंपनी ने बोला...

BBC की गाजा पर बनाई हुई डॉक्यूमेंट्री ‘गाजा हाउ टू सर्वाइव अ वारजोन’ पूरी तरह से प्रोपेगेंडा थी। यह बात BBC ने खुद मान ली है।
- विज्ञापन -