Friday, April 26, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'मुस्लिम है या हिन्दू हो गया': सोहा अली की रक्षाबंधन वाली तस्वीर से भड़के...

‘मुस्लिम है या हिन्दू हो गया’: सोहा अली की रक्षाबंधन वाली तस्वीर से भड़के कट्टरपंथी, कहा- मोहर्रम पर एक भी पोस्ट नहीं

कुछ कट्टरपंथियों को इनका रक्षाबंधन का त्योहार मनाना रास नहीं आया और उन्होंने इसके लिए उन्हें जमकर गालियाँ दी। कुछ ने तो यहाँ तक कह दिया कि ये मुस्लिम तो हैं ही नहीं।

रक्षाबंधन का त्योहार कई सितारों ने धूमधाम से मनाया। फिर चाहे पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हों या फिर जेह और तैमूर। इस प्यार की डोरी से बँधे भाई-बहन के इस पावन दिन की कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है। 

सोहा अली खान ने रक्षा बंधन की कई तस्वीरें शेयर की। जिसमें सोहा, सैफ अली खान को राखी बाँधती दिखीं तो वहीं तैमूर और जेह को इनाया राखी बाँधती नजर आईं। फोटो में जेह को सैफ उसकी बहन इनाया से टीका लगवाते नजर आ रहे हैं। सभी बच्‍चों और सैफ ने ट्र‍ेडिशनल कुर्ता पायजामा पहना है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- “हैप्पी रक्षाबंधन ब्वॉय और गर्ल्स।”

हालाँकि, कुछ कट्टरपंथियों को इनका रक्षाबंधन का त्योहार मनाना रास नहीं आया और उन्होंने इसके लिए उन्हें जमकर गालियाँ दी। कुछ ने तो यहाँ तक कह दिया कि ये मुस्लिम तो हैं ही नहीं।

एक यूजर ने लिखा, “मोहर्रम पर तो तुम्हारा एक पोस्ट नहीं था। एक स्टोरी नहीं थी।” वहीं दूसरे ने लिखा, “तुम लोग हिंदू हो या मुस्लिम।” 

मामिर खान के यूजर ने लिखा, “नाम से कोई मुस्लिम नहीं बनता।”

इसके अलावा एक यूजर ने जब यह कह कर खुशी जताई कि ये देखकर अच्छा लगता है कि आप भारतीय परंपरा को फॉलो कर रहे हो तो एक अन्य यूजर ने बौखलाते हुए कहा, “यह हिंदू परंपरा है, न कि भारतीय परंपरा बेवकूफ। हमेशा हिंदू परंपरा को भारतीय परंपरा बुलाकर चू**पा मत फैलाया करो।” 

एक अन्य यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, “तुम लोग चीज क्या हो? ना मुस्लिम ना हिंदू हो, तुम लोग हो क्या?” वहीं एक ने लिखा, मैं सोच रहा हूँ कि वह मुस्लिम है या हिंदू में परिवर्तित हो गया।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी हिंदू त्योहार मनाने पर मुस्लिम सेलेब्रेटियों को कट्टरपंथियों की गाली का शिकार होना पड़ा है। पिछले साल फरहान अख्तर ने परिवार के साथ दीवाली की पूजा में हिस्सा लेते हुए तस्वीर पोस्ट की थी। जिसके बाद इस्लामी कट्टरपंथियों ने गालियों की बौछार कर दी थी। 

वहीं इससे पहले शाहरुख खान ने गणेश चतुर्थी पर बधाई दी थी और तिलक लगाया था। इसे देखकर इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए। उन्हें शाहरुख के माथे पर टीका और गणपति के प्रति इतना प्रेम नहीं पचा और वह उन्हें संप्रदाय विशेष से होने के मायने समझाने लगे। एक कामराम नाम के यूजर ने लिखा था, “मुझे लगता है कि आप ला इलाहा इल इल्लाह” का मतलब भूल गए हैं। भगवान सिर्फ़ एक है, ‘अल्लाह’। दुनिया का प्यार पाने के लिए आप क्या बन गए हैं। क्या आप अपनी अगली जिंदगी के बारे में नहीं सोचते?”

वहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को हिंदू मंदिर में जाने के कारण ट्रोल किया गया था। कट्टरपंथी उन्हें दोबारा मुसलमान होने के मायने बताने लगे। कयामत से डरने की सलाह देने लगे और लानतें भी भेजी। हिंदू धर्म के प्रति घृणा दिखाने के लिए कट्टरपंथी सारा को अपशब्द कहने लगे। एक मुस्लिम यूजर ने उन्हें लिखा, “तुम्हें मुस्लिम होने पर शर्म आनी चाहिए। शिर्क कर रही हो। अल्लाह का सामना कैसे करोगी आखिरत में।” 

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी-वामी फिलीस्तीन समर्थकों का आतंक देख US भूला मानवाधिकारों वाला ज्ञान, भारत के समय खूब फैलाया था प्रोपगेंडा: अमेरिका का दोहरा चरित्र बेनकाब

यूएस आज हिंसक प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई कर रहा है, लेकिन यही काम जब भारत ने देश में कानून-व्यवस्था बनाने के लिए करता है तो अमेरिका मानवाधिकारों का ज्ञान देता है।

स्त्री धन पर सिर्फ पत्नी का हक, पति या सुसराल वालों का नहीं: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, शख्स से कहा- बीवी को देने पड़ेंगे...

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसले में साफ कहा है कि महिला का स्त्रीधन उसकी पूर्ण संपत्ति है. जिसे अपनी मर्जी से खर्च करने का उसे पूरा अधिकार है। इस स्त्री धन में पति कभी भी साझीदार या हिस्सेदार नहीं बन सकता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe