Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है': गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों...

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस से छुड़ा ले गए

इस्लामिक कट्टरपंथियों ने "रसूल के गुलाम को मौत भी कबूल है", "फिलीस्तीन का मुसलमान जिंदाबाद" "मस्जिद ए अक्सा जिंदाबाद" जैसे नारे भी शामिल हैं। भीड़ ने आगे नारेबाजी में यह भी कहा कि "हिंदुस्तान में रहना है, तो ख्वाजा-ख्वाजा कहना है"।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बारावफात के जुलूस में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा आपत्तिजनक नारेबाजी का मामला सामने आया है। यहाँ गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने हरे झंडे लहराए और उत्तेजक नारेबाजी की गई। भीड़ ने ‘फिलीस्तीन जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए गए। वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस द्वारा पकड़े गए एक कथित संदिग्ध को कुछ लोगों ने छुड़ा भी लिया। फ़िलहाल प्रशासन पूरे मामले की जाँच करवा रहा है। घटना सोमवार (16 सितंबर 2024) की है।

यह मामला बलरामपुर जिले के मुस्लिम बहुल बाजार उतरौला का है। यहाँ सोमवार (16 सितंबर) को बारावफात का जुलूस निकला था। इस जुलूस में नाबालिग से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। भीड़ के हाथों में हरे रंग के अलावा फिलीस्तीन के भी झड़े थे। यह भीड़ बाजार में कुछ हिन्दू व्यपारियों द्वारा स्थापित गणेश पंडाल के आगे पहुँच कर रुक गई। पंडाल के आगे कई लोग उत्तेजक नारेबाजी करने लगे।

इस दौरान इस्लामिक कट्टरपंथियों ने “रसूल के गुलाम को मौत भी कबूल है”, “फिलीस्तीन का मुसलमान जिंदाबाद” “मस्जिद ए अक्सा जिंदाबाद” जैसे नारे भी लगाए। कट्टरपंथियों की भीड़ ने नारेबाजी में यह भी कहा कि “हिंदुस्तान में रहना है, तो ख्वाजा-ख्वाजा कहना है”।

ये तमाम नारेबाजी पुलिस के आगे ही की गई है। इसी घटना में एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उतरौला के SHO इंस्पेक्टर संजय दुबे दिखाई दे रहे हैं। संजय दुबे भीड़ में मौजूद किसी संदिग्ध को पकड़ना चाह रहे हैं। उस संदिग्ध पर आपत्तिजनक नारेबाजी का आरोप है। इसी दौरान आसपास अन्य मुस्लिमों की भीड़ जुट जाती है। वो पुलिस पर उस संदिग्ध को छोड़ देने का दबाव बनाते हैं। आखिरकार थोड़ी देर की ना-नुकुर के बाद इंस्पेक्टर ने उस संदिग्ध को छोड़ दिया।

इस हरकत के खिलाफ सिद्धि विनायक सेवा समिति, उतरौला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में हिन्दू व्यापारियों ने मुस्लिम भीड़ पर गणेश पंडाल के आगे देश विरोधी नारेबाजी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक हिन्दुओं में आक्रोश है। आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग भी की गई है। बलरामपुर पुलिस से हिन्दुओं ने अपेक्षा जताई है कि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न हो। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। बलरामपुर पुलिस के मुताबिक मामले की जाँच व अन्य जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -