अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन होना है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियॉं जोरों पर है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (25 जुलाई 2020) राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या जाएँगे। इस बीच पटना के महावीर मंदिर ने रामलला का सोने का गर्भगृह बनवाने की पेशकश की है।
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath (file pic) to visit Ayodhya today to take stock of preparations for inauguration of the construction of Lord Ram’s temple. pic.twitter.com/OOVA1KDm9G
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2020
आरएसएस मुख्यालय की ओर से भूमि पूजन के लिए भेजी गई मिट्टी
विश्व हिन्दू परिषद् के एक पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय की ओर से राम मंदिर के ‘भूमि पूजन’ समारोह के लिए मिट्टी अयोध्या भेजी गई है।
विहिप के प्रमुख प्रणव गोविंद शिंदे ने कहा कि रामटेक के एक मंदिर से मिट्टी और नागपुर शहर स्थित संगम, जिसमें पाँच नदियों का पानी आकर मिलता है, दोनों को आगामी भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए भेजा गया है।
Report: Soil from RSS HQ sent to Ayodhya for Ram temple ‘bhoomi pujan’.https://t.co/CmAuHALjqz
— TIMES NOW (@TimesNow) July 24, 2020
उन्होंने कहा कि पहले यह तय किया गया था कि देश के विभिन्न हिस्सों की मिट्टी श्री राम जन्मभूमि भेजी जाएगी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह सम्भव नहीं हो पाया।
सदियों से लंबित श्री राम मंदिर निर्माण पर फैसला आने के बाद से ही देश-विदेश के सभी श्रद्धालुओं द्वारा इसमें अपना सहयोग देने के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिए अभी नींव के शिलान्यास की घोषणा हुई है लेकिन देश-विदेश के रामभक्तों ने पूरे मंदिर को स्वर्णजड़ित बनाने की पहल शुरू कर दी है। श्रद्धालु राममंदिर की दीवारें और चौखट आदि सब सोने व चाँदी से बनाना चाहते हैं।
यही वजह है कि अभी से बड़ी मात्रा में चांदी और सोना भी दान में आने लगा है। पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा है कि अयोध्या में सोना का गर्भगृह बनवाने के लिए मंदिर तैयार है। इसके लिए अनुमति का इंतजार है। उन्होंने बताया कि अनुमति मिली तो माइक्रॉन लेयर तकनीक का इस्तेमाल कर गर्भगृह तैयार किया जाएगा। इससे सोना काला नहीं पड़ता।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद महावीर मंदिर ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। इसमें से 2 करोड़ रुपए की पहली किस्त का चेक भी बुधवार (जुलाई 22, 2020) को भेज दिया गया है। वहीं रामादल ट्रस्ट मंदिर के चौखट को स्वर्ण मंडित कराएगा। साथ ही भूमिपूजन पर रामलला को सोने-चाँदी की बनी पोशाक अर्पित करेगा।