उत्तर प्रदेश के आगरा से लव जिहाद का एक हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। यहाँ आरिफ हाशमी नाम के एक व्यक्ति ने अपना नाम आदित्य बता कर रिटायर्ड IAS अधिकारी की बेटी से ‘शादी’ कर लेने का प्रपंच रचा, धोखे से ऐसी फोटो खिंचावाई मानो सही में सिंदूर भर रहा हो। इसके बाद पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
According to the police, he struck up a friendship with the woman and when their relationship progressed, the couple got married in 2010. The woman was a widow and did not suspect the intentions of ‘Aditya’. pic.twitter.com/XNC9y2jAyE
— IANS Tweets (@ians_india) July 5, 2021
लव जिहाद की शिकार हुई रिटायर्ड आईएएस की बेटी की पहले शादी हो चुकी थी लेकिन 2005 में उसके पति की मौत हो गई थी। पीड़िता के पति होटल कारोबारी थे। ऐसे में अपने पति की मौत के बाद पीड़िता ही होटल का पूरा कारोबार देखती थी। पीड़िता के चाचा भी आईएएस थे।
पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़िता ने बताया कि लखनऊ की एक पार्टी में उसकी मुलाकात आरोपित आरिफ हाशमी से हुई। पीड़िता के अनुसार आरिफ ने अपना नाम आदित्य आर्य बताया और खुद को लकड़ी का एक बड़ा कारोबारी भी बताया। इसके बाद दोनों की मुलाकात होती रही।
पीड़िता ने लगाए यौन उत्पीड़न और मारपीट के आरोप
पीड़िता ने हाशमी के खिलाफ पुलिस में दर्ज की गई अपनी शिकायत में बताया है कि हाशमी ने एक बार पीड़िता को टीका लगाते हुए फोटो खिंचवा ली और बाद में इसी फोटो के दम पर वह पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता के अनुसार इस फोटो में ऐसा प्रतीत होता है जैसे हाशमी उसकी माँग भर रहा है। इसके बाद हाशमी ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, उसके परिवार को बदनाम करने का भय दिखाकर पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया और अप्राकृतिक संबंध भी बनाए।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि हाशमी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक दिखाकर पीड़िता से पैसे भी वसूले। जब पीड़िता को हाशमी की सच्चाई पता चली तो उसने विरोध करना प्रारंभ किया, जिसके बाद आरोपित हाशमी ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाल भी काट दिए। इतना ही नहीं हाशमी ने घर का पूजा स्थल भी तोड़ दिया।
पीड़िता की शिकायत पर आगरा पुलिस ने आरोपित आरिफ हाशमी पर मारपीट, हत्या का प्रयास, अप्राकृतिक कृत्य, लूट एवं धोखाधड़ी, दुष्कर्म और धर्मांतरण प्रतिशोध अधिनियम की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
सामने आया आरोपित का राजनैतिक कनेक्शन
लव जिहाद का यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर आरोपित हाशमी की फोटो कई बड़े नेताओं के साथ वायरल हुई है। इन फोटो में आरिफ हाशमी, सपा नेता अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के साथ देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स में भी आरोपित के कई बड़े नेताओं के साथ संबंधों के बारे में बताया जा रहा है। भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और नवीन जिंदल ने आरोपित हाशमी की कई नेताओं के साथ फोटो शेयर की है।