Thursday, May 2, 2024
Homeराजनीति'हम अल्लाह के रास्ते पर चलते हैं, तुम्हारी हुकूमत से नहीं डरेंगे': ओवैसी ने...

‘हम अल्लाह के रास्ते पर चलते हैं, तुम्हारी हुकूमत से नहीं डरेंगे’: ओवैसी ने मुस्लिमों को भड़काया – मैदान मत छोड़ो

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, "खरगोन में मुसलमानों के घर तोड़ दिए, जहाँगीरपुरी में उनके साथ हिंसा हुई। मैं कह रहा हूँ कि हिम्मत मत खोना। मुझे मौत से डर नहीं है। हम तुम्हारी हुकूमत से डरने वाले नहीं है।"

एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में भाषण देते हुए उनकी आँखों से आँसू आ गए। वायरल वीडियो को एआईएमआईएम (AIMIM) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। करीब 1 घंटा 40 मिनट के इस वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिमों को मैदान नहीं छोड़ने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं।

उन्होंने 38 सेकंड के दौरान रोते हुए कहा, “हम तुम्हारे जुल्म से नहीं डरेंगे, तुम्हारी ताकत से नहीं डरेंगे, सब्र से मुकाबला करेंगे, मैदान नहीं छोड़ेंगे।” इस दौरान वीडियो में ‘इंशाअल्लाह’ और ‘अल्लाह-हु-अकबर’ के नारे भी लगाए गए।

उन्होंने वीडियो में आगे कहा, “खरगोन में मुसलमानों के घर तोड़ दिए, जहाँगीरपुरी में उनके साथ हिंसा हुई। मैं कह रहा हूँ कि हिम्मत मत खोना। मुझे मौत से डर नहीं है। हम तुम्हारी हुकूमत से डरने वाले नहीं है।” ओवैसी ने आरोप लगाया कि देश में एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। उनकी नजरों में कई ऐसी घटनाएँ हुई हैं, जहाँ पर सीधे तौर पर एक धर्म के खिलाफ कार्रवाई की गई।

उन्होंने यह भी कहा, “हम अल्लाह के रास्ते पर चलने वाले हैं, हिम्मत रखने वाले हैं। मुस्लिम समाज के पास सिर्फ ईमान वाली दौलत है, ऐसे में अल्लाह ही उनके लिए रास्ते खोलेगा। किसी को भी मायूस होने की जररूत नहीं है, उतार चढ़ाव आएँगे, लेकिन हर चुनौती का डटकर सामना किया जाएगा।”

बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर ओवैसी ऐसे भाषण दे चुके हैं, जिसमें उनका एक समुदाय के प्रति खास झुकाव देखने को मिला है। रामनवमी पर हुईं हिंसा को लेकर भी उन्होंने सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर यह मुद्दा उठाया था कि उनकी नजरों में केवल एक विशेष समुदाय के खिलाफ ही पुलिस का एक्शन हो रहा है और बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने इसे बीजेपी की बाँटने वाली रणनीति बताया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु…. हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम, यूँ ही PM मोदी को नहीं कहना पड़ा- मेरे जीते जी...

पीएम मोदी ने कहा कि वे जब तक जिंदा हैं, तब तक देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे। हालाँकि, कुछ राज्यों में मुस्लिम आरक्षण है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन: हनुमानगढ़ी में आशीर्वाद लेने के बाद सरयू घाट पर सांध्य आरती में भी हुईं...

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुँची। राष्ट्रपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। वहाँ पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करने पहुंचीं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -