Wednesday, June 18, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'ब्रह्मास्त्र डिजास्टर साबित होगी' : शूटिंग के दौरान डायरेक्टर पर भड़के थे अमिताभ बच्चन,...

‘ब्रह्मास्त्र डिजास्टर साबित होगी’ : शूटिंग के दौरान डायरेक्टर पर भड़के थे अमिताभ बच्चन, करण जौहर से कहा था- इस फिल्म में पैसे मत लगाओ

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान अयान मुखर्जी के ऊपर अमिताभ बच्चन भड़क गए थे। उन्होंने कहा था कि ये फिल्म डिजास्टर साबित होगी। ऐसा उन्होंने फिल्म बनने में हो रही देरी को देख कहा था।

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की बिग बजट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन’ (Brahmastra) लंबे इंतजार के बाद 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शूटिंग के दिनों में अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) और करण जौहर (Karan Johar) को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcha) का गुस्सा झेलना पड़ा था। अमिताभ ने फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर को गुस्से में यह तक कह दिया था कि ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होगी।

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के शेड्यूल में देरी होने के कारण अमिताभ बच्चन डायरेक्टर अयान मुखर्जी से नाराज थे। इसके अलावा कई बार सीन को दोबारा शूट होना भी बिग बी को पसंद नहीं आया। इसको लेकर बिग बी ने करण जौहर को चेताया था कि ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हो सकती है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन बेहद अनुशासित अभिनेता हैं। वह अयान के शूटिंग शेड्यूल में देरी और रीशूट्स से काफी नाराज थे।

एक वक्त अमिताभ बच्चन ने करण जौहर से अयान मुखर्जी की शिकायत भी की थी कि वह काफी वक्त बर्बाद कर रहे हैं। उन्हें इस फिल्म में पैसा लगाना बंद कर देना चाहिए। बिग बी ने तर्क दिया था कि जिस स्पीड से अयान फिल्म बना रहे हैं उससे ‘ब्रह्मास्त्र’ का डिजास्टर होना तय है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब फिल्म की रिलीज से पहले अमिताभ बच्चन ने उम्मीद जताई है कि सितारों से सजी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, क्योंकि फिल्म से जुड़े हर कलाकार ने इसमें बहुत मेहनत की है। इसके अलावा सभी ने इस फिल्म को पाँच साल दिए हैं।

बता दें कि अमिताभ बच्चन ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अमिताभ के अलावा रणबीर कपूर (ranbir kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नागार्जुन और मौनी राय भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माण पर कथित तौर पर लगभग 410 करोड़ लगे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चरम पर ईरान-अमेरिका तनाव, इजरायली हमले के बीच सुप्रीम लीडर खामेनेई की ट्रंप को चेतावनी- ‘दखल से होगा भारी नुकसान’: रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता...

खामेनेई ने इजरायल के हालिया हमलों को 'मूर्खतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण' बताया, जिसमें तेहरान सहित कई सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया।

न किसी की ‘पंचायती’ स्वीकारी, न किसी की ‘पंचायती’ करेंगे स्वीकार… 35 मिनट में PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बता दी उनकी ‘औकात’:...

35 मिनट की बातचीत पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त जो खबरें आईं थीं उससे संबंधित थीं, जिनमें ट्रंप के एक पोस्ट के बाद धड़ल्ले से चलाया गया कि भारत ने तो ऑपरेशन सिंदूर इसलिए रोका क्योंकि अमेरिका ने हस्तक्षेप किया था।
- विज्ञापन -