Saturday, April 20, 2024
Homeविविध विषयअन्य3 जजों की पीठ करेगी CJI गोगोई के मामले की जाँच, बड़ी कॉर्पोरेट साजिश...

3 जजों की पीठ करेगी CJI गोगोई के मामले की जाँच, बड़ी कॉर्पोरेट साजिश की भी आशंका

खंडपीठ ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता उत्सव बैंस को भी सुना। बैंस ने हलफनामा दे कर दावा किया था कि जस्टिस रंजन गोगोई को फँसाने के लिए एक बहुत बड़ी कॉर्पोरेट साजिश की जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए उन्हें भी बड़ी रकम की पेशकश की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने एक अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के विरुद्ध उठे यौन प्रताड़ना मामले की जाँच के लिए न्यायमूर्ति बोबडे की अध्यक्षता में तीन सुप्रीम कोर्ट जजों का विशेष जाँच पैनल बनाने का निर्णय लिया है। यह आरोप एक बर्खास्त महिला कनिष्ठ कोर्ट असिस्टेंट ने लगाए हैं और गोगोई ने आरोपों में जरा भी सच्चाई होने से साफ इंकार किया है। जस्टिस गोगोई ने यह भी शंका जताई कि इन आरोपों के पीछे कोई बड़ी ताकतें हैं

सभी 27 जजों ने किया पैनल का समर्थन, कोई अंतिम तिथि नहीं

सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठता में दूसरे क्रमांक के जस्टिस बोबडे के अलावा पैनल में जस्टिस एनवी रमण और इंदिरा बनर्जी भी शामिल हैं। मंगलवार को इस पैनल ने आरोप लगाने वाली महिला और सुप्रीम कोर्ट के महासचिव संजीव कालगाओंकर को नोटिस जारी की और शुक्रवार को मामले की पहली सुनवाई के लिए अपने समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने पैनल के गठन का समर्थन किया है और एकमत से मामले की तस्वीर साफ करने पर जोर दिया है। उस पैनल को कोई अंतिम तिथि नहीं दी गई है, यानि कि पैनल को मामले की तह तक जाने के लिए जितना भी समय चाहिए, उसके पास होगा।

वकीलों ने किया था जाँच का अनुरोध,  पैनल ने अभियोगी के रिकॉर्ड भी मँगाए

गत 20 अप्रैल को मुख्य न्यायाधीश गोगोई ने जस्टिस बोबडे को ही इस मामले से जुड़े निर्णय लेने का जिम्मा सौंपा था। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार माना जा रहा है उन्होंने ऐसा सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन की अंदरूनी जाँच सुप्रीम कोर्ट के जजों के पैनल से कराए जाने की माँग के जवाब में किया था। जस्टिस बोबडे और रमण ने मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है

पैनल ने सुप्रीम कोर्ट के महासचिव कालगाओंकर को अपने साथ कोर्ट से बर्खास्त अभियोगी कर्मचारी महिला के सभी रिकॉर्ड लाने का निर्देश दिया है, जिनमें उनके 4 साल के सुप्रीम कोर्ट कार्यकाल के दौरान की सभी नियुक्तियों की जगहों के अभिलेख भी होंगे।

अधिवक्ता बैंस को मुहैया कराई सुरक्षा, साजिश के साक्ष्यों को माना गंभीर

इसके अलावा न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा, न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की खंडपीठ ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता उत्सव बैंस को भी सुना। बैंस ने हलफनामा दे कर दावा किया था कि जस्टिस रंजन गोगोई को फँसाने के लिए एक बहुत बड़ी कॉर्पोरेट साजिश की जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए उन्हें भी बड़ी रकम की पेशकश की गई थी। उन्होंने दावा किया था कि उनके पास इसके सबूत भी हैं।

आज बैंस खंडपीठ के सामने अपने सबूत सीलबंद लिफाफे में लेकर प्रस्तुत हुए। पीठ ने उनके द्वारा पेश सबूतों को गंभीर माना और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर भी निर्देश जारी किए। इसके अलावा कोर्ट ने एक विशेष जाँच दल (एसआईटी) बनाने की भी बात की, जिसकी निगरानी वह स्वयं करेगा। जागरण की विशेष संवाददाता माला दीक्षित ने यह भी ट्वीट किया कि अदालत ने सीबीआई डायरेक्टर, दिल्ली पुलिस आयुक्त और डायरेक्टर आईबी को 12.30 पर चैम्बर में बुलाया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मोहम्मद जमालुद्दीन और राजीव मुखर्जी सस्पेंड, रामनवमी पर जब पश्चिम बंगाल में हो रही थी हिंसा… तब ये दोनों पुलिस अधिकारी थे लापरवाह: चला...

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हुई हिंसा को रोक पाने में नाकाम थाना प्रभारी स्तर के 2 अधिकारियों को सस्पेंड किया।

‘PM मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा, संविधान में बदलाव का कोई इरादा नहीं’: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने...

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी लागू की, 370 खत्म की, राममंदिर का उद्घाटन हुआ, ट्रिपल तलाक खत्म हुआ, वन रैंक वन पेंशन लागू की।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe