Thursday, September 12, 2024
Homeविविध विषयअन्यभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका को हरा जीता गोल्ड मेडल: एशियन...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, श्रीलंका को हरा जीता गोल्ड मेडल: एशियन और कॉमनवेल्थ में पदक जीतने वाली पहली टीम

एशियन गेम्स में भारत ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ अब तक 11 मेडल अपने नाम किए हैं। भारतीय शूटर्स ने 10 मीटर मेंस एयर राइफल में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में उतरी थी और सफलता हासिल कर ली। टीम इंडिया ने साल 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। इस तरह से भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली टीम बन गई है।

चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विजयी अभियान फाइनल में जारी रहा। श्रीलंका के खिलाफ 25 सितंबर 2023 को हुए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 116 रन बनाए। इसमें स्मृति मंधाना ने 46 और जेमिमा जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

117 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 14 रन पर 3 विकेट खोने के बाद श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रही। इसके चलते टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने इस मैच में 19 रन से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

बेहद दिलचस्प बात यह है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। मलेशिया के खिलाफ पहला मैच बारिश से बाधित रहा और इसका परिणाम नहीं निकल सका। वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंद दिया था। अब फाइनल मैच में भी महिला क्रिकेट टीम को जीत मिली है। महिला क्रिकेट में जहाँ भारत ने गोल्ड मेडल तो वहीं श्रीलंका ने सिल्वर और बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।

एशियन गेम्स में भारत ने जीते 11 मेडल

एशियन गेम्स में भारत ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज साथ अब तक 10 मेडल अपने नाम किए हैं। सोमवार (25 सितंबर) एशियन गेम्स का दूसरा दिन है। भारत के लिए दिन की शुरुआत अच्छी रही थी। इससे पहले भारतीय शूटर्स ने 10 मीटर मेंस एयर राइफल में गोल्ड मेडल हासिल किया था। वहीं रोइंग मेंस कॉक्सलेस फोर में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। 24 सितंबर को भारत ने 5 मेडल जीते थे। वहीं 25 सितंबर को भी 5 मेडल अपने नाम किए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -