Friday, May 3, 2024
Homeविविध विषयअन्यटेस्ट में 0 का रिकॉर्ड, जो तेंदुलकर नहीं कर पाए वह भी किया हासिल:...

टेस्ट में 0 का रिकॉर्ड, जो तेंदुलकर नहीं कर पाए वह भी किया हासिल: भारत के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की शादी में ‘मजहब’ बन गया था रोड़ा

अजीत अगरकर के क्रिकेट करियर की तरह उनकी लव लाइफ भी काफी दिलचस्प है। अगरकर ने अपने दोस्त मजहर घड़ियाली की बहन फातिमा से शादी की है। मजहर और अगरकर ने 1990 के दशक में घरेलू स्तर पर साथ में क्रिकेट खेला था। दोनों अच्छे दोस्त थे।

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Team India) को मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) मिल गया है। पूर्व तेंज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को यह जिम्मेदारी मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार (4 जुलाई 2023) को उनके नाम की घोषणा की। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों के चयन के साथ ही अगरकर का कार्यकाल शुरू हो जाएगा। इस साल वनडे वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) भी होना है। ऐसे में अगरकर के सामने वर्ल्ड कप विजेता टीम चुनने की चुनौती होगी।

ज्ञात हो कि स्टिंग ऑपरेशन में फँसने के बाद पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया को नया मुख्य चयनकर्ता मिला है। अगरकर ने अपने 16 साल के लंबे करियर में टीम इंडिया के लिए कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने करियर में 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मैच खेले। अगरकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 349 विकेट हासिल किए। उन्हें टेस्ट में 58, वनडे में 288 और टी-20 इंटरनेशनल में 3 विकेट मिले। अगरकर साल 1999, 2003 और 2007 वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा साल 2007 के टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

अजीत अगरकर वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यही नहीं, वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है। उन्होंने साल 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 21 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था।

इसके अलावा लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़कर भी उन्होंने अपने करियर में एक ऐसा कीर्तिमान जोड़ा है जो हर क्रिकेटर का सपना होता है। दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज अपने करियर में लॉर्ड्स में शतक नहीं जड़ पाए हैं। अगरकर के करियर में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ा हुआ है। यह रिकॉर्ड लगातार 5 पारियों में शून्य पर आउट होने का है। साल 1999-2000 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में अजित अगरकर लगातार 5 पारियों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।

अजीत अगरकर के क्रिकेट करियर की तरह उनकी लव लाइफ भी काफी दिलचस्प है। अगरकर ने अपने दोस्त मजहर घड़ियाली की बहन फातिमा घड़ियाली (Fatema Ghadially) से शादी की है। मजहर और अगरकर ने 1990 के दशक में घरेलू स्तर पर साथ में क्रिकेट खेला था। इसके चलते दोनों अच्छे दोस्त थे। फातिमा अपने भाई मजहर के साथ अक्सर क्रिकेट मैचों और अन्य कार्यक्रमों में जातीं थीं।

इसी दौरान साल 2000 में दोनों की मुलाकात हुई। शुरुआती बातचीत के बाद दोस्ती और फिर प्यार का सिलसिला शुरू हो गया। इसी बीच साल 2001 में दोनों के घरवालों को उनके रिश्ते के बारे में पता चल गया। चूँकि फातिमा मुस्लिम थीं और अगरकर महाराष्ट्रियन ब्राह्मण परिवार से थे। ऐसे में परिवार शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन दोनों अड़े रहे और अंत में घरवालों को उनके आगे झुकना पड़ा। फिर 9 फरवरी 2002 को अगरकर और फातिमा ने शादी कर ली। 

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

फोन दिल्ली के पालम में छोड़ा, बदले कई रिक्शे… 10 दिन से गायब हैं ‘तारक मेहता के उलटा चश्मा’ वाले सोढ़ी भाई: साजिश या...

पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) फेम सोढ़ी उर्फ़ गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी उनका खुदका प्लान हो सकती है।

स्मृति ईरानी से मुकाबले की हिम्मत नहीं जुटा पाए राहुल गाँधी, माँ सोनिया की छोड़ी सीट रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव: बहन प्रियंका भी मैदान...

कॉन्ग्रेस की शुक्रवार को जारी गई सूची में राहुल गाँधी के नाम का रायबरेली से ऐलान किया गया है। अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -