पश्चिम बंगाल में मालदा के बाद अब मुर्शिदाबाद से हिंदुओं को टारगेट करने का मामला उजागर हुआ है। खबर मुर्शिदाबाद के झाऊबोना से है जहाँ कहा जा रहा है कि इस्लामी भीड़ द्वारा हिंदुओं के खेतों में आग लगा दी गई और दुकानों को लूट लिया गया। इस संबंध में जानकारी भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने अपने एक्स पर साझा की है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “ममता बनर्जी के तुष्टिकरण शासन में हिंदुओं पर एक और भयानक हमला! जिहादी भीड़ ने मोथाबारी में उत्पात मचाने के बाद झाउबोना, नौदा (मुर्शिदाबाद) में आतंक फैलाया।”
Another horrifying attack on Hindus under Mamata Banerjee’s appeasement regime!
— Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaBJP) March 29, 2025
Jihadi mobs unleashed terror in Jhaubona, Naoda (Murshidabad), after the Mothabari rampage. Under the cover of darkness, they deliberately set fire to Hindu-owned betel farms, looted shops in… pic.twitter.com/zVLQZKOLmn
उन्होंने ट्वीट में आगे बताया कि जिहादी भीड़ ने अंधेरे की आड़ में, जानबूझकर हिंदुओं के पान के खेतों में आग लगा दी और झाउबोना और त्रिमोहिनी बाज़ार में दुकानों को लूट लिया और निर्दोष हिंदुओं पर हिंसक हमले किए।
भाजपा नेता ने इस्लामी भीड़ के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की माँग की है और कहा कि बंगाल में हिंदू दोयम दर्ज के नागरिक बनकर रह गए हैं। प्रदेश सीएम पर आरोप लगाते हुए वह बोले कि ममता की शर्मनाक तुष्टिकरण की राजनीति ने बंगाल के हिंदुओं के जीवन को खतरे में डाल दिया हैं लेकिन हिंदू डरते नहीं हैं। पूरा हिंदू समुदाय इस उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट हो रहा है।
पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों को दी चेतावनी
इस मामले में बता दें कि एक तरफ जहाँ भाजपा नेता ने हिंदुओं पर हमले की जानकारी दी है, वहीं बंगाल पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल पुलिस ने दोहराया है कि शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सांप्रदायिक विवाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने वाले, अफवाह फैलाने वालों से भी कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। हम सभी से अपील करते हैं कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और शांत रहें।”
Last night, a disturbance broke out in Nowda of Murshidabad district where a few shops suffered minor damage and mischief was caused to three betel farms. Police reached the spot immediately and brought the situation under control. Two specific cases have been started over the…
— West Bengal Police (@WBPolice) March 30, 2025
बंगाल के मालदा में हिंसा
गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मोथाबारी गाँव में भी मुस्लिम भीड़ ने हिंदुओं का धार्मिक जुलूस देखते हुए हमला किया। उस समय भी पुलिस ने यही कहा था कि अफवाहें न फैलाई जाएँ। लेकिन बता दें कि, मालदा को लेकर हर मीडिया में ऐसी खबर आई थीं कि 26 मार्च को मोथाबाड़ी मस्जिद में नमाज हो रही थी। इस दौरान वहाँ से हिंदुओं का एक धार्मिक जुलूस गुजर रहा था। जुलूस में लोग जयकारे लगाते जा रहे थे। इससे मुस्लिम नाराज हो गए और उन्होंने वहाँ से गुजरने एवं जयकारे लगाने का विरोध किया। बाद में भीड़ उग्र हो गई और कई हिंदुओं के घरों, दुकानों और गाड़ियों को लूटकर उनमें तोड़फोड़ एवं आगजनी की।
हिंदुओं का धार्मिक जुलूस जाता देख भड़के नमाजी, बवाल में घरों-दुकानों में तोड़-फोड़: बंगाल के मालदा में हिंसा के बाद सुरक्षाबल तैनात, 34 उपद्रवी गिरफ्तारhttps://t.co/sdjzDaNUGN
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) March 29, 2025
बंगाल पुलिस ने बाद में इस सबंध में कार्रवाई करते हुए 34 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। और, एहतियात के तौर पर प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी थी। इसके साथ रैपिड एक्शन फोर्स की तीन कंपनियों को तैनात किया गया था। मगर, ईद की नमाज और त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 नहीं लागू की।