Friday, March 29, 2024
Homeदेश-समाजउमेश पाल और संदीप निषाद के हत्यारों के खिलाफ गरजेगा बुलडोजर, संपत्तियों की हो...

उमेश पाल और संदीप निषाद के हत्यारों के खिलाफ गरजेगा बुलडोजर, संपत्तियों की हो रही पहचान: व्हाट्सएप्प से शूटरों के संपर्क में था जेल में बंद अतीक अहमद

गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद व्हाट्सएप्प से शूटरों के सम्पर्क में था। उमेश पाल पर हमला करने वाले कुल शूटरों की तादाद 13 बताई जा रही है।

विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के आरोपितों पर योगी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। उमेश पाल की हत्या में शामिल अरबाज को यूपी पुलिस पहले ही एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। वहीं अब इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों के घर समेत अन्य ठिकानों पर बुलडोजर चलाने की भी बात कही जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी आरोपितों की संपत्तियों का ब्यौरा खँगालने में जुटा हुआ है। कहा जा रहा है कि पीडीए पुलिस के साथ मिलकर आरोपितों के घर, ठिकानों और प्लॉट की सूची बना रहा है। इसको लेकर पीडीए के अधिकारियों ने जिला प्रशासन के साथ मंगलवार (28 फरवरी 2023) को बैठक भी की है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा से सख्त रहे हैं। प्रयागराज में हुए इस हत्याकांड के बाद उन्होंने विधानसभा में ही साफ तौर पर कह दिया था कि वह माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि तमाम आरोपितों पर कार्रवाई के साथ ही उनके घरों और ठिकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

बता दें कि शुक्रवार 24 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। गोली और बम से किए गए हमले में उमेश पाल के गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई जबकि दूसरे गनर राघवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राजू पाल की हत्या का आरोप गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई पर है। जिस समय हत्या को अंजाम दिया गया, उस समय उमेश पाल कोर्ट से गवाही देकर घर लौटे थे।

अतीक के बेटे पर 50 हजार का इनाम

उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड अतीक अहमद के बेटे असद अहमद पर UP पुलिस ने इनाम रखा है। इनाम की यह राशि 50 हजार रुपए रखी गई है। असद के साथ इस केस में फरार चल रहे 3 अन्य आरोपितों पर भी इनाम की घोषणा की गई है। पुलिस ने माफिया अतीक के एक अन्य सहयोगी नफीस को भी गिरफ्तार किया है। हमले में प्रयोग हुई क्रेटा गाडी नफीस की ही थी। इसी के साथ उमेश के क़त्ल की साजिश में शामिल एक अन्य आरोपित सदाकत को भी गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया है।

वहीं एक अन्य खुलासे के मुताबिक, गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद व्हाट्सएप्प से शूटरों के सम्पर्क में था। उमेश पाल पर हमला करने वाले कुल शूटरों की तादाद 13 बताई जा रही है। जब 6 शूटर उमेश और उनके गनर पर हमला कर रहे थे तब 7 अन्य आस-पास खड़े हो कर बैकअप में तैयार थे। STF ने साबिर नाम के एक शूटर की पहचान भी कर ली है। इस हमले की साजिश प्रयागराज यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी। दावा यह भी किया जा रहा है कि अशरफ भी बरेली जेल से व्हट्सएप चलाता था। शूटरों को डायरेक्शन देने में उसका भी नाम सामने आ रहा है।

यह खुलासा साजिश में शामिल सदाकत खान से हुई पूछताछ के बाद हुआ। सदाकत खान इलाहबाद हाईकोर्ट में वकालत करता है और अवैध तौर पर मुस्लिम हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में रहता था। सदाकत खान को समाजवादी पार्टी का करीबी बताया जा रहा है। उसकी एक तस्वीर अखिलेश यादव के साथ हाथ मिलाते हुए वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि सदाकत नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन उसे STF ने रास्ते में ही दबोच लिया।

दावा किया जा रहा है कि हमले में आगे रहे 6 शूटरों द्वारा उमेश और उनके गनर संदीप की हत्या कर दिए जाने के बाद बैकअप में मौजूद 7 अन्य हमलावर अलग-अलग वाहनों से मौके से फरार हो गए। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से बैकअप में मौजूद अन्य शूटरों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन में तीसरी बार ‘CM की कुर्सी’ पर दिखीं सुनीता, किया ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान का ऐलान: मैसेज भेजने के लिए दिए नंबर,...

अरविंद केजरीवाल ने जो कुछ कोर्ट के सामने कहा उसके लिए बड़ी हिम्मत चाहिए, वो एक सच्चे राष्ट्रभक्त हैं, बिलकुल ऐसे ही हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे।

जो डर दूसरों में भरा, उसी डर से खुद मरा मुख्तार अंसारी: पूर्व DSP शैलेंद्र सिंह, माफिया पर POTA लगाने वाले पुलिस अधिकारी को...

पूर्व डीएसपी शैलेंद्र सिंह की मुख्तार की मौत पर प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा कि माफिया ने जो डर दूसरों में भरा था वही डर अंत में उस पर हावी हुआ।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe