Tuesday, April 30, 2024
Homeदेश-समाज'नाबालिग को 'आजा-आजा' कहना यौन उत्पीड़न': मुंबई की अदालत ने युवक को सुनाई 6...

‘नाबालिग को ‘आजा-आजा’ कहना यौन उत्पीड़न’: मुंबई की अदालत ने युवक को सुनाई 6 महीने की सज़ा

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपित ने जब पहली बार उसे परेशान किया तो उसने रास्ते में मौजूद लोगों से मदद माँगी थी।

मुंबई की एक अदालत ने कहा है कि लड़की का पीछा करना और बार-बार ‘आजा-आजा’ कहना यौन उत्पीड़न है। इसी के साथ, अदालत ने साल 2015 में दर्ज हुए एक मामले की सुनवाई करते हुए 32 वर्षीय युवक को पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी करार दिया। साथ ही, आरोपित को 6 महीने की सजा सुनाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला सितंबर 2015 का है। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया था कि वह पैदल चलकर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। इस दौरान आरोपित युवक उसका साइकिल से पीछा करता था। यही नहीं, इस दौरान वह उसे बार-बार ‘आजा-आजा’ बोलकर परेशान भी करता था। पीड़िता ने कहा था कि आरोपित ने ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार किया।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपित ने जब पहली बार उसे परेशान किया तो उसने रास्ते में मौजूद लोगों से मदद माँगी थी। उन लोगों ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश भी की थी। लेकिन वह साइकिल से भाग निकला था। यह सब कई दिनों तक चलता था। इस दौरान पीड़िता ने इस घटना के बारे में अपने माता-पिता और ट्यूशन टीचर को बताया था। हालाँकि वह आरोपित के बारे में कुछ भी बता नहीं पाई थी।

इसके बाद पीड़िता ने एक दिन देखा कि आरोपित युवक एक बिल्डिंग में नाइट वॉचमैन के रूप में काम करता है। इस पर पीड़िता ने आरोपित के बारे में अपनी माँ को बताया और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत और पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने जाँच दर्ज करते हुए आरोपित को सितंबर 2015 में गिरफ्तार कर लिया। हालाँकि बाद में मार्च 2016 में उसे जमानत मिल गई।

इस मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपित को पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी करार दिया। हालाँकि इसके बाद उसने कहा है कि वह बेहद गरीब है, उसकी पत्नी और तीन साल का बच्चा है। इसलिए उस पर रहम किया जाए। आरोपित की गुहार सुनकर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए.जे. खान ने उसे 6 महीने की ही सजा सुनाई। चूँकि आरोपित सितंबर 2015 से मार्च 2016 के बीच 6 महीने की जेल की सजा काट चुका है। इसलिए उसे जेल नहीं भेजा जाएगा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्रज्वल रेवन्ना मामले में घिरी कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार, दावा- महीनों पहले मिले थे सेक्स स्कैंडल के Videos, पर हाथ पर हाथ धरे बैठी...

जेडीएस हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स वीडियो मामले में अमित शाह ने पूछा है कि कॉन्ग्रेस सरकार ने इस पर पहले एक्शन क्यों नहीं लिया।

जिस मालेगाँव ब्लास्ट पर कॉन्ग्रेस ने रची थी ‘हिन्दू आतंकवाद’ की थ्योरी, उसमें समीर शरद कुलकर्णी के खिलाफ ट्रायल पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई...

समीर शरद कुलकर्णी पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने ही ब्लास्ट के लिए केमिकल की व्यवस्था की थी। वो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करते थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -