Friday, June 13, 2025
Homeदेश-समाज'शिव-दुर्गा को छोड़ो… यीशु को पूजो, नौकरी-एडमिशन सब मिलेगा' : बिहार के गाँव में...

‘शिव-दुर्गा को छोड़ो… यीशु को पूजो, नौकरी-एडमिशन सब मिलेगा’ : बिहार के गाँव में पादरी गरीबों का यूँ करता है ब्रेनवॉश, दावा- ‘धर्मांतरण केंद्र’ के लिए हिन्दू विधवा की जमीन कब्जाने में जुटा

पादरी सुनील कुमार महिलाओं को ऑफर देता था कि वह यीशु की प्रार्थना करेंगे तो उनको नौकरी और कॉलेज आदि में एडमिशन देंगे। सुनील कुमार ने यहाँ कई हरिजन महिलाओं का धर्मांतरण भी करवा दिया है। यहाँ महिलाओं ने कागजों पर अपना धर्म नहीं बदला लेकिन वह अब हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करती।

बिहार के बक्सर में एक पादरी ने हिन्दू विधवा की जमीन कब्जाने की कोशिश की। उसकी जमीन पर वह ईसाई धर्म के लिए प्रार्थना करवाता था। पादरी धर्मांतरण का बड़ा रैकेट चला रहा था। लोगों से हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा बंद करके यीशु मसीह की प्रार्थना करने को कहता था।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के सीवान के एक गाँव में एक पादरी सुनील कुमार 2014 से धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था। पादरी एक मकान में किराए का कमरा लेकर रविवार को प्रार्थनाएँ करवाता था। इस प्रार्थना में 100-100 लोग शामिल होते थे।

इस प्रार्थना में ज्यादातर महिलाएँ होती थीं। जब उसे उस मकान से भगाया गया जहाँ वह प्रार्थना करवाता था तो उसने एक झोपड़ी डाल कर यही काम करने लगा। इसके बाद उसने यहीं की एक गरीब हिन्दू महिला का फायदा उठाया। उसने महिला की आवश्यकता के दौरान ₹2 लाख लिए और उसका घर अपने धर्मांतरण रैकेट के लिए इस्तेमाल करने लगा।

पादरी ने हिन्दू महिला पर लगातार दबाव बनाया कि वह प्रार्थना में शामिल हो। जब हिन्दू महिला उससे प्रार्थना करवाने का विरोध करती तो वह अपने पैसे वापस माँगता था। महिला ने आरोप लगाया है कि पादरी सुनील उनके घर पर कब्जा करके इसे धर्मांतरण का केंद्र बनाना चाहता था।

यहाँ आने वाली महिलाएँ हिन्दू महिला से धर्मांतरित होने को कहती थीं। यहाँ तक कि वह और लोगों को ईसाई प्रार्थना में शामिल करने का दबाव बनाता था। दैनिक भास्कर से एक व्यक्ति ने बताया कि सुनील गाँव की महिलाओं को निशाना बनाता था और उनसे कहता था कि वह देवी-देवता पूजा करना बंद दें।

पादरी सुनील कुमार उनको ऑफर देता था कि वह यीशु की प्रार्थना करेंगे तो उनको नौकरी और कॉलेज आदि में एडमिशन देंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुनील कुमार ने यहाँ कई हरिजन महिलाओं का धर्मांतरण भी करवा दिया है। यहाँ महिलाओं ने कागजों पर अपना धर्म नहीं बदला लेकिन वह अब हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करती।

यही पादरी सुनील कुमार धर्मांतरण के साथ ही हिन्दू महिलाओं को ठगता भी है। हिन्दू महिलाओं को वह नौकरी और पैसे का लालच देकर उन्हें ठगता भी है। पादरी सुनील कुमार पहले क्रिश्चियन स्कूल में भी पढ़ा चुका है। वह लोगों के रोग ठीक करने का भी दावा करता है। कुछ महिलाओं का उसने ब्रेनवॉश भी कर दिया है।

वह कहता है कि हिन्दुओं की समस्याएँ दुर्गा-शिव नहीं खत्म करेंगे बल्कि यह यीशु की आराधना से खत्म होंगी। उसका हाल ही में बजरंग दल वालों ने विरोध किया था। तब से वह गायब है। अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है लेकिन ग्रामीण उससे गुस्सा हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मेडिकल हॉस्टल में खाना खा रहे थे डॉक्टर, जब छत में घुसा एयर इंडिया का विमान: 240+ मौतें, पीड़ित परिजनों को ₹1-1 करोड़ देगा...

विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स यानी कुल 242 लोग सवार थे। इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता विजय रूपाणी भी शामिल थे।

दुनिया भर में ‘चौधरी’ बनते हैं डोनाल्ड ट्रंप, करते हैं सब जगह ‘सुलह-समझौता’ करवाने के दावे… लेकिन नहीं बुझा पा रहे अब खुद के...

ट्रम्प वैश्विक शांति के दावे करते हैं, लेकिन अमेरिका में हिंसा और अराजकता उनके नेतृत्व में बढ़ती रही, जिससे उनके दावे पर सवाल खड़े हुए।
- विज्ञापन -