Saturday, July 5, 2025
Homeदेश-समाजइंदौर में लव जिहाद के लिए मुस्लिम लड़कों को पैसा देने वाला कॉन्ग्रेस पार्षद...

इंदौर में लव जिहाद के लिए मुस्लिम लड़कों को पैसा देने वाला कॉन्ग्रेस पार्षद अनवर कादरी अब भी फरार, ‘डकैत’ नाम से भी पहचान: हत्या-लूट में भाई भी जा चुका है जेल

साहिल के पिता की अनवर से दोस्ती थी और साहिल भी अनवर से मिलता-जुलता था। इसी दौरान अनवर ने साहिल और उसके साथी अफजल को हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फँसाने के लिए पैसे का लालच दिया। इसके बाद साहिल और अफजल ने सोशल मीडिया पर हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फँसाया।

इंदौर की बाणगंगा पुलिस अनवर डकैत उर्फ कादरी की तलाश कर रही है। पुलिस ने उसके घर और रिश्तेदारों के यहाँ भी दबिश दी है, लेकिन अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस को बताया कि साहिल के पिता की अनवर से दोस्ती थी और साहिल भी अनवर से मिलता-जुलता था।

इसी दौरान अनवर ने साहिल और उसके साथी अफजल को हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फँसाने के लिए पैसे का लालच दिया। इसके बाद साहिल और अफजल ने सोशल मीडिया पर हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फँसाया। अनवर के भाई अज्जू डकैत और फिरोज पर भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। अज्जू हत्या और लूट के मामले में जेल जा चुका है।

मामला क्या है?

यह मामला 15 जून 2025 को सामने आया, जब लव जिहाद के आरोप में पकड़े गए दो लड़कों ने कॉन्ग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर गंभीर आरोप लगाए। लड़कों का कहना है कि कादरी ने उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी करने और उनसे देह व्यापार करवाने के लिए पैसे दिए थे।

इंदौर में हिंदू युवतियों से दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के बढ़ते मामलों के बीच, कॉन्ग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम एक नई साजिश में सामने आया है। पुलिस ने कादरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस कार्रवाई और खुलासा

शनिवार (14 जून 2025) रात को बाणगंगा पुलिस ने दो युवतियों की शिकायत पर अल्ताफ खान और साहिल खान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। ये युवतियाँ सांवेर रोड पर रहती हैं। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पार्षद अनवर कादरी का नाम लिया।

आरोपितों ने पुलिस को बताया कि अनवर कादरी ने उनसे कहा था कि वे हिंदू युवतियों से शादी करें और उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेलें। TI सियारामसिंह गुर्जर ने मीडिया को बताया कि आरोपितों के बयानों के आधार पर अनवर कादरी को इस साजिश का मुख्य आरोपित बनाया गया है।

पुलिस ने कादरी के घर पर छापा मारा, लेकिन वह फरार हो गया। दोनों आरोपितों को सोमवार (16 जून 2025) तक पुलिस रिमांड पर रखा गया और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।

साहिल खान का मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक आरोपित साहिल खान पर 18 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का आरोप है। साहिल ने करीब पाँच महीने पहले इंस्टाग्राम पर खुद को हिंदू बताकर युवती से दोस्ती की थी। 12 मई 2025 को वह युवती को बातचीत के लिए दोस्त के कमरे पर ले गया और शादी का झाँसा देकर उसका रेप किया।

इसके बाद 30 मई 2025 को उसने युवती को स्कीम-54 में एक कैफे पर बुलाया और वहाँ भी जबरदस्ती की। साहिल ने युवती को बताया कि वह मुस्लिम है और उसे भी इस्लाम अपनाने के लिए कहा। साहिल ने युवती को यह भी कहा कि ‘तू जितना पैसा माँगेगी मैं दूँगा।’ इसके बाद उसने युवती को जबरदस्ती बुर्का भी पहनाया।

गिरफ्तारी के बाद साहिल ने बताया कि उसकी मुलाकात अनवर कादरी से एक सामाजिक कार्यक्रम में हुई थी। कादरी ने उसे दो लाख रुपये दिए थे और कहा था कि इस ‘काम को आगे बढ़ाओ।’

टीआई के मुताबिक, दूसरे आरोपित अल्ताफ ने भी अनवर कादरी से एक लाख रुपए लेने की बात कबूली है। पुलिस अब आरोपितों के बैंक खातों की जाँच कर रही है। पुलिस कादरी के अलावा अन्य लोगों की भी जाँच कर रही है जो इस मामले में शामिल हो सकते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कमरा तैयार रखना, बिस्तर पर बिछाना साफ चादर… कोलकाता गैंगरेप से पहले मनोजीत ने सिक्योरिटी गार्ड को दिए थे निर्देश, सवाल पूछने पर धमकाया:...

कोलकाता गैंगरेप केस में सुरक्षा गार्ड ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि रेप से पहले मनोजीत ने उसे कमरे में पानी और साफ चादर रखने को कहा था।

रईस के ठेले से टकराई कार तो मुस्लिम भीड़ ने सीताराम को उतारा मौत के घाट: भीलवाड़ा में मॉब लिंचिंग के बाद सड़कों पर...

कार के टकराने पर लोगों से माफी माँगने और सब्जियाँ उठाने के लिए सीताराम कार से बाहर उतरा।हालाँकि सीताराम की बात सुनने के बजाय लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
- विज्ञापन -