Saturday, October 12, 2024
Homeदेश-समाजपहले रोटियों पर थूका, फिर चुपड़ा उसमें बलगम: बागपत के गुलज़ार ढाबे का कारीगर...

पहले रोटियों पर थूका, फिर चुपड़ा उसमें बलगम: बागपत के गुलज़ार ढाबे का कारीगर सद्दाम हुसैन गिरफ्तार, मालिक एहसान भी नामजद

इस FIR में होटल मालिक एहसान को भी नामजद किया गया है। ऑपइंडिया के पास इस FIR की कॉपी मौजूद है। बुधवार (11 सितंबर 2024) को पुलिस ने बताया कि आरोपित सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक ढाबे पर रोटी बना रहे सद्दाम हुसैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कारीगर सद्दाम को तंदूरी रोटियों पर थूकते देखा जा सकता है। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करके सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम के साथ होटल मालिक एहसान को भी नामजद किया गया है। यह घटना सोमवार (9 सितंबर 2024) की बताई जा रही है।

मामला बागपत जिले के कोतवाली शहर की है। यहाँ मंगलवार (10 सितंबर 2024) को थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल धीरज कुमार ने अपने थाने में एक तहरीर दी। इसमें उन्होंने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक होटल का वायरल वीडियो मिला। जाँच में यह होटल बागपत के दिल्ली रोड स्थित गुलजार होटल का निकला। इस वीडियो में तंदूर के पास खड़ा कारीगर रोटियों पर 2 थूकता दिखा।

पुलिस का आरोप है कि कारीगर ने रोटियों पर बलगम भी लगाया। हेड कॉन्स्टेबल धीरज कुमार के मुताबिक, कारीगर की इस हरकत से संक्रामक बीमारियाँ फैलने का खतरा है। पुलिस ने फ़ौरन होटल के मालिक गुलजार से बात की। गुलजार ने बताया कि उन्होंने अपना ढाबा फूंस वाली मस्जिद के पास रहने वाले एहसान को दे रखा है।

एहसान द्वारा चलाए जा रहे ढाबे में रोटी बनाने के लिए सद्दाम हुसैन नियुक्त था। सद्दाम हुसैन उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में काजियान मस्जिद के पास रहता है। उसकी हरकत निंदनीय बताते हुए हेड कॉन्स्टेबल धीरज कुमार ने उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। यह FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 271, 272 और 274 के तहत दर्ज हुई है।

इस FIR में होटल मालिक एहसान को भी नामजद किया गया है। ऑपइंडिया के पास इस FIR की कॉपी मौजूद है। बुधवार (11 सितंबर 2024) को पुलिस ने बताया कि आरोपित सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कहीं तोड़ी माँ की मूर्ति, कहीं पंडाल में फेंके पेट्रोल बम: भारत से बांग्लादेश तक दुर्गा पूजा में इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदू आस्था पर...

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान बमबाजी और मूर्तियों के विखंडन जैसी 35 सांप्रदायिक घटनाएँ हुईं, जिससे हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल बन गया है।

‘मदरसों को न दें सरकारी पैसा, मदरसा बोर्ड भंग करें’ : NCPCR चेयरमैन ने लिखा सभी राज्य के सचिवों को पत्र, कहा- यहाँ नहीं...

प्रियांक कानूनगो ने सिफारिश की है कि प्रदेश सरकारों द्वारा मदरसों को दिए जाने वाले फंड रोक लगे मदरसा बोर्डों को भी बंद किया जाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -