Saturday, May 24, 2025
Homeदेश-समाज'अम्मी ने मुझे पैदा किया, इसलिए उन्हें हँसिये से काट डाला': केरल में नशेड़ी...

‘अम्मी ने मुझे पैदा किया, इसलिए उन्हें हँसिये से काट डाला’: केरल में नशेड़ी बेटे ने सुबैदा को उतारा मौत के घाट, पकड़े जाने के बाद पुलिस को वजह बताई

आरोपित आशिक अपनी अम्मी सुबैदा से लगातार झगड़ता रहता था। आशिक एक ड्रग एडिक्ट है और वह इसी के लिए पैसे माँगा करता था। सुबैदा कई बार आशिक को नशामुक्ति केंद्र में भेज चुकी थी और इस पर लाखों रूपए भी खर्च कर चुकी थी लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

केरल के कोझिकोड में एक ड्रग एडिक्ट युवक ने अपनी अम्मी की हत्या कर दी। वह लगातार अपनी अम्मी से झगड़ता रहता था। उसकी अम्मी ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के बाद आराम कर रही थी। उसने अपनी अम्मी की हत्या एक हँसिये से की। आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना कोझिकोड के थमारास्सेरी में हुई। यहाँ शनिवार को अपनी बहन शकीला के घर में रह रही सुबैदा को उसके 25 वर्षीय बेटे आशिक ने मार दिया। आशिक दिन में ही अपने पड़ोसी के घर से एक हँसिया माँग कर लाया और अम्मी की उससे हत्या कर दी। पड़ोसी जब घटनास्थल पर पहुँचे तो उन्हें खून से लथपथ आशिक दिखाई पड़ा।

आरोपित आशिक अपनी अम्मी सुबैदा से लगातार झगड़ता रहता था। आशिक एक ड्रग एडिक्ट है और वह इसी के लिए पैसे माँगा करता था। सुबैदा कई बार आशिक को नशामुक्ति केंद्र में भेज चुकी थी और इस पर लाखों रूपए भी खर्च कर चुकी थी लेकिन आशिक पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

आशिक अपनी अम्मी सुबैदा की सम्पत्ति भी बेचना चाहता था। उसकी अम्मी सुबैदा का हाल ही में ब्रेन ट्यूमर के चलते ऑपरेशन हुआ था और वह वर्तमान में आराम कर रही थी। इसी बीच दोनों के बीच झगड़ा हुआ और उसने अपनी माँ को मार दिया। हालाँकि, यह सामने आया है कि हत्या करने के समय आशिक नशे में नहीं था।

सुबैदा को कुछ साल पहले उसके पति ने छोड़ दिया था और वह खुद काम करके अपने परिवार का गुजारा करती थी। मामले में घटना के बाद पुलिस ने हत्यारे बेटे आशिक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूछताछ कर रहे हैं।

पुलिस पूछताछ में उसने अपनी अम्मी की हत्या का कारण ‘उसे जन्म देना’ बताया है। आशिक ने पुलिस से कहा कि वह अपनी माँ को जन्म देने के लिए सजा देना चाहता था, इसीलिए हँसिये से उसकी हत्या कर दी। आशिक सुबैदा का अकेला लड़का था। पुलिस ने मृतका की नमाज ए जनाजा करवा दी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पीलीभीत में 500 ने की घर वापसी, नेपाल से आकर पादरियों ने बना दिया था ईसाई: VHP ने बॉर्डर पर डाला डेरा, DM ने...

विहिप ने इन गाँवों में दो दिन तक कैंप लगाकर लोगों को सिख धर्म में वापस लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।

तुफैल को नचा रही थी पाकिस्तानी अफसर की बीवी, कबाड़ी हारून ने पाकिस्तान में रख रखी थी दूसरी बीवी: ज्ञानवापी से नमो घाट तक...

हारून ने बताया है कि पाकिस्तान में उसका दूसरा निकाह हुआ है और वह अपनी बीवी से मिलने के लिए वहाँ जाता रहा है।
- विज्ञापन -