Friday, July 4, 2025
Homeदेश-समाजजमुई में हनुमान चालीसा पाठ से लौट रहे लोगों का सिर 'मुस्लिम भीड़' ने...

जमुई में हनुमान चालीसा पाठ से लौट रहे लोगों का सिर ‘मुस्लिम भीड़’ ने फोड़ा, फिर बिहार पुलिस ने खुशबू पाण्डेय को क्यों कर लिया गिरफ्तार? ‘हिंदू शेरनी’ के खिलाफ ट्रेंड चला रहे थे इस्लामी कट्टरपंथी

'हिन्दू शेरनी' के नाम से विख्यात खुशबू पांडेय को गिरफ्तार किया है। खुशबू पांडेय को उनके पिता के साथ हिरासत में लिया गया था लेकिन उनके पिता को बाद में छोड़ दिया गया था। खुशबू पांडेय भी उसी समूह का हिस्सा थीं, जिस पर इस्लामी भीड़ ने हमला किया था।

बिहार के जमुई में हिन्दू संगठन की एक महिला कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह एक्शन जमुई में हिन्दुओं पर इस्लामी भीड़ के हमले के बाद लिया है। हिन्दू कार्यकर्ताओं पर हनुमान चालीसा पाठ करके लौटते समय इस्लामी भीड़ ने घेर कर ईंट-पत्थर और लाठियाँ चलाई थीं।

जमुई में पुलिस ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) को ‘हिन्दू शेरनी’ के नाम से विख्यात खुशबू पांडेय को गिरफ्तार किया है। खुशबू पांडेय को उनके पिता के साथ हिरासत में लिया गया था लेकिन उनके पिता को बाद में छोड़ दिया गया था। खुशबू पांडेय भी उसी समूह का हिस्सा थीं, जिस पर इस्लामी भीड़ ने हमला किया था।

खुशबू पांडेय ने इस हमले के बारे में एक वीडियो भी जारी किया था। इसमें खुशबू पांडेय ने बताया, “बलियाडीह गाँव में भालेश्वर नाथ मंदिर में हनुमान चालीसा का कार्यक्रम था। प्रसाद ग्रहण करके वापस लौटने के दौरान मस्जिद से कुछ दूरी पहले ही अचानक से पथराव होना चालू हो गया। गाड़ी तोड़ी गई। वहाँ अल्लाह हू अकबर के नारे लग रहे थे।”

खुशबू पांडेय ने दावा किया था कि हमला करने वाली इस्लामी भीड़ उन्हें ढूंढ रही थी और उनको जला देना चाहती थी। उन्होंने बताया था कि वह काफी देर तक इसी के चलते गाड़ी में फंसी रही थीं। उन्होंने बताया था कि लाठी डंडे लेकर आई भीड़ ने गाड़ियों को भी तोड़ दिया था। खुशबू पांडेय ने बताया था कि इस्लामी भीड़ पुलिस वालों पर हमला करने की बात भी कह रहे थे।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बलियाडीह गाँव में हुए इस हमले के दौरान पुलिस की मौजूदगी में इस्लामी भीड़ ने कट्टे और तलवार चलाए। पुलिस ने बल प्रयोग करके बलियाडीह में शांति कायम की और उपद्रवियों पर कार्रवाई चालू की।

गौरतलब है कि जमुई के बलियाडीह गाँव में रविवार (16 फरवरी, 2025) को हिन्दू स्वाभिमान संगठन के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पाठ के लिए गए थे। हनुमान चालीसा पाठ करने के बाद यह कार्यकर्ता जब वापस निकले तो मस्जिद के पास एक भीड़ ने इनकी गाड़ियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई हिन्दू कार्यकर्ता घायल हुए।

कई घंटे तक पत्थरबाजी चलती रही। हिन्दुओं की गाड़ियाँ भी तोड़ी गईं। इस घटना के कई वीडियो भी वायरल हुए थे। घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की थी और कुछ पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने खुशबू पांडेय के खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर ट्रेंड चलाया था। घटना के बाद मुस्लिमों पुलिस ने जमुई में इन्टरनेट भी बंद करवा दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

त्रिनिदाद और टोबैगो को बनाने वाले कौन हैं गिरमिटिया मजदूर? पीएम मोदी ने जिनकी मेहनत को किया याद: प्रधानमंत्री कमला सुशीला प्रसाद का जानिए...

त्रिनिदाद एंड टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद के पूर्वज बिहार के रहने वाले थे। पीएम मोदी ने इस संदर्भ में गिरमिटिया मजदूरों का जिक्र किया जिन्हें अंग्रेजों ने मजदूर के रूप में वहाँ बसाया था

PAK-चीन में 3000KM भीतर घुसकर जो मचा दे तबाही, जमीन के भीतर हो विस्फोट… ऐसा हाइपरसोनिक बंकर बस्टर बना रहा DRDO: जानें- भारत के...

अग्नि-V हाइपरसोनिक है, यानी इतनी तेज कि कोई रडार इसे पकड़ नहीं सकता। अमेरिका के GBU-57 बम से भी ज्यादा ताकतवर, ये मिसाइल सस्ती और स्वदेशी है।
- विज्ञापन -