Sunday, March 30, 2025
Homeदेश-समाज'सब अल्लाह की देन': हापुड़ की 42 साल की गुड़िया ने 12वें बच्चे को...

‘सब अल्लाह की देन’: हापुड़ की 42 साल की गुड़िया ने 12वें बच्चे को दिया जन्म, बच्चों ने बताया- अब्बू काम-धंधा नहीं करते, बस शराब पीते हैं और अम्मी को गालियाँ देते हैं

इमामुद्दीन और गुड़िया 12 बच्चे पैदा कर चुके हैं, जिनमें से 2 जुड़वाँ बच्चों की मौत हो गई थी, और एक बच्ची अपने जेठ को दे दिया। अब 9 बच्चे उनके पास हैं। कई रिपोर्ट्स में बच्चों की संख्या 14 बताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाले इमामुद्दीन और गुड़िया के घर 12वीं बार किलकारी गूँजी। पिलखुवा कस्बे के बजरंगपुरी मोहल्ले में रहने वाली 42 साल की गुड़िया ने गुरुवार (28 मार्च 2025) को मेरठ ले जाते वक्त एंबुलेंस में अपनी बेटी को जन्म दिया। उनका कहना है, “सब अल्लाह की देन है।” इमामुद्दीन और गुड़िया 12 बच्चे पैदा कर चुके हैं, जिनमें से 2 जुड़वाँ बच्चों की मौत हो गई थी, और एक बच्ची अपने जेठ को दे दिया। अब 9 बच्चे उनके पास हैं।

हालाँकि अस्पताल की सीएमएस का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बताती हैं कि इमामुद्दीन और गुड़िया के घर ये 14वाँ बच्चा पैदा हुआ है। जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के बाहर ही बच्चा पैदा हो चुका था, बाद में अस्पताल में लाकर अन्य इलाज दिए गए। बच्चे का वजन 1800 ग्राम से ज्यादा है और उसे किसी तरह का खतरा नहीं है।

बड़े बेटे साहिल (24 साल) ने बताया कि अम्मी और नई बहन दोनों ठीक हैं। लेकिन हालात आसान नहीं हैं। गुड़िया का शौहर इमामुद्दीन शराबी है। जो कमाता है, सब शराब में उड़ा देता है। घर का खर्चा साहिल और उसका भाई मजदूरी करके चलाते हैं। साहिल कहता है, “अब्बू को बच्चों की परवाह नहीं, बस शराब पीते हैं और अम्मी को गालियाँ देते हैं।”

गुड़िया के सारे बच्चे अनपढ़ हैं, सिर्फ साहिल 8वीं तक पढ़ा है। वो अपने भाई-बहनों को घर पर थोड़ा-बहुत पढ़ाने की कोशिश करता है। परिवार 800 रुपये किराए के एक कमरे में रहता है।

दैनिक भास्कर ने अपनी ग्राउंड में रिपोर्ट में बताया है कि उनकी टीम गुड़िया के घर पहुँची। उनका घर सिर्फ 14×12 का एक कमरा है। अंदर ही किचन, चूल्हा, और चार बर्तन। खाने के डिब्बे खाली, कपड़े अलमारी में ठूँसे हुए। सोने के लिए तीन बिस्तर, बेड तक नहीं। गर्मी में साहिल और पिता बाहर सोते हैं। इस घर का किराया सिर्फ 800 रुपया महीने का है।

गुड़िया के हवाले से बताया गया है कि उसका निकाह करीब 18 साल की उम्र में हुआ था। वो मेरठ के स्थाई निवासी हैं। पहला बच्चा 1999 में ही हुआ, इस हिसाब से पहले बच्चे की उम्र करीब 26 साल की होगी। कई रिपोर्ट्स में गुड़िया की उम्र 50 साल बताई जा रही है। तो कई में 42 साल। ऐसे में पहले बच्चे की उम्र को ही देख लें तो गुड़िया की औसत उम्र 45 साल हो सकती है।

गुड़िया कहती है, “पहले शौहर अच्छा था, लेकिन शराब की लत ने सब बर्बाद कर दिया। अब वो अपनी कमाई सिर्फ शराब में उड़ाया है। घर चलाने के लिए मैं भी मजदूरी करती थी, लेकिन अब दोनों बेटे कमाते हैं।”

ये पूछा गया कि क्या वो आगे भी बच्चे पैदा करेगी, इस सवाल के जवाब में वो कहती है, “ये अल्लाह की मर्जी है।” घर में खाने का ठिकाना नहीं। सुबह खाएँ तो शाम की चिंता, शाम खाएँ तो सुबह की फिक्र। फिर भी गुड़िया सबकुछ अल्लाह पर छोड़ देती है।

गुड़िया की एक बेटी की शादी हो चुकी है, वो अपनी बेटी के साथ अम्मी से मिलने आई थी। बताया जा रहा है कि उस लड़की की उम्र सिर्फ 18-19 साल है, और उसकी शादी 2017 में ही हो गई थी, मतलब 13-14 साल की उम्र में ही… और अब वो खुद एक बच्ची की अम्मी है।

गुड़िया का सबसे बड़ा बेटा 24 साल का साहिल बताता है, “मैं वेल्डिंग करता हूँ, और छोटा भाई मजदूरी। उसी से घर चलता है। अब्बू तो अम्मी को घर न आने तक कहते हैं।” गुड़िया के पास उम्मीद बस अल्लाह है।

गुड़िया के बच्चों में साहिल (24), राहिल (23), समीर (20), रिहाना (19) शादीशुदा, इमराना (17), रमजानि (15), फैजान (13), अलीशा (6) और आरम (4) हैं। आरम को उसने अपने जेठ को दे दिया है। अभी नई बच्ची का नाम नहीं रखा गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हिंदुओं का धार्मिक जुलूस जाता देख भड़के नमाजी, बवाल में घरों-दुकानों में तोड़-फोड़: बंगाल के मालदा में हिंसा के बाद सुरक्षाबल तैनात, 34 उपद्रवी...

बंगाल के मालदा जिले के मोथाबाड़ी मस्जिद में नमाज के दौरान हिंदुओं का जुलूस जा रहा था। इससे नाराजा मुस्लिमों ने घरों-दुकानों में तोड़फोड़ की।

म्यांमार में 334 परमाणु बमों जितनी उर्जा वाला था भूकंप, मृतकों की संख्या 1000 के पार : भारत ने शुरू किया ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’, PM...

पीएम नरेंद्र मोदी ने सैन्य प्रमुख जनरल मिन आंग ह्लाइंग से भी बात की है। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत म्यांमार के साथ मजबूती से खड़ा है।
- विज्ञापन -