Monday, April 21, 2025
Homeदेश-समाज'सुकांत सुरेश ने बेटी का किया यौन उत्पीड़न, ले लिए ₹3.5 लाख': महिला IB...

‘सुकांत सुरेश ने बेटी का किया यौन उत्पीड़न, ले लिए ₹3.5 लाख’: महिला IB अधिकारी की मौत पर पिता ने सहकर्मी पर लगाए आरोप, कहा- सारा वेतन ले लेता था

तिरुवनंतपुरम में आईबी अधिकारी सुलेखा (बदला हुआ नाम) की आत्महत्या के मामले में परिवार ने उनके दोस्त सुकांत सुरेश का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि सुकांत के यौन उत्पीड़न के बाद सुलेखा ने आत्महत्या कर ली थी। सुकांत उसी के साथ काम करता था। उसके बारे में मृतका ने अपनी माँ को बताया था।

पिता ने बताया कि पिछले साल राजस्थान में ट्रेनिंग के दौरान दोनों का रिश्ता शुरू हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार का आरोप है कि सुकांत सुरेश का उनकी बेटी की आत्महत्या में बड़ा हाथ है। मृतक के पिता ने कहा, “सुकांत ने मेरी बेटी से धोखे से 3.5 लाख रुपए लिए थे। उसकी मौत के बाद हमने उसके बैंक ट्रांजैक्शन जाँच की तो पता चला कि वह अपनी सैलरी सुकांत को भेजती थी।”

पिता ने आगे कहा, “पेट्टा पुलिस को हमने फोन रिकॉर्ड्स के साथ बेटी के बैग से मिले अन्य सुबूत भी दे दिए हैं। सुकांत को एक लुकआऊट नोटिस जारी किया गया है, ताकि वह देश छोड़ कर भाग न सके। पुलिस ने भी हमें बताया है कि मेघा की आत्महत्या में उसकी भूमिका नजर आ रही है, जिस पर वे जाँच कर रहे हैं।”

बता दें कि केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मृतका की लाश 24 मार्च 2025 की सुबह रेलवे ट्रैक पर मिली थी। वह आठ महीने पहले ही तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन डिपार्टमेंट में आई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतका सुबह सात बजे की शिफ्ट पूरी करके एयरपोर्ट से निकली। इसके बाद पेट्टा और चकाई के बीच रेलवे ट्रैक पर पुणे-कन्याकुमारी एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बीएननएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुकांत को खोजने के लिए पुलिस ने कोच्चि और मलप्पुरम में दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। जाँच को आगे बढ़ाने के लिए पेट्टा पुलिस केरल से बाहर भी जाएगी और सुकांत के परिचितों एवं रिश्तेदारों से पूछताछ करेगी। इसके अलावा महिला आईबी अधिकारी और सुकांत के बीच हुए वित्तीय लेनदेन की भी पड़ताल कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनजातियों को जगाने के लिए जमीन पर चंपई सोरेन का अभियान: बोले – संथाल परगना में 9% से 24% हो गए मुस्लिम, धर्मांतरण के...

"आदिवासियों का इतिहास संघर्ष से भरा हुआ है। बाबा तिलका माँझी से लेकर सिद्धू-कान्हू, चाँद भैरव, बिरसा मुंडा सबने आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी।"

कर्नाटक में 30 साल में 94% बढ़े मुस्लिम, आबादी 39 लाख से 77 लाख पहुँची: सर्वे ने बताया- हिन्दू लिंगायत सिर्फ 8% बढ़े, रिपोर्ट...

कर्नाटक में मुस्लिम आबादी 1984 से 2015 के बीच तीन दशक में लगभग दोगुनी हो गई। 2015 में राज्य उनकी आबादी लगभग 77 लाख थी।
- विज्ञापन -