Sunday, October 13, 2024
Homeदेश-समाजनसीमुद्दीन ने बीवी का पहले गला घोंटा, फिर केरोसिन डाल जलाया, आखिर में अधजली...

नसीमुद्दीन ने बीवी का पहले गला घोंटा, फिर केरोसिन डाल जलाया, आखिर में अधजली लाश के किए 14 टुकड़े: 12 दिन बाद गिरफ्तार, सानिया के चाल-चलन पर था शक

बीवी के चरित्र पर शक के कारण भोपाल में नसीमुद्दीन ने अपनी बीवी को बेरहमी से मार डाला। पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि कुछ दिन पहले वोनसीमुद्दीन ने गुस्से में पीड़िता को गाँव में निर्वस्त्र होकर घूमने पर मजबूर किया था।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नसीमुद्दीन ने अपनी 22 वर्षीया बीवी सानिया खान की बेरहमी से हत्या कर दी। कत्ल के बाद उसने सानिया की लाश के कई टुकड़े किए और उन्हें कूड़े के डम्पिंग यार्ड में फेंक दिया। कत्ल की वजह आरोपित द्वारा अपनी बीवी के चरित्र पर शक करना बताया जा रहा है। वह पहले भी अपनी बीवी को लोगों के आगे नग्न घुमा चुका है। मृतका 21 मई 2024 से लापता थी। शनिवार (1 जून 2024) को पुलिस ने नसीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जाँच व अन्य कार्रवाई की जा रही है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नसीमुद्दीन ने अपनी 22 वर्षीया बीवी सानिया खान की बेरहमी से हत्या कर दी। कत्ल के बाद उसने सानिया की लाश के कई टुकड़े किए और उन्हें कूड़े के डम्पिंग यार्ड में फेंक दिया। कत्ल की वजह आरोपित द्वारा अपनी बीवी के चरित्र पर शक करना बताया जा रहा है। वह पहले भी अपनी बीवी को लोगों के आगे नग्न घुमा चुका है। मृतका 21 मई 2024 से लापता थी। शनिवार (1 जून 2024) को पुलिस ने नसीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जाँच व अन्य कार्रवाई की जा रही है।

ऑटो ड्राइवर नसीमुद्दीन ने पूछताछ में बताया कि उसे लगता था कि उसकी बीवी का किसी और युवक से अफेयर था। 21 मई को उसने सानिया को कॉल करके भोपाल के एक स्थान पर बुलाया। यहाँ उसने सानिया का मोबाइल चेक किया तो उसमें एक वीडियो निकली। इस वीडियो को देख कर नसीमुद्दीन बहुत नाराज हुआ और अपनी बीवी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के बाद आरोपित द्वारा गला घोंटने से सानिया की मौत हो गई। बीवी की हत्या के बाद नसीमुद्दीन ने उसका शव ठिकाने लगाने के लिए अपनी ऑटो में लाद लिया।

बताया जा रहा है कि लगभग 2 किलोमीटर बाद नसीमुद्दीन ने अपनी गाड़ी कूड़े के ढेर के पास खड़ी कर दी। यहाँ उसने सानिया की लाश को पहले केरोसीन से जलाया और बाद में अधजली लाश को 14 टुकड़ों में काट डाला। इन टुकड़ों को नसीमुद्दीन ने मिट्टी में दबाव की भी कोशिश की। गिरफ्तारी के बाद आरोपित ने अपनी बीवी की लाश के 14 टुकड़े बरामद करवाए। ये टुकड़े खोपड़ी, पैर और पसलियों के थे। इन मानव अंगों को जाँच के लिए पुलिस ने कब्ज़े में ले लिया है।

सानिया के ममेरे भाई अनस ने मीडिया से बात की। अनस के मुताबिक 12 साल पहले मृतका की माँ की मौत हो चुकी है। माँ के देहांत के बाद वह अपने नानी के घर पली-बढ़ी। 2020 में सानिया का निकाह ऑटो चलाने वाले नसीमुद्दीन से हुआ था। आरोप है कि निकाह के महज 5 दिनों बाद से ही नसीमुद्दीन बाइक की माँग को ले कर पीड़िता को परेशान कर रहा था। सानिया और नसीमुद्दीन को इस रिश्ते से एक बेटी हुई थी। लगभग ढाई महीने पहले खौलता हुआ पानी गिर जाने से बेटी की मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों के रिश्तों में तल्खी आ गई थी। अनस ने यहाँ तक दावा किया है कि कुछ दिनों पहले नसीमुद्दीन ने गुस्से में पीड़िता को गाँव में निर्वस्त्र हो कर घूमने पर मजबूर किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

घुसपैठ कर हरियाणा में बसे ही नहीं हैं रोहिंग्या मुस्लिम, चला रहे मदरसे भी: मौलवी बोले- हम ब्लैक में म्यांमार से आए, भारत में...

हरियाणा के मुस्लिम बहुत मेवात क्षेत्र के नूहं में म्यामांर से आए हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की एक बड़ी आबादी अवैध रूप से रह रही है।

कबाड़ का काम करने गया पुणे, अब मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या में धराया: कूरियर से शूटर्स को मिले हथियार-पैसे, लॉरेंस बिश्नोई के...

बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -