Wednesday, December 25, 2024
Homeदेश-समाजसंभल की मुस्लिम हिंसा में जिस DSP को लगी थी गोली, उन्हें CM योगी...

संभल की मुस्लिम हिंसा में जिस DSP को लगी थी गोली, उन्हें CM योगी की धौंस दे इंटरव्यू के लिए हड़का रहा था यूट्यूबर मशकूर रजा: गिरफ्तारी के बाद लंगड़ाते हुए चलते दिखा

इस बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मशकूर ने अनुज चौधरी से कहा, "तुम इतने बड़े दादा हो क्या जो हर किसी को एक डंडे से हाँकोगे... गोली चलाओगे, गोली मारोगे ?" जवाब में अनुज चौधरी ने कहा था कि अब तेरा असली दर्द निकल कर बाहर आया। मशकूर आगे बोला, "आप कहो तो मैं CM साहब से फोन करा दूँ। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से? किससे कहलवाना होगा? SP साहब से कहलवा दूँ? DGP साहब से कहलवा दूँ?"

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने सोमवार (23 दिसंबर 2024) को फोन पर आधिकारियों को हड़काने वाले एक युवक को गिरफ्त्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित मशकूर रज़ा ट्रांसपोर्ट का काम करने के साथ-साथ एक यूट्यूब चैनल चलाता है। संभल हिंसा में दंगाइयों के हमले में घायल डिप्टी एसपी अनुज चौधरी को मशकूर ने अर्दब में लेने का प्रयास किया था। इस दौरान उसने CM योगी आदित्यनाथ और UP के DGP का नाम लेकर धौंस जमाना चाहा था।

मीडिया से बात करते हुए संभल कोतवाली के थाना प्रभारी ने मशकूर पर हुई कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपित पर शांतिभंग की धाराओं में एक्शन लिया गया है। बकौल SHO, मशकूर DSP अनुज चौधरी पर इंटरव्यू का दबाव बना रहा था। जब कई बार मना किया गया तो मशकूर ने DSP को धमकी दी। इसके बाद उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। मामले में आगे की जाँच जारी है।

गिरफ्तारी के बाद मशकूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कोतवाली संभल कैम्पस का है, जिसमें मशकूर लंगड़ाता हुआ चल रहा है और एक पुलिसकर्मी उसे सहारा दे रहा है। इसी वीडियो में मशकूर अपने किए पर पछतावा जता रहा है। उसने कहा, “मेरा यूट्यूब चैनल था, इसीलिए मैंने सोचा। वायरल होने के नाते। फेमस होने के लिए। बहुत बड़ी गलती हो गई सर मुझ से।” इस पर साथ चल रहे कांस्टेबल ने पूछा, “हो गए फेमस?”

क्या कहा था मशकूर ने

मशकूर मूल रूप से मुरादाबाद के मैनाठेर थानाक्षेत्र में पड़ने वाले गाँव ताहरपुर का रहने वाला है। संभल हिंसा के बाद वह DSP अनुज चौधरी को लगातार इंटरव्यू के लिए कॉल कर रहा था। अनुज चौधरी के बार-बार मना करने पर उसने पहले खुद को पत्रकार और बाद में भाजपा का सदस्य बताया। सख्ती से बात करने पर मशकूर इन दोनों दावों से मुकर कर खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताने लगा।

इस बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मशकूर ने अनुज चौधरी से कहा, “तुम इतने बड़े दादा हो क्या जो हर किसी को एक डंडे से हाँकोगे… गोली चलाओगे, गोली मारोगे ?” जवाब में अनुज चौधरी ने कहा था कि अब तेरा असली दर्द निकल कर बाहर आया। मशकूर आगे बोला, “आप कहो तो मैं CM साहब से फोन करा दूँ। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से? किससे कहलवाना होगा? SP साहब से कहलवा दूँ? DGP साहब से कहलवा दूँ?”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दीमक-चूहों से बचाने के लिए नोटों पर बोरिक पाउडर छींटता था सौरभ शर्मा, जानिए कैश के बदले क्यों सोने-चाँदी की गिल्ली की करता था...

RTO के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करके उसकी माँ, पत्नी और कुछ करीबियों को पूछताछ के लिए नोटिस दी जा रही है।

पुर्तगाल के समंदर में समाए 250 जहाजों में लदा है खजाना, 1 में ही 22 टन सोना-चाँदी: आर्कियोलॉजिस्ट ने तैयार किया डूब चुके 8620...

मोनटेरो ने बताया कि पुर्तगाल के ट्रोया क्षेत्र के पास 1589 में डूबे एक स्पेनिश जहाज नोस्सा सेनहोरा दो रोज़ारियो में अकेले 22 टन सोना और चांदी थी।
- विज्ञापन -