Thursday, November 14, 2024
Homeदेश-समाजफर्जी मेजर बनकर मोहम्मद फारूक दिखा रहा था पुलिस को भौकाल, तलाशी हुई तो...

फर्जी मेजर बनकर मोहम्मद फारूक दिखा रहा था पुलिस को भौकाल, तलाशी हुई तो निकला शराब तस्कर: महाराष्ट्र में गिरफ्तार, लाखों की दारू बरामद

मोहम्मद फारूख शेख ने काफी दिन तक मेजर की वर्दी पहन पहनकर अपना फर्जीवाड़ा चलाया लेकिन हाल में उसका भांडाफोड़ तब हुआ जब वो पुलिस के आगे अपनी शेखी बघारने लगा और चिल्लाकर उन्हें ऑर्डर देने की कोशिश की।

फर्जी मेजर बनकर शराब तस्करी करने वाले राहिल शेख उर्फ मोहम्मद फारूक शेख को महाराष्ट्र के नंदुरबार में गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद फारूक गुजरात के वडोदरा का रहने वाला है और महाराष्ट्र के नंदुरबार में आता जाता था। उसका काम ही मेजर की यूनिफॉर्म पहनकर शराब तस्करी करने का था। काफी दिन उसने मेजर की वर्दी पहन पहनकर अपना फर्जीवाड़ा चलाया लेकिन हाल में उसका भंडाफोड़ तब हुआ जब वो पुलिस के आगे अपनी शेखी बघारने लगा।

दरअसल, हुआ यूँ कि महाराष्ट्र के नंदुरबार में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक जाम हो गया था। इस बीच मोहम्मद फारूक सेना के प्रमुख रैंक वाले अधिकारी की वर्दी पहनकर कार से उतरा और पुलिस पर चिल्लाने लगा। इसी बीच कांस्टेबल उसके पास आया और मेजर समझकर उसे सलाम किया। इसके बाद जब महाराष्ट्र पुलिस ने अपनी तसल्ली के लिए उससे पूछताछ करनी शुरू की तो उसकी सारी शेखी निकल गई।

नंदुरबार पुलिस ने फर्जी मेजर बने राहिल की जाँच की तो उसकी कार में डेढ़ लाख की विदेशी शराब की बोतलें मिलीं। जब पुलिस ने इनके बारे में पूछा तो भी वह खुद को आर्मी ऑफिसर बताता रहा। पुलिस को संदेह हुआ तो उसकी आईडी की जाँच की गई और फिर पता चला कि उसका आईडी भी नकली ही था।

ऑपइंडिया को जब इस घटना की सूचना मिली तो हमने नंदुरबार पुलिस थाने में संपर्क किया। पुलिस ने हमें पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित मोहम्मद फारूक शेख को गिरफ्तार किया गया है। वो रहने वाला महाराष्ट्र के जलगाँव का है लेकिन वर्तमान में वडोदरा के गोरवा में रह रहा था। वह सेना की वर्दी पहनकर महाराष्ट्र से शराब की गाड़ी भरकर गुजरात ले जाता था ताकि सीमा पार करने में समस्या न हो। इस बार वह पकड़ लिया गया।

ऑपइंडिया ने जब गोरवा थाने में संपर्क किया तो इस मामले में पुलिस अधिकारी सिद्धराज सिंह ने बताया कि उन्होंने आरोपित के घर की तलाशी भी ली है। उसके पास से करीबन 3.67 लाख रुपए की विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब मिली हैं। इसके अलावा सेना की एक जोड़ी वर्दी भी बरामद की गई है।

अब पुलिस इस मामले में आगे की जाँच कर रही है कि उसे ये शराब की बोतलें आखिर कहाँ से मिलीं। नंदुरबार पुलिस चार दिन की रिमांड पर रखकर आरोपित से पूछताछ कर रही है। इसके बाद गोरवा पुलिस ट्रांसफर वारंट के आधार पर अपनी कार्रवाई करेगी। दोनों राज्य की पुलिसें पता लगा रही हैं कि सेना का फर्जी मेजर बनकर फारूक कहाँ-कहाँ घूमा और कितनी अवैध गतिविधियाँ कीं? अभी सामने आया है कि मोहम्मद फारूख शेख ने पाँच साल पहले एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शाहिदा को बेवकूफ बनाकर उससे शादी की थी, उसने खुद को सेना से रिटायर हुआ बताया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Rajyaguru Bhargav
Rajyaguru Bhargav
Being learner, Spiritual, Reader

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -