Saturday, October 12, 2024
Homeदेश-समाजहरिद्वार में आनंद गिरी के आश्रम में 7 घंटे चली CBI की छापेमारी: नरेंद्र...

हरिद्वार में आनंद गिरी के आश्रम में 7 घंटे चली CBI की छापेमारी: नरेंद्र गिरी डेथ केस में लैपटॉप, आईफोन के साथ हाथ लगे अहम सबूत

सीबीआई ने आनंद गिरि के लैपटॉप और आईफोन को अपने कब्जे में लिया है। वहीं, महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के बचे दो आरोपित आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी से प्रयागराज के पुलिस लाइन में अभी भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद गिरफ्तार किए गए उनके शिष्य आनंद गिरि के आश्रम से 7 घंटे की छापेमारी करने के बाद सीबीआई की एक टीम उन्हें वापस प्रयागराज ले गई। दोपहर में फ्लाइट से उन्हें वापस ले जाया गया। जबकि एक टीम हरिद्वार में रहकर खुफिया तरीके से जाँच करेगी। सीबीआई की टीम लैपटॉप, मोबाइल, आईडी और पासवर्ड लेकर वापस लौट गई है।

सीबीआई ने आनंद गिरि के लैपटॉप और आईफोन को अपने कब्जे में लिया है। वहीं, महंत नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के बचे दो आरोपित आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी से प्रयागराज के पुलिस लाइन में अभी भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।

बुधवार (सितंबर 29, 2021) की शाम को श्यामपुर गाजीवाला स्थित आश्रम पहुँची सीबीआई की टीम ने देर रात 3 बजे तक आश्रम में छापेमारी की और केस से जुड़े सबूत जुटाए। टीम ने एक एक कर रात तक 6 लोगों से पूछताछ की। इनमें दो संतों के अलावा, दो सेवादार, मोबाइल कारोबारी और एक बिल्डर शामिल थे। 

एक टीम को हरिद्वार में ही रोका गया। जो स्थानीय पहलुओं पर जाँच करेगी। इसमें सीबीआई के एक दरोगा और सिपाही हरिद्वार में रहकर ही पूरे मामले में निगाह रखेंगे। गुरुवार को करीब 11 बजे टीम रानीपुर स्थित एक गेस्ट हाउस से निकली। टीम को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन टीम सीधा जौलीग्रांट पहुँची। जहाँ दोपहर 1:45 बजे सीबीआई टीम की प्रयागराज की फ्लाइट बुक थी। 

बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में उनके शिष्य संत आनंद गिरि भी आरोपित हैं। मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई जाँच कर रही है। कथित सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि ने संत आनंद गिरि का उल्लेख करते हुए कहा कि वह हरिद्वार से उनकी किसी महिला या लड़की के साथ फोटो और वीडियो वायरल कर सकता है। इसके बाद हरिद्वार पुलिस ने आनंद गिरि को श्यामपुर कांगड़ी स्थित उसके आश्रम से गिरफ्तार करके प्रयागराज पुलिस को सौंप दिया था। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों बाघमबरी मठ में सीबीआई की टीम ने सीन को रीक्रिएट किया था। इस दौरान महंत के वजन के बराबर एक बोरे को पंखे से लटकाया गया। इसके बाद सीबीआई ने सबसे पहले दरवाजा खोलने और शव को फाँसी के फंदे से नीचे उतारने के सीन को दोहराया। इस दौरान जाँच एजेंसी ने सर्वेश, सुमित औऱ धनंजय से सीन को रीक्रिएट करवाया, जैसे दरवाजा खोलने, सबसे पहले क्या देखने और कैंची के संबंध में पूछताछ की। हालाँकि, पंखा चलने को लेकर कोई भी जवाब नहीं दे सका। मठ के पूर्व महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी बलबीर गिरि समेत कई संतों से भी पूछताछ की गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिखने लगा जनसांख्यिकी बदलाव और बांग्लादेशी घुसपैठ का असर… झारखंड में AIMIM लड़ेगी 35 सीटों पर विधानसभा चुनाव, समझें क्या होंगे इसके परिणाम

झारखंड में मुस्लिम बहुल बूथों की संख्या में 100 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है, जिससे राजनीतिक ध्रुवीकरण और बढ़ने की संभावना है।

जब माँ दुर्गा ने किया चंड-मुंड का संहार, जब भगवान राम ने की रावण वध के लिए आराधना… जानें क्यों होती है नवरात्रि में...

नवरात्रि में संधि काल में माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों में से एक माता चामुण्डा की विशेष पूजा एवं अनुष्ठान किया जाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -