Wednesday, November 6, 2024
Homeदेश-समाज'अगली बार रोका तो छुरा घोंप दूँगा': संभल के रहीश अहमद ने ड्यूटी कर...

‘अगली बार रोका तो छुरा घोंप दूँगा’: संभल के रहीश अहमद ने ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल को दी धमकी, Video हुआ वायरल तो UP पुलिस ने दबोचा

यह घटना संभल के थानाक्षेत्र चंदौसी की है। इसको लेकर कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने कहा कि दोपहर लगभग 12:30 बजे एक पेट्रोल पम्प के पास उनकी ड्यूटी लगी थी। वहाँ उन्होंने देखा कि बाइक पर सवार 2 लोग बिना हेलमेट के आ रहे थे। देवेंद्र ने बाइक को रोक कर चेकिंग की तो रहीश के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला। इसके बाद देवेंद्र ने चालान काट दिया।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक पुलिसकर्मी को चाकू घोंपकर मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी रहीश अहमद नाम के एक बुजुर्ग ने दी है। अहमद को पुलिसकर्मी ने चेकिंग के दौरान रोका था। इससे वह नाराज हो गया था। उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके रहीश को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार (8 अक्टूबर 2024) की है।

यह घटना संभल के थानाक्षेत्र चंदौसी की है। इसको लेकर कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने कहा कि दोपहर लगभग 12:30 बजे एक पेट्रोल पम्प के पास उनकी ड्यूटी लगी थी। वहाँ उन्होंने देखा कि बाइक पर सवार 2 लोग बिना हेलमेट के आ रहे थे। देवेंद्र ने बाइक को रोक कर चेकिंग की तो रहीश के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला। इसके बाद देवेंद्र ने चालान काट दिया।

चालान करने से रईस अहमद भड़क गया। उसने पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी दी। उस दौरान कुणाल नाम के एक अन्य सिपाही बीच-बचाव करता रहा। इसके बावजूद रहीश धमकियाँ देता रहा। उसने पेट की ओर इशारा करते हुए कहा, “अगली बार रोका तो छुरा घोंप दूँगा।” रईस की इस हरकत का जब पुलिसकर्मी वीडियो बनाने लगे तो वो रिश्वत के झूठे आरोप लगाने लगा।

कुछ ही समय में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के साथ नेटीजेंस रहीश अहमद पर कार्रवाई की माँग करने लगे। कार्रवाई की माँग करने वालों में भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी भी शामिल हैं। इधर पुलिस ने की तहरीर पर रहीश अहमद को नामजद करते हुए उसके साथ बाइक पर बैठे एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 121 (1), 132 और 351 (2) के तहत दर्ज हुआ है। ऑपइंडिया के पास इसकी कॉपी मौजूद है। वहीं, शुक्रवार (11 अक्टूबर 2024) को संभल पुलिस ने बताया किआरोपित रहीश अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। रहीश के साथ बाइक पर मौजूद उसके दूसरे साथी की पहचान व तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माता सीता, द्रौपदी, राजा प्रियवद… छठी मैया की उपासना की पौराणिक कथाओं के बारे में जानिए: जीवन में संयम, शुद्धता और आत्म-नियंत्रण की भावना...

छठ पूजा एक ऐसा पर्व है जो जीवन में संयम, शुद्धता, और आत्म-नियंत्रण की भावना को जागृत करता है। यह हमें प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का संदेश देता है।

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -