Friday, October 4, 2024
Homeदेश-समाजगोवा के होटल में शूट किया नहाने का वीडियो, मंगेतर को भेज दिया... शादी...

गोवा के होटल में शूट किया नहाने का वीडियो, मंगेतर को भेज दिया… शादी टूटने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त ने की थी आत्महत्या, एक्स बॉयफ्रेंड की बीवी भी आरोपित

राहुल ने वैशाली से शादी नहीं की और जब वह वर्ष 2022 में किसी दूसरे लड़के से शादी करने की तैयारी करने लगी तो राहुल उसे परेशान करने लगा।

टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) की आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। मामले में पहले से ही आरोपित राहुल नवलानी की वजह से ही वैशाली यह कदम उठाने को मजबूर हुई थी। पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, राहुल ने गोवा में छुट्टियों के दौरान वैशाली की आपत्तिजनक वीडियो शूट कर ली थी और इस वीडियो को उसने वैशाली के मंगेतर को भेज दिया था। इस वजह से उसकी शादी टूट गई थी। शादी टूटने की वजह से वैशाली काफी डिप्रेशन में थी और उसने आत्महत्या कर ली।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बताया कि वैशाली अपने दोस्त राहुल के साथ अगस्त 2021 में गोवा में छुट्टियाँ मनाने गई थीं। दोनों 23 अगस्त से 25 अगस्त, 2023 तक गोवा के कासा बुटीक होटल के रूम नंबर 9 में रुके थे। दोनों इस दौरान काफी नजदीक आ गए और एक-दूसरे से शादी के वादे भी किए। चार्जशीट के मुताबिक, इस बीच राहुल ने चुपके से वैशाली का नहाने का वीडियो शूट कर लिया और आपत्तिजनक फोटो खींच लिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल ने वैशाली से शादी नहीं की और जब वह वर्ष 2022 में किसी दूसरे लड़के से शादी करने की तैयारी करने लगी तो राहुल उसे परेशान करने लगा। इतना ही नहीं, राहुल पर आरोप है कि उसने वैशाली के अमेरिका में रहने वाले मंगेतर मितेश को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से उसकी आपत्तिजनक वीडियो भेज दी। इसके बाद मितेश ने कथित तौर पर यह शादी तोड़ दी ।

वहीं पुलिस ने इस बाबत कैलिफोर्निया में रहने वाले मितेश से संपर्क किया। मितेश ने पुलिस को इंस्टाग्राम से भेजे गए वीडियो, बातचीत के स्क्रीनशॉट और तस्वीर को भेज दिया। आरोपित राहुल को जमानत मिल चुकी है और राहुल की पत्नी और मामले में सह-आरोपित दिशा पहले से ही जमानत पर है। वहीं राहुल के वकील का कहना है कि पुलिस बस काल्पनिक कहानी बना रही है। उनका कहना है कि 90 दिन बीत गए और अब तक फॉरेंसिक लैब से जब्त किए गए मोबाइल, लैपटॉप का डाटा भी रिकवर नहीं हुआ है। 

उल्लेखनीय है कि टीवी सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने रविवार (16 अक्टूबर, 2022) को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को वैशाली की डायरी में सुसाइड नोट भी मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैशाली ने सुसाइड नोट में राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। 

आपको बता दें कि वैशाली ठक्कर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अच्छी दोस्त थीं। जब सुशांत सिंह के आत्महत्या की बात सामने आई थी, तब वैशाली ने आवाज उठाई थी और इसे मर्डर बताया था। वैशाली ने कहा था कि सुशांत के असली हत्यारे रिया चक्रवर्ती के पीछे छुपे हुए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गिर सोमनाथ में बुलडोजर कार्रवाई रोकने से हाई कोर्ट का इनकार, प्रशासन ने अवैध मस्जिदों, दरगाह और कब्रों को कर दिया था समतल: औलिया-ए-दीन...

गुजरात हाई कोर्ट ने 3 अक्टूबर को मुस्लिमों की मस्जिद, दरगाह और कब्रों को तोड़ने पर यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश देने से इनकार कर दिया।

इतना तो गिरगिट भी नहीं बदलता रंग, जितने विनेश फोगाट ने बदल लिए

विनेश फोगाट का बयान सुनने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि राजनीति में आने के बाद विनेश कितनी सच्ची और कितनी झूठी हो गई हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -