Tuesday, April 1, 2025
Homeदेश-समाजराजस्थान में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने ज़हर खा कर की आत्महत्या, वायरल हो गए...

राजस्थान में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने ज़हर खा कर की आत्महत्या, वायरल हो गए थे अश्लील वीडियो: हाफिज व एक अन्य पर आरोप

गैंगरेप और सोशल मीडिया में उसके फोटो तथा वीडियो वायरल होने से पीड़िता डिप्रेशन में आ गई और उसने सोमवार (10 जनवरी, 2022) को दोपहर में घर पर जहर खा लिया।

राजस्थान के भरतपुर जिले के कैथवाड़ा थाना इलाके में दिल का दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ लंबे समय से गैंगरेप (Gangrape) की शिकार हो रही एक नाबालिग बच्ची ने समाज में बदनामी के डर से जहर खाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। मृतका के परिजनों ने इस संबंध में दो आरोपितों के खिलाफ कैथवाड़ा थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। कैथवाड़ा थाना पुलिस पीड़िता के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर करवा रही है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

कैथवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता के साथ लंबे समय से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। कैथवाड़ा थाना इलाके में करीब 10 दिन पहले नाबालिग खेत में काम कर रही थी। इस दौरान खोरा गाँव के 2 युवक हाफिज और मनीष आए और उसके साथ गैंगरेप किया। युवकों ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो भी बना लिए थे। इसके अलावा उसके साथ कुछ सामान्य फोटो भी लिए और फरार हो गए। बाद में आरोपितों ने उनको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

बदनामी के डर से डिप्रेशन में आ गई थी पीड़िता

गैंगरेप और सोशल मीडिया में उसके फोटो तथा वीडियो वायरल होने से पीड़िता डिप्रेशन में आ गई और उसने सोमवार (10 जनवरी, 2022) को दोपहर में घर पर जहर खा लिया। इसका पता चलने पर पीड़िता के परिजन उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल लेकर आए। वहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर शाम को कैथवाड़ा थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

आज सुबह करवाया गया पोस्टमार्टम

इसकी सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुँची पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर शाम को ही मामला दर्ज कर लिया। लेकिन रात हो जाने के चलते पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका था। मंगलवार (11 जनवरी 2022) को सुबह शव का पोस्टमार्टम करने के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया। बोर्ड पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटा रहा।

अभी तक नहीं हो पाई है आरोपितों की गिरफ्तारी

पुलिस का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जाँच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना के बाद पीड़िता के गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘आंबेडकर की सारी मूर्तियाँ तोड़ेंगे’: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने वीडियो में दी धमकी, पंजाब में बाबासाहब की प्रतिमा पर लिखा – ‘SFJ ज़िंदाबाद’

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर आंबेडकर की सारी मूर्तियाँ तोड़ने का ऐलान किया। आंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़। लिखा - 'SFJ ज़िंदाबाद'।

आग वाली रात मेरे घर में किसी ने नहीं देखा नोटों का बंडल, मुझे जले हुए नोटों की बोरियाँ भी नहीं दिखाई: रिपोर्ट में...

घर पर आग लगने के बाद कैश मिलने के मामले CJI संजीव खन्ना ने जस्टिस यशवंत वर्मा से तीन प्रश्न पूछे थे। इसमें इन पैसों का स्रोत भी पूछा गया था।
- विज्ञापन -