Wednesday, December 25, 2024
Homeदेश-समाजसँभल में कुएँ की खुदाई कर रही नगरपालिका की टीम को धमकाने लगा मस्जिद...

सँभल में कुएँ की खुदाई कर रही नगरपालिका की टीम को धमकाने लगा मस्जिद का मुतवल्ली आमिर, पुलिस ने भेजा जेल: फरार 7 दंगाई भी पकड़ाए

इस बीच 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान की गई हिंसा के फरार आरोपितों की धरपकड़ में जुटी संभल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फरार चल रहे 7 अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम शोएब, सुजाउद्दीन, आजम, जावेद अख्तर, शाहद, मुस्तफा हसन और अजहरूद्दीन हैं। ये सभी संभल के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। इनकी पहचान हिंसा के दौरान मिली वीडियो फुटेज के आधार पर हुई है।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अवैध कब्जेदारी के खिलाफ और प्राचीन धरोहरों की तलाश में चल रही खुदाई के काम में अड़ंगा डालने का प्रयास किया गया है। मंगलवार (24 दिसंबर 2024) को यह बाधा शहर की एक मस्जिद के मुतवल्ली ने डाली है। आमिर नाम के मुतवल्ली ने कुओं की खुदाई का विरोध किया। उसकी इस करतूत पर नाराज हिन्दू समुदाय के लोगों ने गुस्सा जताया। पुलिस ने आमिर का चालान कर दिया। वहीं, 24 नवंबर की हिंसा से जुड़े 7 अन्य दंगाइयों को भी पुलिस ने पकड़ा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। संभल नगरपालिका शहर के तमाम कुओं का जीर्णोद्धार करवा रही है। इसी कड़ी में नगरपालिका के कर्मचारी मंगलवार लाडम सराय मोहल्ले में पहुँचे। इस मोहल्ले में एक मस्जिद है। मस्जिद के बगल एक खाली जमीन है। इस जमीन पर एक कुआँ है, जिसे मिट्टी में दबा दिया गया था। कर्मचारी कुछ मजदूरों के साथ मिलकर इसकी खुदाई में जुट गए।

कुछ ही देर में पास की मस्जिद का मुतवल्ली आमिर वहाँ आ धमका। वह नगरपालिका के स्टाफ सहित खुदाई कर रहे मजदूरों क हड़काने लगा। वहाँ आसपास के मुस्लिम तबके के लोग भी जमा होने लगे। इसी दौरान हिन्दुओं को भी मुतवल्ली के करतूत की जानकारी मिली। वो आमिर की हरकत के विरोध में मौके पर पहुँच गए। दोनों पक्षों के आमने-सामने होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई।

पुलिस बल ने हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के लोगों को समझा-बुझा कर घर वापस लौटाया। हालाँकि मुतवल्ली आमिर पर प्रशासन के समझाने का कोई असर नहीं पड़ा। वह घटनास्थल पर हंगामा करता रहा। आखिरकार पुलिस ने आमिर को गिरफ्तार कर लिया। उसका शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है। मुतवल्ली की गिरफ्तारी के बाद कुएँ की खुदाई का काम फिर से शुरू कर दिया गया।

अब तक 47 दंगाई गिरफ्तार

इस बीच 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान की गई हिंसा के फरार आरोपितों की धरपकड़ में जुटी संभल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फरार चल रहे 7 अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम शोएब, सुजाउद्दीन, आजम, जावेद अख्तर, शाहद, मुस्तफा हसन और अजहरूद्दीन हैं। ये सभी संभल के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। इनकी पहचान हिंसा के दौरान मिली वीडियो फुटेज के आधार पर हुई है।

पुलिस को इन सभी की लोकेशन शहर की बुलबुली मस्जिद के पास मिली थी। इन 7 नई गिरफ्तारियों के बाद अब संभल हिंसा के 1 माह बाद गिरफ्तार हुए कुल उपद्रवियों की तादाद 47 पहुँच गई है। अन्य 91 हमलावर चिन्हित किए जा चुके हैं। इनको भी पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। फ़िलहाल पुलिस अभी तमाम नामजदों सहित अन्य अज्ञात हमलावरों की पहचान और लोकेशन ट्रेस कर के दबिश दे रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

न संजीवनी, न महिला सम्मान… अपने दस्तावेज न दें, हो सकता है फ्रॉड: केजरीवाल की स्कीम को दिल्ली सरकार के ही विभागों ने बताया...

AAP द्वारा प्रचारित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को दिल्ली सरकार के दोनों विभागों ने फर्जी बताया है और सावधान रहने के लिए कहा है।

महाकुंभ में लेंगे पीलीभीत एनकाउंटर का बदला: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर दी धमकी, PM मोदी-CM योगी को कहे अपशब्द

पन्नू ने कहा है कि 14 जनवरी, 29 जनवरी और 3 फरवरी, 2025 को प्रयागराज महाकुंभ में हमला किया जाएगा। उसने हिंदुत्व को आतंकवाद करार दिया है।
- विज्ञापन -