Wednesday, November 6, 2024
Homeदेश-समाजनाबालिग लड़की का अब्बास, आफताब, शाहरुख ने रेप किया, पुलिस ने 14 दिन की...

नाबालिग लड़की का अब्बास, आफताब, शाहरुख ने रेप किया, पुलिस ने 14 दिन की रिमांड माँगी… जज MM सैयद ने दी सिर्फ 2 दिन की रिमांड

पांचों आरोपितों में मुन्ना अब्बास बंजारा, मुमताज उर्फ ​​आफताब बंजारा, शाहरुख बंजारा मुख्य आरोपी हैं, जिन्होंने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया था। इनके अन्य दो साथी भी घटना से पहले साथ थे, यह बाद में भाग गए थे।

वडोदरा गैंगरेप मामले में पांचों आरोपितों की रिमांड गुरुवार (10 अक्टूबर, 2024) को पूरी हो गई है। इसके बाद उन्हें फिर से पेश किया जाएगा। इन पाँचों आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद वडोदरा पुलिस ने मंगलवार (8 अक्टूबर, 2024) को सभी को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की रिमांड माँगी थी।

इस मामले की सुनवाई करने वाले जज एम. एम. सैयद ने पुलिस को मात्र 2 दिन की रिमांड दी। पांचों आरोपितों में मुन्ना अब्बास बंजारा, मुमताज उर्फ ​​आफताब बंजारा, शाहरुख बंजारा मुख्य आरोपी हैं, जिन्होंने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया था।

इनके अन्य दो साथी भी घटना से पहले साथ थे, यह बाद में भाग गए थे। इनकी पहचान अजमल सत्तार और सैफ अली मेहंदी हसन के रूप में हुई है। इन सभी आरोपितों को जज के सामने पेश किए जाने पर जब जज ने पूछा कि क्या उन्हें पुलिस से कोई शिकायत है, जिसका सभी ने खंडन किया।

लेकिन फिर जब बहस चल रही थी, तो मुन्ना ने जज के सामने कहा, ‘जज साहब… मुझे जेल जाना है। मुझे मार देंगे साहब…’ चिल्लाया। इसके बाद कोर्ट रूम वकीलों की तालियों से गूँज उठा और ‘गुजरात पुलिस जिंदाबाद’ के नारे भी लगे।

इन पाँचों को कोई वकील भी नहीं मिला। चूंकि आरोपितों की तरफ से कोई वकील कोर्ट में पेश नहीं हुआ, इसलिए जिला विधिक सहायता समिति ने उन्हें एक वकील मुहैया कराया। जिसने रिमांड का विरोध किया और पुलिस के खिलाफ तर्क दिया कि वे जिस गाड़ी को जब्त करने के लिए कह रहे हैं वह पहले ही जब्त किया जा चुका है।

पुलिस ने कोर्ट में आरोपितों की 14 दिन की रिमांड माँगी थी, क्योंकि मामला गंभीर और संवेदनशील है और इसमें पर्याप्त जाँच की जरूरत है। पुलिस ने कहा कि अपराध के समय आरोपितों द्वारा पहने गए कपड़ों को जब्त किया जाना है और पीड़ित का मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त किया जाना है।

पुलिस ने कह कि आरोपितों का मेडिकल परीक्षण लंबित है और अपराध के बाद उन्होंने कहाँ शरण ली, उनका यूपी में कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं या अपराध के समय वे नशे में थे या नहीं, इसकी भी जाँच की जानी है। हालाँकि, इन दलीलों के बावजूद जज MM सैयद ने आरोपितों की सिर्फ 2 दिन की रिमांड मंजूर की।

इस मामले में माँग की जा रही है कि यह मुकदमा एक महिला अदालत के कोर्ट में चलाया जाए। वडोदरा के एडवोकेट विराज ठक्कर ने लिखित माँग में कहा कि पाँचों आरोपितों की 14 दिन की रिमांड माँगी गई थी, लेकिन कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड मंजूर की है। वकीलों के एक संगठन ने कहा कि पीड़िता नाबालिग है और वह महिला जज के समक्ष अपनी पीड़ा बता सकेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माता सीता, द्रौपदी, राजा प्रियवद… छठी मैया की उपासना की पौराणिक कथाओं के बारे में जानिए: जीवन में संयम, शुद्धता और आत्म-नियंत्रण की भावना...

छठ पूजा एक ऐसा पर्व है जो जीवन में संयम, शुद्धता, और आत्म-नियंत्रण की भावना को जागृत करता है। यह हमें प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का संदेश देता है।

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -