Saturday, September 21, 2024
Homeदेश-समाज15 साल का नितिन जो चाउमिन लाने गया था... न खा सका, न खिला...

15 साल का नितिन जो चाउमिन लाने गया था… न खा सका, न खिला सका: दिल्ली हिंदू विरोधी दंगे की क्रूरता

"घर से मुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर उस दिन नितिन चाऊमिन लेने गया था। तब तक वहाँ हिंसा नहीं थी। जैसे ही नितिन ने घर से बाहर कदम रखा, पता नहीं अचानक क्या हुआ... पत्थरबाजी, गोलीबारी, आँसूगैस के गोले छोड़े जाने लगे।"

दिल्ली में हुए दंगों में उपद्रवियों ने किसी को नहीं बख्शा। बड़े बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक को इस हिंसा में निशाना बनाया गया। 8वीं कक्षा में पढ़ने वाला नितिन भी इसी दरिंदगी का शिकार हुआ और अपनी जान से हाथ धो बैठा।

नितिन की गलती सिर्फ़ इतनी थी कि अपने घर के आसपास के माहौल को शांत देख उसने घर से बाहर पैर तो रखा, लेकिन दंगाइयों से अपनी जान बचा पाने में असफल रहा। उसे गोली लगी या पत्थर… किसी को कुछ नहीं पता। लेकिन जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब वो जिंदा था, मगर सिर में चोट इतनी गहरी थी कि वो 3-4 घंटे में ही जिंदगी की जंग हार गया।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना गोकुलपुरी इलाके की है। यहाँ नितिन के पिता राम सुगारक बताते हैं कि 26 फरवरी को उनका बेटा घर से चाऊमिन लेने निकला था। उस समय दोपहर के करीब 2:30 बजे थे।

उनके अनुसार, “घर से मुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर उस दिन नितिन चाऊमिन लेने गया था। तब तक वहाँ हिंसा नहीं थी। मगर पड़ोसियों ने हमें बताया कि जैसे ही नितिन ने घर से बाहर कदम रखा, पता नहीं अचानक क्या हुआ… पत्थरबाजी, गोलीबारी, आँसूगैस के गोले छोड़े जाने लगे।”

नितिन के पिता बताते हैं कि करीब आधे घंटे बाद उन्हें कॉल आया कि नितिन मिल नहीं रहा है। वो घर आए, उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिला। फिर मालूम हुआ कि पुलिस नितिन को जीटीबी अस्पताल ले गई है।

इसके बाद नितिन के पिता अस्पताल पहुँचे। उन्होंने देखा कि नितिन के सिर पर चोट आई थी। लेकिन तब तक वो जिंदा था। डॉक्टरों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की। मगर करीब 3-4 घंटे तक जिंदगी से लड़ने के बाद 15 साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शनिवार को उसका शव परिवार को सौंपा गया।

गौरतलब है कि 24-25 फरवरी को हुई हिंसा के कारण अब तक 45 लोगों की जानें जा चुकी हैं। स्थिति को सामान्य करने की पूरी कोशिश की जा रही है। लेकिन कुछ अराजक तत्व अभी भी अफवाह फैलाने की कोशिशें कर रहे हैं। इसलिए दिल्ली के लगभग हर इलाके में एहतियातन पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है और अफवाहों का खंडन कर शांति बहाली की अपील की जा रही है।

हाथ काटा, पैर काटा, माँस के टुकड़े की तरह आग में फेंक दिया: मृतक दिलबर नेगी का विडियो वायरल

‘गंगाजल’ लिखा हुआ तेजाब, मुस्लिम इलाके में सप्लाई: दिल्ली हिंदू विरोधी दंगों में फिरोज की फैक्ट्री बेनकाब

मेरे भाई को जिहाद ने मारा है, एक-एक मस्जिदों व मदरसों की तलाशी ली जाए: दलित दिनेश के भाई

‘हमारी बेटियों को नंगा करके भेजा दंगाइयों ने, कपड़े उतारकर अश्लील हरकतें की’ – करावल नगर ग्राउंड रिपोर्ट

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsदिल्ली हिंदू विरोधी दंगा, नालों से मिले शव, दिल्ली नाला शव, दिल्ली मदरसा गुलेल, मदरसा गुलेल विडियो, शिव विहार, मुस्तफाबाद, अमर विहार, दिल्ली दंगे चश्मदीद, दिल्ली हिंसा चश्मदीद, दिल्ली हिंसा महिला, दिल्ली दंगों में कितने मरे, दिल्ली में कितने हिंदू मरे, मोहम्मद शाहरुख, जाफराबाद शाहरुख, शाहरुख फरार, ताहिर हुसैन आप, ताहिर हुसैन एफआईआर, ताहिर हुसैन अमानतुल्लाह, चांदबाग शिव मंदिर पर हमला, दिल्ली दंगा मंदिरों पर हमला, दिल्ली मंदिरों पर हमले, मंदिरों पर हमले, चांदबाग पुलिया, अरोड़ा फर्नीचर, ताहिर हुसैन के घर का तहखाना, अंकित शर्मा केजरीवाल, अंकित शर्मा ताहिर हुसैन, अंकित शर्मा का परिवार, दिल्ली शाहदरा, शाहदरा दिलबर सिंह, उत्तराखंड दिलवर सिंह, दिल्ली हिंसा में दिलवर सिंह की हत्या, रवीश कुमार मोहम्मद शाहरुख, रवीश कुमार अनुराग मिश्रा, रतनलाल, साइलेंट मार्च, यूथ अगेंस्ट जिहादी हिंसा, दिल्ली हिंसा एनडीटीवी, एनडीटीवी श्रीनिवासन जैन, एनडीटीवी रवीश कुमार, रवीश कुमार दिल्ली हिंसा, दिल्ली हिंसा में कितने मरे, दिल्ली दंगों में मरे, दिल्ली कितने हिंदू मरे, दिल्ली दंगों में आप की भूमिका, आप पार्षद ताहिर हुसैन, आप नेता ताहिर हुसैन, ताहिर हुसैन वीडियो, कपिल मिश्रा ताहिर हुसैन, आईबी कॉन्स्टेबल की हत्या, अंकित शर्मा की हत्या, चांदबाग अंकित शर्मा की हत्या, दिल्ली हिंसा विवेक, विवेक ड्रिल मशीन से छेद, विवेक जीटीबी अस्पताल, विवेक एक्सरे, दिल्ली हिंदू युवक की हत्या, दिल्ली विनोद की हत्या, दिल्ली ब्रहम्पुरी विनोद की हत्या, दिल्ली हिंसा अमित शाह, दिल्ली हिंसा केजरीवाल, दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस रतनलाल, हेड कांस्टेबल रतनलाल, रतनलाल का परिवार, छत्तीसिंह पुरा नरसंहार, दिल्ली हिंसा, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा, करावल नगर, जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी, शाहरुख, कांस्टेबल रतनलाल की मौत, दिल्ली में पथराव, दिल्ली में आगजनी, दिल्ली में फायरिंग, भजनपुरा, दिल्ली सीएए हिंसा
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब फैक्टचेक नहीं कर सकती केंद्र सरकार: जानिए क्या है IT संशोधन नियम 2023 जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया ‘असंवैधानिक’, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता...

सोशल मीडिया और ऑनलाइन तथ्यों की जाँच के लिए केंद्र द्वारा फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाने को बॉम्बे हाई कोर्ट ने संविधान का उल्लंघन बताया।

बेटे की सरकार में तिरुपति की रसोई में ‘बीफ की घुसपैठ’, कॉन्ग्रेस पिता के शासन में इसी मंदिर में क्रॉस वाले स्तंभ पर हुआ...

तिरुपति लड्डू से पहले 2007 में आरोप लगाया गया था कि TTD ने मंदिर के एक उत्सव के लिए जिन स्तम्भ का ऑर्डर दिया है, वह क्रॉस जैसे दिखते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -