Wednesday, May 1, 2024
Homeराजनीतिअसम और पुडुचेरी में BJP सरकार, बंगाल में भगवा लहर: कॉन्ग्रेस तमिलनाडु में बस...

असम और पुडुचेरी में BJP सरकार, बंगाल में भगवा लहर: कॉन्ग्रेस तमिलनाडु में बस ‘सहायक’, वामपंथ केरल में सिमटा

बंगाल में 5 एग्जिट पोल में से 3 भाजपा की जीत बता रहे हैं। 2 ममता पर दाँव खेल रहे। 2 मई को सब स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन वामपंथी और कॉन्ग्रेसियों का लगभग-लगभग 'सफाया' हो गया है।

2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान आज (अप्रैल 29, 2021) मतदान समाप्त हुआ। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोट पड़े। अब सिर्फ 2 मई को नतीजों का इंतजार है। बंगाल से पहले असम में तीन चरणों में मतदान पूरे हुए थे। वहीं केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 1 चरण में ही चुनाव संपन्न कराए गए थे।

असम, पुडुच्चेरी, तमिलनाडु और केरल में क्रमशः 83.81%, 81.70%, 72.79% और 74.05% मतदान हुआ। अब चूँकि मतदान पूरी तरह समाप्त हो चुके हैं ऐसे में अलग-अलग न्यूज एजेंसियाँ अपने एग्जिट पोल जारी कर रही हैं। आइए जानें 5 राज्यों को लेकर अलग अलग एग्जिट पोल क्या कहते हैं:

पश्चिम बंगाल की 294 सीट पर एग्जिट पोल:

  • बंगाल की 294 विधानसभा सीट पर प्रदीप भंडारी के जन की बात ने अनुमान लगाया है कि भाजपा को इस बार राज्य 162-185 सीटें मिलेंगी। तृणमूल के हाथ 121-104 आएँगी जबकि संजुक्त मोर्चा 9-3 पर सिमटेगा।
  • रिपब्लिक टीवी- CNX के मुताबिक TMC को 128 से 138 सीटें मिलने की संभावना है जबकि बीजेपी बीजेपी+ को 138 से 148 सीटें मिल रही हैं। कॉन्ग्रेस का गठबंधन 11 से 21 सीटें हासिल कर सकता है।
  • टाइम्स नाउ-सीवी ओटर एग्जिट पोल के अनुसार टीएमसी को 158 सीटें, बीजेपी को 115 सीटें, कॉन्ग्रेस, लेफ्ट, आईएसएफ गठबंधन को 19 सीटें मिलने का अनुमान है
  • इंडिया टीवी- Peoples Pulse के मुताबिक, भाजपा के पास 173-192 सीट, टीएमसी को 64-88 सीट मिलने की उम्मीद है।
  • एबीपी एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में TMC को 152-164 सीटें, बीजेपी को 109-121 सीटें, कॉन्ग्रेस को 14- 25 सीटें मिल सकती हैं।

असम की 126 सीट पर एग्जिट पोल

एबीपी और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 58-71 सीटें मिल सकती हैं जबकि कॉन्ग्रेस को 53-66 सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा अन्य के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं।

आज तक के एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी+ को 75 से 85 और कॉन्ग्रेस को 40-50 सीटें मिलेंगी। अन्य के खाते में 1-4 सीटें जा सकती हैं।

पोलस्ट्रेट एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 59 से 69 सीटें, कॉन्ग्रेस गठबंधन को 55 से 65 सीटें, अन्य को 0 से 5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

न्यूज 24 के टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा गठबंधन काफी आगे आते हुए 61 से 79 सीटों के साथ करीब 43 फीसदी वोट प्रतिशत हासिल करेगा। कॉन्ग्रेस गठबंधन- 47 से 65 पाएगा। अन्य को 3 सीट मिलेगी।

रिपब्लिक-सीएनएक्स एग्जिट पोल कहता है कि भाजपा के मुकाबले कॉन्ग्रेस सत्ता से बहुत दूर है। उनके अनुसार भाजपा गठबंधन 74 से 84 सीटें पाएगा। कॉन्ग्रेस गठबंधन- 40 से 50 सीटें अन्य को 1 से 3 सीटें मिलेंगी।

तमिलनाडु की 234 सीट पर क्या कहते हैं एग्जिट पोल

रिपब्लिक-सीएनएक्स के अनुमान कहते हैं कि तमिलनाडु में डीएमके-कॉन्ग्रेस की सरकार आएगी। गठबंधन को 150-170 सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं, AIADMK-BJP गठबंधन को को 58-68 सीटें मिलेंगी। AIMMK को भी 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है।

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के अनुसार DMK-कॉन्ग्रेस के पास 175 से ज्यादा सीटें AIADMK-BJP को 57 सीटें और अन्य को केवल 2 सीट मिलेगी।

एबीपी-सी वोटर कहता है, राज्य में डीएमके गठबंधन को 160-172 सीटें आएँगी जबकि AIADMK+ को 58-70 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के पास 0-7 सीटें जा सकती हैं।

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में DMK+ को 175-195 सीटें, बीजेपी+एआईएडीएमके को 38-54 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 1-2 सीटें आ सकती हैं।

पुडुचेरी के लिए एग्जिट पोल

सी-वोटर के मुताबिक बीजेपी को 16 -20 सीटें मिलने का अनुमान है। कॉन्ग्रेस को 11-13 सीटें और अन्य के खाते में 1 से 2 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं।

रिपब्लिक सीएनएक्स एक्जिट पोल ने भाजपा को 19-23 सीटें, कॉन्ग्रेस को 6-10 सीटें और अन्य को शून्य मिलने का अनुमान लगाया है।

इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के अनुसार NDA के खाते में 20 -36 सीटें, कॉन्ग्रेस+ के खाते में 6-10 सीटों और अन्य को शून्य मिल सकती हैं। 

TV9 भारतवर्ष पोलस्ट्रेट के अनुसार बीजेपी गठबंधन को 17 से 19 सीट, कॉन्ग्रेस गठबंधन को 11, एएमएमके गठबंधन-00 मिलेगा।

केरल एग्जिट पोल

इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के अनुसार केरल में एक बार फिर लेफ्ट की सरकार बनेगी। पोल में एलडीएफ गठबंधन को 104-120 सीट, यूडीएफ गठबंधन को 20-36 सीट, मिल रही है।

एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल में एलडीएफ को 71 से 77 सीटें,  यूडीएफ को 62 से 68 सीटें, एनडीए को 0 से 2 सीटें मिलती दिखाई गई हैं।

रिपब्लिक-एसीएनएक्स एग्जिट पोल कहता है कि केरल में एलडीएफ- 72 से 80 सीटें, यूडीएफ- 58 से 64 सीटें, एनडीए- 1 से 5 सीटें हासिल करेगा।

टीवी 9 भारतवर्ष का पोलस्ट्रे एग्जिट पोल कहता है- एलडीएफ- 72 से 80 सीटें, यूडीएफ- 59 से 69 सीटें, एनडीए-0 से 2 सीटें, अन्य- 0 से 6 सीटें मिलेंगी।

न्यूज 24 का टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक एलडीएफ- 93 से 111 सीटें, यूडीएफ- 26 से 44 सीटें, एनडीए- 0 से 6 सीटें, अन्य- 0 से 3 सीटें मिलेंगी।

क्या होता है एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल मतदान केंद्रों से बाहर निकलने के तुरंत बाद मतदाताओं के सर्वेक्षण पर आधारित होता है। आमतौर पर, समाचार पत्रों और TV चैनलों के लिए काम करने वाली निजी सर्वेक्षण फर्म या संस्थाएँ मतदाताओं से पूछती हैं कि उन्होंने वास्तव में किसे वोट दिया और यह मानते हुए कि उन्हें सही उत्तर मिले हैं, वे परिणाम के रुझान की भविष्यवाणी करते हैं।

एग्जिट पोल पर आधारित चुनावी भविष्यवाणियों ने पिछले एक दशक में टेलीविजन की पहुँच को भारत में डिजिटल समाचार पोर्टलों के बढ़ने के साथ काफी बढ़ा दिया है। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ऐसे एग्जिट पोल अक्सर फेल होते हैं, जिसकी बड़ी वजह है सैंपल साइज का छोटा होना और दूसरा जिनसे पूछा गया – उन्होंने कितना सही जवाब दिया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मनोज तिवारी-रवि किशन के गाने शेयर करने वाले राज बब्बर के बलात्कार वाले दृश्यों पर चुप: कॉन्ग्रेस ने गुरुग्राम से बनाया है उम्मीदवार, PM...

एक तो ऐसा दृश्य है जिसमें राज बब्बर सूट-बूट में कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक लड़की को एक-एक कर अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर कर रहे हैं। मनोज तिवारी और रवि किशन के गानों से नेहा सिंह राठौड़ को आपत्ति है, लेकिन राज बब्बर के दृश्यों को लेकर उन्होंने चूँ तक नहीं किया।

जिंदा होते चंदा बाबू तो तेजाब से भी तेज उन्हें गलाता ज्ञानेश्वर की थेथरई, आतंकी की बेवा के लिए बिछने वाले को पत्रकार क्यों...

अपने आपको पत्रकार कहने वाले ज्ञानेश्वर ने शहाबुद्दीन का जिस तरह से महिमामंडन किया है उसे अगर चंदाबाबू देखते तो शायद उनके दुख की सीमा नहीं होती।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -